अब कभी नही आएगा आपके मोबाइल में वायरस, डाउनलोड कीजिए 5 बेस्ट एंटीवायरस ऐप्स | Top 5 Antivirus Software for Mobile

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Top 5 Antivirus Software for Mobile: स्मार्टफोन्स हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। दिनभर में अधिकतर कम हम स्मार्टफोन के माध्यम से करते हैं। कॉलिंग से लेकर मनी ट्रांसफर तक ऐसे अनेक काम हैं जो स्मार्टफोन से आसानी से हो जाते हैं लेकिन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के साथ उसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी हैं। वर्तमान समय में स्मार्टफोन्स में काफी फ्रॉड्स हो रहे हैं और मोबाइल में वायरस घुसने का प्रमाण भी बढ़ रहा है इसीलिए इस लेख में हमने टॉप 5 एंटीवायरस सॉफ्टवेयर्स के बारे में जानकारी दी है जो आपके मोबाइल को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

Top 5 Antivirus Software for Mobile

Avast Antivirus & Security

Top 5 Antivirus Software for Mobile
Avast

Avast एक लोकप्रिय एंटीवायरस ऐप हैं। ये ऐप फ्री सर्विस प्रोवाइड करता हैं। मोबाइल में मौजूद वायरस और मेलवेयर को हटाना, वायरस को मोबाइल में घुसने ना देना ऐसे अनेक मोबाइल सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण काम यह ऐप करता हैं। ये सिर्फ आपके मोबाइल को स्कैन नहीं करता बल्कि आपके ऑनलाइन नेटवर्क को भी स्कैन करता है जिसमें कोई भी फ्रॉड हो तो उसे तुरंत रोक देता हैं।

Avast आपको सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए VPN सेवा भी देता है. मोबाइल में होने वाले अन्य खतरों से बचाने में भी यह आपकी मदद करता हैं। महत्वपूर्ण ऐप्स को Avast की मदद से पीन, पैटर्न या फिंगरप्रिंट लॉक से सुरक्षित रख सकते हों। फ्रॉड वेबसाइट पर जाने से भी यह ऐप रोकता हैं। इसमें रिमोट डाटा वाइप का ऑप्शन मौजूद हैं जिससे खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल का डाटा मिटा सकते हों। इसमें अनेक ऐसे फीचर्स है जिससे आपका मोबाइल पूरी तरह से सुरक्षित रहता हैं।

Download size25 MB
Downloads10Cr+
Download linkClick here
Free or paid version Both

Norton 360: Virus scanner & VPN

Top 5 Antivirus Software for Mobile
Norton

Norton भी एक लोकप्रिय एंटीवायरस ऐप हैं। स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों में यह ऐप सुरक्षा प्रदान करता हैं। इस ऐप के माध्यम से आपके मोबाइल को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाता हैं। Norton मोबाइल में मौजूद वायरस और मेलवेयर को हटा देता है और नए वायरस और मेल वेयर को मोबाइल में घुसने नहीं देता।

Norton किसी भी अन्य ऑनलाइन खतरे को मोबाइल में घुसने नहीं देता। मोबाइल में मौजूद फाइल्स, फोटोस, वीडियोस, डॉक्यूमेंट्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता हैं। इसमें कई ऐसे फीचर्स है जैसे- वेब सुरक्षा, फोन चोरी होने पर उसे ढूंढने में मदद करने वाले फीचर्स, VPN. जिससे आपको अनेक फायदे मिलते हैं। एंटीवायरस के साथ अनेक सुविधा प्रदान करने से इस ऐप को अनेक लोग पसंद करते हैंं। कुल मिलाकर यह एक सुरक्षित एंटीवायरस सॉफ्टवेयर हैं।

Download size44 MB
Downloads5Cr+
Download linkClick Here
Free or Paid versionBoth

इसे भी पढ़ें:

AVG Antivirus & Security

Top 5 Antivirus Software for Mobile
AVG

AVG शक्तिशाली एंटीवायरस हैं। जो आपके मोबाइल को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता हैं। यह काफी पॉपुलर एंटीवायरस हैं। AVG आपके फोन में मौजूद मेलवेयर और वायरस हटा देता है और वायरस को मोबाइल में घुसने से भी रोकता हैं। AVG मोबाइल में मौजूद सभी फाइल्स, ऐप्स, फोटोस, वीडियोस, डॉक्यूमेंट्स को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता हैं।

