अब नेटवर्क की दिक्कत को करें दूर, जानें सिम पोर्ट करने की प्रक्रिया | Sim Port kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sim Port kaise kare: दोस्तों, क्या आपके सिम में भी नेटवर्क नही आ रहा? क्या आप भी अपने मोबाइल के मौजूदा नेटवर्क से परेशान हो गए हैं? तो आपके पास ऐक ही ऑप्शन हैं सिम पोर्ट करना। आप अपने सिम को दुसरे सिम में पोर्ट कर सकते हैं। आपके एरिया में जिस सिम में बढ़िया नेटवर्क आता हैं उस सिम में पोर्ट करना बेहतर ऑप्शन होता हैं।

Sim Port kaise kare

कभी कभी रिचार्ज महंगा होने पर भी हम सिम पोर्ट करते हैं। अगर आप अपना ऑपरेटर बदलकर स्विच करना चाहते हों तो आज हम इसका आसान तरीका आपको बताने वाले हैं।

मैसेज भेजकर Sim Port kaise kare

सिम पोर्ट करने का सबसे आसान तरीका हैं कंपनी को मैसेज भेजकर सिम पोर्ट करना।

  • स्टेप 1: आपको अपने फ़ोन का Message ऐप ओपन करना हैं।
  • स्टेप 2: अब मैसेज लिखने का ऑप्शन खोलें।
  • स्टेप 3: इसमें PORT लिखकर स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर इंटर करें जैसे- PORT: 7845####54
  • स्टेप 4: अब यह मैसेज 1900 पर भेज दें।
  • स्टेप 5: मेसेज सेंड होने के बाद आपके मोबाइल पर 1901 नंबर से एक कोड आएगा।
  • स्टेप 6: इस बात का ध्यान रखें की आपके नंबर पर अगर रिचार्ज या अन्य बिल पेंडिंग हैं तो यह मेसेज आपको नही आएगा।
  • स्टेप 7: इस कोड को उस कंपनी के स्टोर पर ले जाए जिस कंपनी में आपको यह सिम पोर्ट करना हैं।
  • स्टेप 8: स्टोर पर आपको सिम पोर्ट करके नया सिम दे दिया जाएगा।

नया सिम लेने बाद आपको कुछ प्रोसेस बताई जाएगी उसे फॉलो करने के बाद कुछ ही समय में सिम चालू हो जाएगा‌।

नोट: ऊपर दी गयी प्रोसेस सभी कंपनी के सिम के लिए सेम ही हैं।

इस बात का ध्यान रखें की सिम पोर्ट करने के लिए अप्लाई करने पर कुछ दिन आपका सिम बंद रहेगा‌।

इसे भी पढ़ें:

कोई भी सिम ब्लॉक कैसे करे | जाने ये आसान तरीके

कंपनी के स्टोर पर जाकर Sim Port kaise kare

सिम पोर्ट करने के लिए आपको कंपनी के स्टोर पर जाना हैं. वहां पर जाकर र्पोटींग फॉर्म भरना हैं और आवश्यक डाक्यूमेंट्स जमा करने के बाद कुछ दोनों बाद आपका सिम पोर्ट हो जाएगा।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें।

सिम पोर्ट करने में कितना समय लगता हैं

सिम पोर्ट करने के लिए अधिकांश 7 दिनों का समय लगता हैं

सिम पोर्ट करने के फायदे

आप जो सिम इस्तेमाल कर रहे हों उसमें नेटवर्क की समस्या आ रही हैं तो टेलीकॉम कंपनी बदलकर आप बेहतर नेटवर्क पा सकते हों

घरबैठे सिम पोर्ट कैसे करें

1900 नंबर पर PORT लिखकर आपका मोबाइल नंबर लिखे उसके बाद आपको 1901 नंबर से आपको ऐक कोड प्राप्त होगा

Leave a Comment