किसी भी Vivo के मोबाइल का लॉक कैसे तोडे, जानें आसान तरीकें | Vivo mobile ka lock kaise tode

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vivo mobile ka lock kaise tode: आजकल बहुतांश लोग Vivo का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। बजट फ्रेंडली और बढ़िया फीचर्स के कारण Vivo ब्रांड भारत में काफी पसंद किया जाता हैं। कई बार मोबाइल का पासवर्ड हमें याद नहीं रहता। ऐसे में हमें काफी परेशानी होती हैं। इस लेख में हम इसी परेशानी का हल लेकर आए हैं। इस लेख में हम Vivo मोबाइल का लॉक तोड़ने के अनेक आसान तरीके लेकर आए हैं।

इंटरनेट पर कई ऐसे तरीके उपलब्ध है जो Vivo मोबाइल का लॉक तोड़ने के बारे में जानकारी देते हैं। लेकिन वह सभी तरीके काम नहीं करते। काफी रिसर्च करने के बाद हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से Vivo मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हों। तो आईए जानते हैं इन तरीकों के बारे में

Vivo mobile ka lock kaise tode

ADB से Vivo mobile ka lock kaise tode

ADB (Android Debug Bridge) यह मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका हैं। इस प्रक्रिया से मोबाइल का से लॉक तोड़ने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना आवश्यक हैं। लेकिन ADB से मोबाइल का लॉक तोड़ने के बाद आपके मोबाइल का सारा डाटा मिट जाएगा इसलिए ADB का इस्तेमाल करना है या नहीं यह आपका निजी फैसला हैं।

ADB से Vivo मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: अपने कंप्यूटर में ADB (Android Debug Bridge) इंस्टॉल करें।
  • स्टेप 2: अपने मोबाइल को USB केवल के द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
  • स्टेप 3: अब सेटिंग में जाए और Build Number पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: सेटिंग में USB Debugging का ऑप्शन इनेबल करें।
  • स्टेप 5: अब Command Prompt विंडो खोलें।
  • स्टेप 6: आगे दी गई कमान को टाइप करें – adb shell rm/ data/ system/ gesture/ key
  • स्टेप 7: अब Enter पर प्रेस करें।

अपने फोन को रीस्टार्ट करें। अब आपके मोबाइल का लॉक टूट चुका हैं।

इसे भी पढ़ें:

किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ? जाने ये तरीके

Factory Reset करके Vivo mobile ka lock kaise tode

Factory Reset मोबाइल का लॉक तोड़ने का सबसे आसान तरीका हैं। इस बात का ध्यान रखें की फैक्ट्री रिसेट के दौरान आपके मोबाइल का पूरा डाटा मिट जाएगा इसीलिए फैक्ट्री रिसेट करके अपने मोबाइल का लॉक तोड़ना है या नहीं यह आपका निजी फैसला हैं।

फैक्ट्री रिसेट करके Vivo मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
  • स्टेप 2: अब System पर क्लीक करें।
Vivo mobile ka lock kaise tode
  • स्टेप 3: अब Reset options पर क्लीक करें।
Vivo mobile ka lock kaise tode
  • स्टेप 4: अब Erase all data पर क्लीक करें।
  • स्टेप 5: अब और एक बार Erase all data पर क्लीक करें।
Vivo mobile ka lock kaise tode
  • स्टेप 6: अब कुछ ही देर बाद आपका मोबाइल अपने आप स्विच ऑन हो जाएगा।

Factory Reset करने के बाद मोबाइल पूरी सेटिंग, फोटोस, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, फाइल्स सब हट जाती है और मोबाइल नए जैसा काम करने लगता हैं।

रिकवरी मोड ऑन करके Vivo mobile ka lock kaise tode

मोबाइल में रिकवरी मोड ऑन करके भी मोबाइल का लॉक खोला जा सकता हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: सबसे पहले अपना मोबाइल स्विच ऑफ करें।
  • स्टेप 2: अब आपको Volume Up+ Power+ Volume Down बटन एक साथ दबाने हैं।अब आपका मोबाइल रिकवरी मोड में ओपन हो जाएगा।
  • स्टेप 3: स्मार्टफोन रिकवरी मोड में होने से उस पर टच वर्क नहीं करता इसीलिए Volume Up और Volume Down बटन से ऑप्शन सेलेक्ट कर पाओगे।
  • स्टेप 4: अब Wipe Data/ Factory Reset पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: अब Yes Delete All Data पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: अब Reboot System Now पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7: अब कुछ ही देर में आपके मोबाइल का लॉक आसानी से टूट जाएगा।

मोबाइल को रिकवरी मोड में ले जाने के बाद ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Vivo मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें की इस प्रक्रिया को फॉलो करके मोबाइल का लॉक तोड़ने से आपके मोबाइल सारा डाटा मिट जाएगा।

Find my devise से Vivo mobile ka lock kaise tode

Find my devise मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक हैं। खासकर चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल का डाटा मिटाने के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं। मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए भी यह तरीका कारगर हैं। इस बात का ध्यान रखें की इस प्रक्रिया से मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए उस मोबाइल की लॉगिन की हुई ईमेल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता हैं।

Find my devise से मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर पर google.com/android/find इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: जिस मोबाइल का लॉक तोड़ना है उसमें लॉगिन की हुई ईमेल आईडी दूसरे मोबाइल में डालकर लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: अब फोन में उस फोन की लाइव लोकेशन पता चल जाएगी।
  • स्टेप 5: इसी के साथ नीचे आपका डिवाइस नेम दिखाई देगा‌ कंफर्म करें कि यही आपका डिवाइस हैं।
  • स्टेप 6: नीचे Factory Reset Devise का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Vivo mobile ka lock kaise tode
  • स्टेप 7: अब आपके मोबाइल का Factory Reset हो जाएगा।

अब आपके मोबाइल का लॉक टूट चुका हैं। Factory Reset होने के बाद मोबाइल अपने आप कुछ ही देर में स्विच ऑन हो जाएगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की Factory Reset से मोबाइल का लॉक तोड़ने के बाद आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।

Google Assistant से Vivo mobile ka lock kaise tode

गूगल असिस्टेंट से अपने मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए जिस मोबाइल का लॉक तोड़ना है उसमें पहले से ही गूगल असिस्टेंट सेट होना आवश्यक हैं। अगर आपके भी मोबाइल का गूगल असिस्टेंट पहले से ही सेट है और आप उसे मोबाइल का लॉक तोड़ना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए काम करेगा।

Google Assistant से vivo मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए गूगल असिस्टेंट सेट होने के साथ साथ Unlock with Voice का ऑप्शन भी ऑन होना आवश्यक हैं। अब आप OK Google गूगल कहकर अनलॉक करो बोलें। अब आपका मोबाइल अनलॉक हो जाएगा। अब अपना पासवर्ड चेंज करें और उसे याद रखें‌।

Vivo स्टोर जाकर Vivo mobile ka lock kaise tode

अगर आपके आस पास Vivo का सर्विस सेंटर हैं तो उनके पास अपना मोबाइल ले जाएं। वहा बिना डेटा गवाएं आपके मोबाइल का लॉक तोड़ दिया जाएगा। लॉक तोड़ते समय आपके मोबाइल का नुकसान ना हों यह सुनिश्चित किया जाता हैं। यह तरीका सबसे सेफ हैं। इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे।

इस लेख में हमने Vivo mobile ka lock kaise tode इसके बारें में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें।

Leave a Comment