Snapchat kaise use kare | स्नैपचैट क्या है, कैसे इस्तेमाल करें, क्या है इसके फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

snapchat kaise use kare: स्नेपचैट आज के समय का सबसे Popular messaging app में से एक माना जाना जाता हैं। इस ऐप में ऐसी कई फीचर्स है जो यूजर्स को अपनी और आकर्षित करते हैं। स्नैपचैट की खास बात यह है कि उसमें यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षितता प्रदान की जाती हैं। तो इसलिए हम जानेंगे कि स्नैपचैट क्या है, स्नैपचैट कैसे युज करें और इसमें क्या फीचर्स और क्या सेफ्टी हैं।

वैसे तो अनेक मेसेजिंग ऐप्स प्ले स्टोअर पर उपलब्ध है किंतु स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद स्नैपचैट हैं। हर किसी ऐप में सेफ्टी नहीं होती। स्नैपचैट में यूजर्स के लिए सुरक्षितता को प्राथमिकता दी जाती हैं।

स्नैपचैट में चैटिंग, वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल ऐसे ढेरों फीचर्स उपलब्ध हैं। तो इस लेख में हम स्नैपचैट में अकाउंट कैसे बनाएं, स्नैपचैट से वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, चैटिंग कैसे करें और स्नैपचैट के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Snapchat kaise use kare

स्नैपचैट क्या है

स्नैपचैट Social networking platform और messaging ऐप हैं। जिसमें आप एक दूसरे के साथ चैटिंग कर सकते हो, शॉर्ट वीडियो बनाकर दोस्तों को भेज सकते हो, स्नैपचैट में अनेक फिल्टर है जिससे आप अपनी फोटो और वीडियो एडिट कर सकते हों। स्नैपचैट में मैप का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे आप अपने दोस्तों के लाइव लोकेशन देख सकते हों।

स्नैपचैट में अकाउंट कैसे बनाएं

स्नैपचैट में अकाउंट बनाना आसान हैं। android और ios इन दोनों प्लेटफार्म यूजर्स के लिए यह ऐप उपलब्ध हैं। android फोन में play.google.com/snapchat इस लिंक पर क्लिक करके स्नैपचैट डाउनलोड करें। स्नैपचैट डाउनलोड कर सकते हो और iphone में apple app store से डाउनलोड कर सकते हों।

स्नैपचैट में अपने अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

स्टेप 1: सबसे पहले स्नैपचैट को ओपन कीजिए और साइन अप पर क्लिक करें।

Snapchat kaise use kare

स्टेप 2: कुछ permissions को Allow और continue करने के बाद आपके पास यह पेज दिखाई देगा।

Snapchat kaise use kare

स्टेप 3: अब अपना नाम डाले और Continue पर क्लिक करें।

Snapchat kaise use kare

स्टेप 4: अपनी जन्मस्थिति डालें। (तारीख, महिना, साल)

Snapchat kaise use kare

स्टेप 5: अपना user Name already आपको दिख जाएगा, इच्छानुसार आप उन्हें बदल सकते हैं।

स्टेप 6: अब पासवर्ड डाल। उसमे कम से कम 8 Digit होना जरुरी है, अपना नाम और उसके साथ कुछ अंक डालने के बाद आपका पासवर्ड तयार हो जाएगा। पासवर्ड का स्क्रीनशॉट लें या उसे ध्यान मे रखें।

स्टेप 7: अब अपना मोबाइल नंबर डालें।

Snapchat kaise use kare

अब आपका स्नेपचैट का अकाउंट बन चूका हैं।

स्नैपचैट का इस्तेमाल कैसे करें

आप जब भी स्नैपचैट में फोटो या वीडियो शूट करते हो स्नैपचैट में स्नैप कहते हैं।

हमने स्नैपचैट को डाउनलोड कर लिया, अकाउंट भी बना दिया अब हम जानेंगे कि स्नैपचैट का इस्तेमाल कैसे करते हैं। वैसे तो स्नैपचैट का इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं।

स्नैपचैट को ओपन करनेके बाद कैमरे का ऑप्शन दिखाई देगा। जिससे आप दोस्तों को फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हों। आप जैसे ही स्वाइप करोगे इसमें अनेक फ़िल्टर दिखाई देंगे और कुछ फिल्टर में समय टाइम और लोकेशन भी दिखाई देगा।

स्नैप निकालने के बाद ऊपर अनेक ऑप्शन दिखाई देते हैं जिससे फोटो एडिट, क्रॉप, कट कर सकते हों। ऊपर अनेक ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल करके आप स्नैप को और आकर्षित बना सकते हों।

निकाले गए स्नैप को Send to पर क्लिक करके दोस्तों को शेयर कर सकते हों। गैलरी में सेव कर सकते हो और स्टोरी पर भी लगा सकते हों हो।

स्नैपचैट से वीडियो कैसे बनाएं

स्नैपचैट से वीडियो बनाना आसान हैं। ये ऐप ओपन करते ही आपको कैमरा दिखाई देगा। उसमें इस ऑप्शन पर क्लिक करके रखें जब तक आपको वीडियो निकालना हैं। वीडियो पूरी होने के बाद हाथ हटा दें।

Snapchat kaise use kare

आपका वीडियो बनके तैयार है। स्वीप करके वीडियो में फिल्टर, डेटा, टाइम, लोकेशन लगा सकते हैं। ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके स्नैप को और आकर्षित बना सकते हैं।

