नया लैपटॉप खरीदते समय इन 11 बातों का रखें ख्याल, वरना होगा पैसा बरबाद | New Laptop buying guide in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

New Laptop buying guide in hindi

New Laptop buying guide in hindi: आजकल ऑनलाइन स्टडी, वर्क फ्रॉम होम, एडिटिंग, गेमिंग, ब्लॉगिंग, युटुब चैनल और अन्य कामों के लिए लैपटॉप काफी जरुरी हो चूका हैं। लैपटॉप आज के समय में बहुत उपयोगी वस्तु हैं। टाइम पास यानी मूवीज, वेब सीरीज देखने के लिए भी लैपटॉप अच्छा ऑप्शन हैं। कुल मिलाकर लैपटॉप के अनेक फायदे हैंं। लेकिन नया लैपटॉप खरीदते समय कुछ लोग कई चीजों का ध्यान नहीं रखतें जिनकी वजह से उन्हें लैपटॉप खरीदने के बाद पछतावा होता हैं। इसलिए इस लेख में हम इन्हीं चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

वर्तमान समय में लैपटॉप का काफी ज्यादा उपयोग किया जाता हैं। मोबाइल की तरह लैपटॉप भी एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आसान होता हैं। इसलिए कंप्यूटर से ज्यादा लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में लैपटॉप के रेट महंगे हैं लेकिन आपने है नया लैपटॉप खरीदते समय कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखा तो आपको लैपटॉप और भी महंगा पड़ सकता हैं। इसीलिए इस लेख में हम New Laptop buying guide in hindi लेकर आयें हैं।

जरुरत देखें

सबसे पहले आपको लैपटॉप किन कामों के लिए इस्तेमाल करना है इसके बारे में सोचें। ब्लॉगिंग, यूट्यूब, मूवीस देखने के लिए या ऑनलाइन स्टडी के लिए और अन्य आसान कामों के लिए लैपटॉप खरीदना है तो एक सस्ता लैपटॉप लेने में कोई बुराई नहीं हैं। वीडियो एडिटिंग, गेमिंग, ऑफिस वर्क इन कामों के लिए लैपटॉप खरीदना है तो आपको महंगा लैपटॉप खरीदना पड़ेगा‌।

बजट तय करें

अपने काम के हिसाब से आपको लैपटॉप कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितनी कीमत तक खरीदना है इसके बारे में सोचें। मार्केट में लगभग 25 हजार से लेकर 2.5 लाख तक अनेक लैपटॉप देखने को मिल जाएंगे. सबसे पहले बजट तय करना सबसे जरुरी हैं।

तुलना करें

हर ब्रांड के सेम फीचर वाले लैपटॉप्स की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए लैपटॉप के फीचर्स और कीमतों की तुलना करना फायदेमंद हो सकता हैं। आजकल अनेक वेबसाइट्स ऑनलाइन लैपटॉप प्रोवाइड करती हैं। कई भरोसेमंद वेबसाइट्स हैं जिन पर आप लैपटॉप की कीमत और फीचर्स देख सकते हों। ये आपके लिए काफी फायदेमंद हैं।

इसे भी पढ़ें:

अच्छा ब्रांड लें

मार्केट में लैपटॉप के अनेक ब्रांड्स उपलब्ध हैं। कोई अच्छी ब्रांड खरीदना फायदेमंद हो सकता हैं। हाय बजट के लिए Apple, Dell, LG अच्छे ब्रांड्स हैं और लो बजट के लिए Lenovo, Acer अच्छे ब्रांड्स हैं। गेमिंग के लिए MSI और Asus अच्छे ब्रांड्स हैं। आप किन कामों के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करना चाहते हो उसके हिसाब से ब्रांड खरीद सकते हों।

प्रोसेसर चेक करें

लैपटॉप में सबसे जरूरी उसका प्रोसेसर होता हैं। कई प्रोसेसर गेमिंग को सपोर्ट करते हैं। वैसे ही कई प्रोसेसर मूवीज, यूट्यूब, ब्लॉगिंग को सपोर्ट करते हैं। वैसे ही कई प्रोसेसर एडिटिंग को सपोर्ट करते हैं। ऐसा नहीं है कि गेमिंग को सपोर्ट करने वाले लैपटॉप में बाकी काम नहीं हो सकते लेकिन कई प्रोसेसर कई कामों के लिए खासकर बनाए जाते हैं। लैपटॉप्स में कई प्रोसेसर उपलब्ध होते हैं उनमें से आपकी पसंद और उपयोगिता को ध्यान में रखकर सही प्रोसेसर चुनें।