एंटीवायरस सिक्योरिटी के साथ इसमें अनेक फीचर्स मौजूद हैं। AVG आपके मोबाइल में रियल टाइम स्कैनिंग का ऑप्शन देता है जिससे आप रियल टाइम में वायरस और अन्य खतरों को स्कैन कर सकते हों। प्रीमियम वर्जन में खोए हुए मोबाइल को ढूंढने का फीचर इसमें मौजूद हैं। वेब सुरक्षा, ऐप लॉक फीचर्स इसमें मौजूद है जिसकी मदद से आप मोबाइल को पूरी तरह से सुरक्षित कर सकते हों।

Download size25 MB
Downloads10Cr+
Download linkClick here
Free or PaidBoth

McAfee Security: VPN Antivirus

Top 5 Antivirus Software for Mobile
McAfee

McAfee एक लोकप्रिय एंटीवायरस हैं। इसमें कई बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर्स उपलब्ध हैं जिसकी मदद से हम मोबाइल को अधिक सुरक्षित कर सकते हैं। ये आपके मोबाइल को वायरस और मैलवेयर से बचाता हैं। इसमें आपको प्रोटेक्शन स्कोर मिलता हैं। जिसकी मदद से आप मोबाइल कितना सुरक्षित है यह जान सकते हों। इसी के साथ मोबाइल का प्रोटेक्शन स्कोर बढ़ाने के लिए और किन स्टेप्स को फॉलो करना है यह भी जानकारी देता हैं।

McAfee आपको खतरनाक वेबसाइट पर जाने से रोकता हैं। जिससे मोबाइल सुरक्षित रहता हैं। इसमें मौजूद Guest Mode का उपयोग किसी दूसरे को मोबाइल देते वक्त कर सकते हों। जिसमें आप अलग-अलग अकाउंट बना सकते हों।जो प्राइवेट फाइल्स को सुरक्षित रखने में मदद करता हैं। McAfee में प्रीमियम वर्जन में मोबाइल में महत्वपूर्ण फाइल्स का बैकअप लेने के लिए 500 MB तक क्लाउड स्टोरेज मिल जाता हैं। कुल मिलाकर यह एक बहुत उपयोगी एंटीवायरस हैं।

Download size44 MB
Downloads5Cr+
Download linkClick here
Free or PaidBoth

Mobile Security by Kaspersky

Top 5 Antivirus Software for Mobile
Kaspersky

Kaspersky एक उपयोगी एंटीवायरस हैं। जो हमारे मोबाइल को सुरक्षित रखने में मदद करता हैं। वायरस, मेल वेयर, फिशिंग और अन्य खतरों से मोबाइल को सुरक्षित रखता हैं। मोबाइल में मौजूद सभी डेटा को सुरक्षित रखने में यह आपकी मदद करता हैं। कोई भी फ्रॉड ऐप्स डाउनलोड करने से या फ्रॉड वेबसाइट्स पर क्लिक करने से ये हमें रोकता हैं।

Kaspersky में रियल टाइम सुरक्षा का पिक्चर दिया गया है जिससे आपका मोबाइल हर समय सुरक्षित रहता हैं। मैलवेयर स्कैनिंग, वेब सुरक्षा जैसे अनेक फीचर्स इसमें मौजूद हैं‌। खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करके ढूंढने में भी Kaspersky बहुत उपयोगी है। ऐप लॉक के साथ-साथ कॉल ब्लॉकिंग की भी सेवा प्रदान करता हैं।

Download size71 MB
Downloads10Cr+
Download linkClick here
Free or PaidBoth

ऊपर दिए सभी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर्स मोबाइल की सुरक्षा के लिए उपयुक्त हैं। उपयुक्त है. मोबाइल में वायरस होना मोबाइल के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकता हैं इसलिए ऊपर गिये गए ऐप्स अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। अपनी पसंद के अनुसार कोई भी एक ऐप डाउनलोड करें और मोबाइल को सुरक्षित रखें।

इस लेख में हमने Top 5 Antivirus Software for Mobile के बारें में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment