Realme 13 Pro series: रियलमी अपनी Realme 13 Pro सीरीज का विस्तार करते हुए 13 Pro और 13 Pro Plus को लॉन्च करने जा रही हैं। 30 जुलाई को यह दोनों स्मार्टफोन की इंडिया में लांच होंगे। Realme 13 Pro सीरीज में 50MP कैमरा के साथ 5200 बैटरी दी गई हैं। आईए जानते हैं इन स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस।
Realme 13 Pro series स्पेसिफिकेशन
Processor | Snapdragon 7s Gen 2 |
Display | 6.7 inch, AMOLED |
Camera | 50MP+50MP |
Battery | 5200mAh Battery |
Realme 13 Pro series प्रोसेसर
Realme 13 Pro सीरीज में Snapdragon 7 Gen 2 का प्रोसेसर दिया जाएगा। प्राइस रेंज के हिसाब से स्मार्टफोन में यह बढ़िया प्रोसेसर माना जा रहा हैं।
Realme 13 Pro series डिस्प्ले
इस सीरीज में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा ऐसी उम्मीद हैं। जो पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देगा।
Realme 13 Pro series कैमरा
में कैमरा की बात कर तो इन स्मार्टफोन्स में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया गया हैं। जिसमें 50MP में कैमरा के साथ सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का होगा। जिसमें 3X झूम सपोर्ट दिया गया है. ऐसा पहली बार होगा कि रियलमी के किसी स्मार्टफोन में दोनों कैमरा सेम MP के हैं। फ्रंट कैमरा कौन सा होगा इसका अभी खुलासा नहीं हुआ हैं।
Realme 13 Pro series बैटरी और चार्जिंग
रियलमी के इस सीरीज में 5200 की दमदार बैटरी होने की संभावना हैं। किसी के साथ स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए बड़ा चार्ज दिया जाएगा जिससे मोबाइल फास्ट चार्जिंग होगा और बैटरी लंबे समय तक चलेगी।
Realme 13 Pro series कीमत
इन फोन्स की कीमत की बात करें तो उनकी शुरुआती कीमत 20000 से 25000 रुपये होगी।
Realme 13 Pro series फीचर्स
रियलली के यह स्मार्टफोन्स AI फीचर्स से लेस होंगे। रियलमी के फोन TUV हाई रेजोल्यूशन कैमरा सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च होंगे।
Realme 13 Pro series लॉन्च डेट
Realme 13 Pro series के लॉन्चिंग डेट की बात करें तो 30 जुलाई को यह स्मार्टफोन्स इंडिया में लॉन्च होंगे। इस दिन 12 बजे बड़े इवेंट के साथ इन फोन्स को इंडिया में लॉन्च किया जाएगी।
इसे भी पढ़ें:
भारत आ रहा हैं Xiaomi का 5G टैबलेट, 10000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स