डिस्प्ले चेक करें

मोबाइल की तरह लैपटॉप के भी डिस्प्ले काफी महत्वपूर्ण होता हैं। वर्तमान समय में क्वालिटी को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता हैं। इसीलिए यह सुनिश्चित करें कि आप जो लैपटॉप खरीद रहे हो वह कम से कम Full HD+ हों। जिससे मूवीस देखने, गेम खेलने में मजा आए इसीलिए नया लैपटॉप खरीदते समय स्क्रीन क्वालिटी को जरूर ध्यान में रखें।

बैटरी लाइफ चेक करें

मोबाइल की तरह लैपटॉप में भी बैटरी लाइफ काफी महत्वपूर्ण होती हैं‌ चार्जिंग पर चलने वाले डिवाइस में बैटरी लाइफ का महत्व ज्यादा होता हैं। कई कंपनियां ज्यादा बैटरी लाइफ प्रोवाइड करती है तो कहीं कंपनियों की बैटरी लाइफ काम हो सकती हैं‌। इसीलिए लैपटॉप खरीदते समय बैटरी लाइफ पर ध्यान देना बहुत जरूरी हैं। ज्यादा बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप लेना हमेशा फायदेमंद होता हैं।

ओरिजिनल चार्जर लें

कई बार स्टोअर ओनर नए लैपटॉप के साथ डुप्लीकेट चार्जर देकर हमारे साथ स्कैम कर सकते हैं। हमेशा नए लैपटॉप के साथ ओरिजिनल चार्जर आए इसकी कोई गारंटी नहीं होती। कई स्टोअर ओनर या वेबसाइट्स चार्जर का extra charge लेती हैं। चार्जर लेते समय ओरिजिनल चार्जर है या नहीं इसकी पहचान करें। Company logo, Biuld quality देखकर ओरिजिनल चार्जर की पहचान करें।

गारंटी/ वारंटी देखें

आमतौर पर नया लैपटॉप वारंटी के साथ आता हैं। कुछ बिगाड़ होने पर वारंटी होने के कारण आपके पैसे बच जाते हैं। वारंटी लगभग 1 से 3 साल तक हो सकती हैं। वारंटी हमारे लैपटॉप लिए काफी फायदेमंद होती हैं। इसीलिए नया लैपटॉप खरीदते समय हमेशा गारंटी या वारंटी होने की पुष्टि करें।

भरोसेमंद वेबसाइट या स्टोअर से खरीदें

आजकल मार्केट में प्रोडक्ट्स के साथ काफी ज्यादा फ्रॉड होने की खबरें हमें सुनाई देती हैं। खासकर मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर जैसी महंगी चीजों में ज्यादा फ्रॉड हो रहा हैं‌। ऐसी अनेक वेबसाइट्स हैं जो ऑनलाइन लैपटॉप्स प्रोवाइड करती हैं। लेकिन लैपटॉप खरीदते समय हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट से ही खरीदें‌। लैपटॉप स्टोअर से खरीदना चाहते हो तो किसी पहचान वाले या भरोसेमंद स्टोअर से खरीदना फायदेमंद होता हैं।

ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने के लिए नीचे कुछ वेबसाइट्स की लिंक्स दी हैं। उनपर क्लिक करके आप आसानी से लैपटॉप खरीद सकते हों‌।

बिल अवश्य लें

कोई भी वस्तु खरीदने के बाद उसका बिल लेना काफी आवश्यक होता हैं। ऐसे ही नया लैपटॉप खरीदने के बाद उसका बिल अवश्य लें‌। बिल लेने के बाद हमारे पास proof होता हैं। बाद में कुछ प्रॉब्लम होने पर बिल हमारे काफी काम आ सकता हैं। बिल देख कर लैपटॉप की ओनरशिप साबित होती है। इसीलिए कोई भी लैपटॉप खरीदने के बाद बिल लेना ना भूलें

इस लेख में हमने New Laptop buying guide in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह देख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment