मोबाइल और कंप्यूटर में सीवी कैसे बनायें | Online CV kaise banaye

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Online CV kaise banaye

Online CV Kaise banaye: किसी भी सेक्टर में नौकरी पाने के लिए CV की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अनेक लोगों को ऐसा लगता है कि Resume और CV दोनों एक ही है. दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन दोनों अलग-अलग है. CV हमें अनेक क्षेत्रों में नोकरी पाने के लिए बहुत उपयोगी है. इस लेख में हम ऑनलाइन CV कैसे बनायें इसके बारे में जानेंगे.

आजकल किसी भी क्षेत्र में नोकरी पाना काफी मुश्किल हो चूका हैं. CV के मदत से आपको नौकरी मिलने में कुछ आसानी हो सकती हैं. अच्छा और आकर्षक CV आपको नोकरी दिलाने में मदत करता हैं. इसलिए इस लेख में हमने Online CV kaise banaye, CV के फायदे और आवश्यकता इसके बारें में जानकारी दी हैं.

CV क्या होता हैं

CV का फुल फॉर्म Curriculum Vitae होता है. जिसमें आपके Education, Projects, Scolarship, Work experience, Expertise के बारे में लिखा जाता है. CV फ्रेशर्स के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. किसी भी क्षेत्र में जॉब के लिए आवेदन करने के लिए आपको CV की जरुरत होती हैं. जो आपके पूरे प्रोफेशनल करियर का ओवरव्यू देता है. CV जितना प्रभावित होगा उतनी ही आसानी से आपको नौकरी मिलने की संभावनाए होती है.

CV के लिए बेस्ट फॉर्मेट

Reverse chronological format

यह फॉर्मेट वर्तमान समय में CV बनाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. यह फॉर्मेट समझने के लिए काफी आसान माना जाता है. आपका वर्तमान कार्य, कौशल, नियुक्ताओं को देखना आसान हो जाता है. इसमें आपका Work experience, Carrier progression को हाइलाइट किया जाता है.

मोबाइल से Online CV kaise banaye

मोबाइल से CV बनाना काफी आसान है. मोबाइल से आप प्रोफेशनल और आकर्षक CV बना सकते हो. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए मोबाइल से Online CV kaise banaye.

इस लिंक पर क्लिक करके Canva ऐप डाउनलोड करें- Canva App download link

  • स्टेप 1: Canva ऐप ओपन करें.
  • स्टेप 2: Search पर क्लिक करके Professional CV सर्च करें.
  • स्टेप 3: किसी एक फॉरमेट पर क्लिक करें. लेकिन इस बात का ध्यान रहें की फॉरमेट को चुनते समय Pro ऑप्शन पर क्लिक ना करें. वह पैड वर्जन में उपलब्ध हैं.
Online CV kaise banaye
  • स्टेप 4: CV में डिटेल्स डालने के लिए दिए गए Text पर क्लिक करके आसानी से पूरी डिटेल्स बदल सकते हों.
  • स्टेप 5: अब आपकी इमेज डालने के लिए ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें.
Online CV kaise banaye
  • स्टेप 6: अब Import files पर क्लिक करके आपकी ऐक अच्छी इमेज सिलेक्ट करें और इमेज की जगह अपलोड करें.
Online CV kaise banaye
  • स्टेप 7: पूरी डिटेल्स डालने के बाद ऊपर दिए download के ऑप्शन पर क्लिक करें और नीचे दिए किसी भी ऐप मे सेंड करें.

अब आपका आकर्षक CV बन चूका हैं. जिसे आप जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हो.

इसे भी पढ़ें:

कंप्यूटर से Online CV kaise banaye

  • स्टेप 1: कंप्यूटर में MS Word ओपन करें.
  • स्टेप 2: ऊपर search ऑप्शन पर क्लिक करके CV टाइप करें.
  • एंड्राइड मोबाइल की ए ट्रिक है बहुत काम केस्टेप 3: नीचे CV बनाने के लिए कई फॉरमेट दिखाई देंगे उनमें से एक फॉरमेट चुनें और उसपर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: अब Create पर क्लिक करें
  • स्टेप 5: अपनी पूरी डिटेल्स डाल दें.
  • स्टेप 6: अब File पर क्लिक करके Save as पर क्लिक करें.
Online CV kaise banaye
  • स्टेप 7: This PC पर क्लिक करके फ़ाइल को Save करें
Online CV kaise banaye
  • स्टेप 8: freepdfconvert.com इस लिंक पर क्लिक करके Choose Files पर क्लिक करके अभी सेव की हुई फ़ाइल पर क्लिक करें.
Online CV kaise banaye
  • स्टेप 9: अब Convert पर क्लिक करके Download पर क्लिक करें.

अब कंप्यूटर के फाइल्स के सेक्शन में जाकर देखें. आपका CV डाउनलोड हो चूका हैं.

CV बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • आसान और स्पष्ट भाषा का उपयोग करें
  • CV बनाते समय Standard fonts का इस्तेमाल करें
  • Important points को हाईलाइट करें.
  • फॉर्मेट में ज्यादा डिजाइन ना डालें
  • बुलेट पॉइंट्स बनाएं.
  • सटीक और सही जानकारी लिखें
  • मोबाइल नंबर, ईमेल, पता सही लिखें
  • ईमेल आईडी प्रोफेशनल होना आवश्यक हैं
  • लास्ट में CV अच्छे से पढ़कर कुछ मिस्टेक हो तो क्लियर करें

CV के फायदे

  • नोकरी दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं.
  • नियोक्ताओं पर अच्छा प्रभाव पड़ता हैं.
  • आपकी उपलब्धी को सबके सामने रखता हैं.
  • आपके करिअर की दिशा निश्चित करने में मदत करता हैं.
  • आपके कौशल को प्रस्तुत करने में मदत करता हैं.

CV की आवश्यकता

कहते हैं ना First impression is the last impression CV यही काम आपके लिए करता है. CV से नौकरी मिलने में आपका भी मदद हो सकती है. CV के कारण नियुक्ताओं पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. शिक्षा, कौशल, कार्य अनुभव इसके बारे में CV में विस्तृत जानकारी दी जाती है इसीलिए नियुक्ताओं को आपको परखने में समय नहीं लगता और आपको नौकरी मिलने में आसानी होती हैं.

हमने इस लेख में आपको Online Resume kaise banaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें.

Leave a Comment