Samsung ने लॉन्च किया मुड़ने वाला स्मार्टफोन, कैमरा से प्रोसेसर तक एकदम जबरदस्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung Galaxy Z Flip 6: Samsung मार्केट में हर बार कुछ नई पेशकश लाता रहता हैं। इस बार भी Samsung ने अपनी Z सीरीज की नई जनरेशन को मार्केट में उतारते हुए Galaxy Z Flip 6 लॉन्च कर दिया हैं। अनेक कलर्स के साथ और धांसू लूक के साथ यह फोन काफी स्टाइलिश लग रहा हैं। 50MP क्या मेरे के साथ कई शानदार फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 स्पेसिफिकेशन्स

Display6.7 inch, Dynamic AMOLED 2X
ProcessorSnapdragon 8 Gen
CameraDual Camera
Main Camera- 50MP
Second Camera- 12MP
Front Camera– 10MP
Battery & Charging4000mAh Battery
25W Charging Support
Price Rs.109999 & Rs.121999
RAM12GB
Storage 256GB, 512GB
ColourSilver Shadow, Yellow, Blue, Mint

Samsung Galaxy Z Flip 6 डिस्प्ले

Flip 6 में इस बार 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X का इस्तेमाल किया गया हैं। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। HD क्वालिटी वीडियोस देखने के लिए काफी जबरदस्त डिस्प्ले हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 प्रोसेसर

Samsung के इस फोन में Snapdragon 8 Gen का पावरफुल प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया हैं। गेमिंग के लिए प्रोसेसर काफी जबरदस्त हैं। इस प्रोसेसर के साथ मोबाइल काफी स्मूथ परफॉर्मेंस देगा।

Samsung Galaxy Z Flip 6 कैमरा

Galaxy Z Flip 6 ड्यूअल कैमरा सेटअप के साथ आता हैं। जिसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 12MP का दिया गया हैं। HD फोटोस खींचने के लिए यह काफी जबरदस्त है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का सेंसर दिया गया हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 बैटरी और चार्जिंग

Samsung Galaxy Z Flip 6 में 4000mAh पावरफुल बैटरी दी गई है और स्मार्टफोन चार्जिंग करने के लिए 25W का चार्ज दिया गया हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 कीमत

Samsung कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज के साथ 109999 रुपए हैं। इसी के साथ 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ 121999 रुपए हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 फीचर्स

Z Flip 6 AI फीचर से फीचर से लेस हैं. यह स्मार्टफोन अनेक कलर्स में उपलब्ध हैं। कंपनी की वेबसाइट से अगर आप यह स्मार्टफोन kharidte हैं तो Speacial Edition में Crafted Black, White & Peach यह कलर्स भी शामिल हैं। कुलमिलकर यह स्मार्टफोन काफी दमदार हैं।

इसे भी पढ़ें:

Samsung लेकर आया हैं फोल्डेबल स्माटफोन, AI फीचर्स के साथ देगा जबरदस्त लूक

Leave a Comment