Snapchat kaise use kare

स्नैपचैट पर चैटिंग कैसे करें

स्नैपचैट ओपन करते ही कैमरा के आइकॉन के साइड में चैट का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Snapchat kaise use kare

उसमें स्नैपचैट की फ्रेंड लिस्ट दिखाई देगी जिसमें अपने recently जिसे भी स्नैप भेजा है उसका नाम ऊपर दिखाई देगा।

फ्रेंड लिस्ट में अनेक ऑप्शन है जैसे group, best friends। जिसके साथ आपको चैट करनी है उसे ओपन कीजिए। अब आप आसानी से सामने वाले यूजर से चैट कर सकते हैं। ऊपर वीडियो और ऑडियो कॉल के भी ऑप्शन दिखाई देंगे।

इसमें आप कैमरा आईकॉन पर क्लिक करके फ्रेंड को स्नैप भेज सकते हैं।

स्नैपचैट पर स्टोरी कैसे लगाये

स्नैपचैट पर स्टोरी लगाने के लिए कैमरा पर क्लिक करके एक अच्छा सा स्नैप निकाले और स्टोरी पर क्लिक करें। अब आपकी स्टोरी Add हो जाएगी।

अपने दोस्तों की स्टोरी देखने के लिए कैमरा के साइड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। ऊपर आपके दोस्तों की स्टोरी देखने को मिल जाएगी।

स्नैपचैट में फ्रेंडस ऐड कैसे करें

स्नैपचैट में अपने दोस्तों को जोड़ने के लिए उन्हें Add friends करना पड़ता है। इसके लिए स्नैपचैट को ओपन करके Add friends आइकॉन पर क्लिक करें। नीचे फ्रेंड्स की लिस्ट दिखाई देगी। जिसे फ्रेंड लिस्ट में ऐड करना है उसे ऐड करें।

स्नैपचैट में क्या फीचर्स है

Filters: स्नैपचैट में ढेरों फिल्टर्स है जिससे आप अपनी फोटो या वीडियो को एडिट कर सकते हैं। फिल्टर की मदद से आप निकाले हुए स्नैप का कलर, बैकग्राउंड चेंज कर सकते हों। निकाले हुए स्नैप को फिल्टर कर सकते हों।

Snapchat kaise use kare

Snap Map: स्नैप मैप का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों की लाइव लोकेशन देख सकते हों। आपके फ्रेंड लिस्ट में जो लोग हैं उन सभी की लोकेशन आप देख सकते हों। इसमें Ghost mode को ऑन करने के बाद आपकी लोकेशन किसी और को नहीं दिखेगी।

Snapchat kaise use kare

Safety features: स्नैपचैट चैटिंग करने के लिए सबसे सुरक्षित ऐप हैं। किसी के साथ चैटिंग करके आप जैसे ही बैक स्वीप करते हो आपकी सारी चैटिंग ऑटो डिलीट हो जाएगी। किसी को स्नैप भेजने के बाद सामने वाली यूज़र ने स्नैप देखने के स्नैप ओपन करके बैक लेने के बाद दोबारा उसे स्नैप नहीं दिखेगा।

High-quality photos or videos: बढ़िया क्वालिटी की फोटोस और वीडियोस शूट करने के लिए स्नैपचैट एक बढ़िया प्लेटफार्म हैं। इसमें अनेक फिल्टर और लेंस पाए जाते हैं जिससे आप फोटोस को बढ़िया क्वालिटी में एडिट कर सकते हैं। इसमें आप तस्वीर के साथ मजेदार स्टीकर, इमोजी और अन्य चीजे भी ऐड कर सकते हैं‌।

Spotlight: शॉर्ट वीडिओस को यूट्यूब में शॉर्ट्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक में रिल्स कहा जाता हैं। वैसे ही स्नैपचैट में शॉर्ट वीडियोस को स्पॉटलाइट करते हैं। आप अपनी शॉर्ट वीडियो बनाकर आवाज या म्यूजिक के साथ स्नैपचैट में सेंड कर सकते हैं। स्पॉटलाइट में आप दूसरों के स्नैप को लाइक, शेयर और डाउनलोड कर सकते हैं।

Snapchat kaise use kare

Story: स्नैपचैट में स्टोरीज के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने दोस्तों की स्टोरीज देख सकते हैं और जिन्होंने अपनी स्टोरी पब्लिकली ली शेअर की है उनकी भी स्टोरी आप देख सकते हैं। आप अपनी भी स्टोरी स्नैपचैट में लगा सकते हैं।

स्नैपचैट यूजर की सुरक्षा के लिए खास ऐप हैं। इसीलिए स्नैपचैट को दुनिया भर में पसंद किया जाता हैं। इसमें एक दूसरे के साथ चैटिंग करना बहुत आसान हैं। एक तरह से यह एक ऑलराउंडर ऐप हैं।

इस लेख में Snapchat kaise use kare यह आसानी से बताया गया हैं। हमारे लेख के माध्यम से आप आसानी से स्नैपचैट को डाउनलोड कर सकते हो और आसानी से इसका इस्तेमाल करना सीख सकते हैं। लेख मे स्नैपचैट के सारे फीचर्स की जानकारी दी है, इसकी आपको काफी मदद हो सकती हैं। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment