पावर बैंक क्या होती हैं, इसे इस्तेमाल करना सही या गलत, जानें इस लेख में | Power bank kya hai

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Power bank kya hai

Power bank kya hai: आजकल मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ने के कारण बार-बार मोबाइल को चार्ज करना पड़ता हैं। कई फोंन्स में 5 से 6 हजार तक बैटरी बैकअप होने के बावजूद दिनभर चार्जिंग नहीं चलती पाती क्योंकि मोबाइल का इस्तेमाल काफी बढ़ चूका हैं। हर बार मोबाइल बिजली से चार्जिंग करना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में पावर बैंक का उपयोग काफी बढ़ जाता हैं। कई लोगों को पावर बैंक के बारे में पता नहीं है इसीलिए इस लेख में हम पावर बैंक के बारे में पूरी डिटेल्स लेकर आए हैं।

किसी यात्रा के दौरान मोबाइल डिस्चार्ज होने पर मोबाइल चार्जिंग में काफी दिक्कत आती हैं। ऐसे में पावर बैंक आपकी बहुत काम आ सकती हैं। मोबाइल चार्जिंग के लिए सबसे बेस्ट अल्टरनेटिव पावर बैंक मानी जाती हैं। मोबाइल के साथ लैपटॉप और टेबलेट भी पॉवर बैंक से चार्ज किया जा सकता हैं। पावर बैंक क्या है, कैसे काम करती है और इसके फायदे और नुकसान इसके बारे में हम इस लेख में चर्चा करेंगे।

पावर बैंक क्या है

पावर बैंक मोबाइल जैसी ही होती है बस उसका साइज बड़ा होता हैं। उसमें एक बैटरी होती हैं। उसे चार्जिंग करना पड़ता हैं।उसके बाद हम उससे मोबाइल चार्जिंग कर सकते हैं। दरअसल हम मोबाइल जैसे चार्ज करते हैं उसी तरह पावर बैंक भी चार्जिंग करनी पड़ती हैं। इसमें पावर स्टोर की जाती हैं। जिससे हम बाद में मोबाइल चार्जिंग लगा सकते हैं।

पावर बैंक लगभग 3000mAh से लेकर 30000mAh तक होती हैं। लेकिन मोबाइल के लिए 20000mAh तक अच्छा विकल्प हो सकता हैं‌। मोबाइल की बैटरी कितने mAh हैं और पावर बैंक कितने mAh हैं इसके आधार पर एक बार पावर बैंक चार्ज करने से मोबाइल कितनी बार चार्ज होगा यह डिपेंड करता हैं।

पावर बैंक कैसे काम करता हैं

पावर बैंक में रिचार्जेबल बैटरी होती हैं। पावर बैंक पावर को स्टोर करके रखता हैं। मोबाइल चार्जर को वॉल चार्जर कहते हैं। वॉल चार्जर से हम पॉवर बैंक चार्जिंग कर सकते हैं। पॉवर बैंक को पहले चार्ज करना पड़ता हैं। बाद में हम उससे चार्जिंग केबल के जरिये मोबाइल, लैपटॉप और टेबलेट चार्ज कर सकते हैं।

पावर बैंक चार्जिंग कैसे करें

पावर बैंक मोबाइल चार्जर से चार्ज करना पड़ता हैं। फिर हम चार्जिंग केबल के जरिए मोबाइल, टेबलेट और लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं। फ़ास्ट चार्जिंग के लिए ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करना हमेशा फायदेमंद हैं। पावर बैंक की कैपेसिटी और मोबाइल चार्जर की गुणवत्ता इसके हिसाब से पावर बैंक चार्जिंग होती हैं। पावर बैंक फुल चार्ज होने में लगभग 3 से 8 घंटे लगते हैं।

इसे भी पढ़ें:

पावर बैंक की कीमत कितनी होती हैं

ब्रांड और बैटरी कैपेसिटी के हिसाब से कीमतें तय होती हैं। मार्केट में अनेक पावर बैंक्स उपलब्ध हैं। आप अपने पसंद, बजट और जरूरत के अनुसार खरीद सकते हों। पावर बैंक की कीमत लगभग 500 से लेकर 5 हजार तक होती हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी अच्छा ब्रांड चुनकर खरीद सकते हैं।

पावर बैंक कहां से खरीदें

पावर बैंक आपको मार्केट में मोबाइल स्टोर पर मिल जाएगी। अगर आपको ऑनलाइन खरीदनी है तो flipkart या Amazon से खरीद सकते हों‌। ऑनलाइन मार्केट में हमेशा ज्यादा विकल्प मौजूद होते हैं। अगर आपको ऑनलाइन पावर बैंक खरीदनी हैं तो नीचे दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करके पावर बैंक का चुनाव करके खरीद सकते हों।

पावर बैंक खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखें

सबसे पहले अपनी जरूर देखें। अगर आपको मोबाइल के लिए पावर बैंक खरीदना है तो 10000 से 20000mAh वाली पावर बैंक आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। लैपटॉप या टेबलेट के लिए पावर बैंक खरीदनी है तो 30000mAh वाली पावर बैंक लेना फायदेमंद हैं। पावर बैंक खरीदते समय हमेशा अच्छा ब्रांड चुनें। ऑनलाइन खरीदना चाहते हो तो सभी ब्रांड की तुलना करके पावर बैंक खरीदें।

पावर बैंक के फायदे

  • सफर करते समय पावर बैंक मोबाइल चार्जिंग के लिए काफी फायदेमंद होती हैं।
  • बिजली ना होने पर पॉवर बैंक मददगार साबित होती हैं।
  • एक साथ कई मोबाइल चार्ज कर सकते हों।
  • कुछ पावर बैंक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है जिससे आपका मोबाइल फास्ट चार्जिंग होता हैं।
  • ज्यादा क्षमता होने के कारण एक बार पावर बैंक चार्जिंग करने से तीन चार बार मोबाइल आसानी से चार्ज हो सकता हैं।
  • कार चार्जर से भी पावर बैंक चार्ज कर सकते हों।
  • मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप और टैबलेट भी पावर बैंक से चार्ज कर सकते हों।
  • पॉवर बैंक के कारण मोबाइल के द्वारा होने वाले महत्वपूर्ण कामों में बाधा नहीं पड़ती।

पावर बैंक के नुकसान

  • पावर बैंक लगातार इस्तेमाल करने से मोबाइल की बैटरी खराब हो सकती हैं।
  • कई पावर बैंक्स मोटे होते हैं जिनकी वजन से उन्हें साथ ले जाना में तकलीफ हो सकती हैंं।
  • पावर बैंक से मोबाइल चार्जर से धीरे चार्जिंग होती हैं।
  • खराब क्वालिटी की पावर बैंक होने पर मोबाइल फटने का डर रहता हैं।
  • खराब क्वालिटी की पावर बैंक होने से मोबाइल ज्यादा और जल्दी गर्म हो जाता हैं।

हमेशा पावर बैंक खरीदते समय अच्छी क्वालिटी की खरीदेंं। खराब क्वालिटी की पावर बैंक खरीदने से आपके मोबाइल को काफी नुकसान हो सकता हैं।

कुल मिलाकर पावर बैंक के कुछ फायदे भी है और कुछ नुकसान भी। पावर बैंक का इस्तेमाल करना है या नहीं यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं।

इस लेख में हमने Power bank kya hai इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment