Samsung लेकर आया हैं फोल्डेबल स्मार्टफोन, AI फीचर्स के साथ देगा जबरदस्त लूक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung Galaxy Z Fold 6: Samsung ने अपने Galaxy सीरिज का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy Z Fold 6 को लॉन्च कर दिया हैं. अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन पसंद करते हो तो Samsung आपके लिए Galaxy Z Fold 6 लेकर आया हैं. 50MP दमदार कैमरा के साथ AI फीचर्स दिए गए हैं जो काफी शानदार हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेसिफिकेशन्स

Display 7.6-inch LTPO AMOLED 2X Foldable Display
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
CameraTriple Camera
50MP
12MP
10MP
Front Camera- under display
10MP+ 4MP
Battery & Charging4400mAh
25W Fast Charging
PriceRs.164999, Rs.176999, Rs.200999
RAM12GB
Storage256GB, 512GB,1TB
ColorsSilver Shadow, Pink & Navy

Samsung Galaxy Z Fold 6 डिस्प्ले

Samsung Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X दिया गया हैं. जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया हैं. इसी के साथ दूसरा डिस्प्ले 6.3 इंच का दिया गया हैं जो Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले हैं. जो 120Hz Adaptive रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 6 प्रोसेसर

Samsung के इस फोन में Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर दिया गया है. यह प्रोसेसर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 कैमरा

Fold 6 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इस फोन में 50MP का वाइड एंगल कैमरा, 10MP का टेलीफोटो कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड और फोल्डेबल डिस्प्ले पर 4MP का कैमरा दिया गया है. इसके साथ 10MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. जो फोटो शूट के लिए काफी अच्छा है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 बैटरी और चार्जिंग

इस स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी के साथ 25W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. जो फर्स्ट चार्जिंग करने में सक्षम है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 कीमत

Fold 6 की कीमत 12 GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 164990 रुपये हैं. इसी के साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 176999 रुपए कीमत दी गई है. 12GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ 200999 रुपए कीमत दी गई है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 6 AI फीचर्स से लेस हैं. Silver Shadow, Pink & Navy कलर्स के साथ इस फोन का लुक काफी शानदार है. कुल मिलाकर सभी फीचर्स शानदार है.

इसे भी पढ़ें:

सेल्फी लवर्स के लिए OPPO लेकर आया है 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 50MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन

Leave a Comment