लॉन्च हुई Vivo V40 Series, 50MP के कैमेरा के साथ, 5500mAh की दमदार बैटरी, जानें अन्य फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vivo V40 Series: आज ही Vivo ने अपने Vivo V40 सीरीज के तहत अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। Vivo V40 और Vivo V40 Pro लॉन्च हो चुके हैं। स्मार्टफोन में 5500mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं। इसी के साथ अन्य फीचर्स भी शानदार हैं‌।

अब हम Vivo V40 सीरीज के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे।

Vivo V40 Series स्पेसिफिकेशन

Vivo V40Vivo V40 Pro
Display6.78 inch, FHD+ AMOLED6.78 inch, FHD+ AMOLED
ProcessorQualcomm
Snapdragon
7 Gen 3
MediaTek
Dimensity
9200+
Processor
Rear Camera50MP+ 50MP50MP +50MP+ 50MP
Front Camera50MP50MP
Battery &
Charging
5500mAh
80W
Charging
5500mAh
80W
Charging
PriceRs. 34999, Rs. 36999
Rs. 41999
Rs. 49999 & Rs. 55999
RAM8GB & 12GB8GB & 12GB
Storage256GB & 512GB128GB, 256GB & 512GB
Color Blue, Purple, Grey ShedBlue Grey Shed

डिस्प्ले

Vivo V40 Series के दोनों ही स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। इसकी पिक ब्राइटनेस 4500 nits हैं। जो धूप में मोबाइल की स्क्रीन आसानी से देखने में मदद करती हैं।

प्रोसेसर

Vivo V40 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया हैं।

Vivo V40 Pro में Mediatek Dimensity 9200+ का प्रोसेसर दिया गया हैं।

कैमरा

V40 Pro ओरा लाइट फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लेस हैं। 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस दिया गया हैं। किसी के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं।

V40 ड्यूअल कैमरा सेटअप से लेस हैं। इसमें 50MP के मुख्य कैमरा के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं‌।

बैटरी और चार्जिंग

दोनों ही स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई हैं। जो लंबे समय तक चलने में सक्षम हैं। इसी के साथ स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं। इस चार्जिंग सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन कुछ मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

रैम और स्टोरेज

Vivo V40 में 8GB और 12 रैम दिया गया हैं। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 128 और 256 स्टोरेज दिया गया हैं।

Vivo V40 Pro में 8GB और 12GB रैम दिया गया हैं। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में 256GB और 512GB स्टोरेज दिया गया हैं।

कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो V40 की कीमत 8GB+ 128GB वेरिएंट के साथ 34999 रुपये हैं। 12GB+ 256GB वेरिएंट के साथ 36999 रूपये और 12GB+ 512GB वेरिएंट के साथ 41999 रुपये हैं।

V40 Pro की कीमत 8GB+ 256GB वेरिएंट की कीमत 49999 रुपये हैं। 12GB+ 512GB वेरिएंट की कीमत 55999 रुपये हैं।

Vivo V40 Pro की सेल 13 अगस्त और Vivo V40 की सेल 19 अगस्त से शुरू होगी।

इसे भी पढ़े:

Infinix का यह दमदार स्मार्टफोन जल्द ही हो सकता है लॉन्च, जानें इसके संभावित फीचर्स

Leave a Comment