जल्द ही लॉन्च होगा OPPO का यह दमदार स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5500mAh की दमदार बैटरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OPPO K12x 5G: OPPO एक के बाद एक लगातार स्मार्टफोन लॉन्च करता जा रहा हैं। चीन के बाद अब भारत में भी OPPO K12x 5G लांच होने जा रहा हैं। इस फोन में 50MP कैमरे के साथ कई धांसू फीचर्स मिल रहे हैं। यह स्मार्टफोन 360 डिग्री डैमेज रेजिस्टेंस आर्मर से लेस हैं। जिससे मोबाइल गिरने पर भी नुकसान बहुत कम होता है. फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में हम बात करेंगे।

OPPO K12x 5G संभावित स्पेसिफिकेशन

Display6.67-inch, HD+
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Rear CameraDual Camera
50MP+ 2MP
Front Camera16MP
Battery & Charging5500mAh Battery
45W Fast Charging Support
RAM8GB & 12GB
Storage128 & 256
Color Breeze Blue, Midnight Violet

OPPO K12x 5G प्रोसेसर

K12x में Snapdragon 695 Octacore प्रोसेसर दिया गया हैं‌। जो गेमिंग, स्क्रोलिंग और मल्टीमीडिया के लिए काफी बेहतर हैं।

OPPO K12x 5G डिस्प्ले

OPPO के इस फोन में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई हैं। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 nits हैं। रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए यह फोन काफी अच्छी चॉइस हो सकता हैं।

OPPO K12x 5G कैमरा

OPPO K12x 5G में 50MP में कैमरे के साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया हैं। इसी के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं। इस कमरे के साथ दिन के साथ रात में भी अच्छी फोटोस ले सकते हों।

OPPO K12x 5G बैटरी और चार्जिंग

बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई हैं। 45W का Super VOOC चार्जर दिया गया हैं। बड़ा बैटरी बैकअप होने के कारण किस फोन की चार्जिंग ज्यादा देर तक टिकेगी।

OPPO K12x 5G कीमत

OPPO K12x 5G की कीमत अभी तक कंपनी ने जाहिर नही की हैं। 20 हजार के आसपास इस फोन की कीमत हो सकती हैं।

OPPO K12x 5G लॉन्च डेट

OPPO इस फोन को शायद 29 जुलाई को भारत में लॉन्च करने की संभावना हैं।

इसे भी पढ़ें:

200MP कैमरा के साथ आएगा Vivo X200 Pro, लॉन्च होने से पहले डीटेल्स आई सामने

Leave a Comment