नया स्मार्टफोन खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान | होगा बड़े नुकसान से बचाव | Naya mobile kharidte samay kya dekhe

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Naya mobile kharidte samay kya dekhe: भारत में काफी मात्रा में लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। हजारों लोग प्रतिदिन मोबाइल खरीदते हैं। लेकिन मोबाइल खरीदते समय कई लोग कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान नहीं देते और जल्दबाजी में मोबाइल खरीद लेते हैं। ऐसे में उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ता हैं। इसलिए मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे।

आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका हैं। खरीददारी बढ़ने के कारण मोबाइल कंपनियां दिन प्रति- दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। कई फोन महंगे होकर भी उनमें फीचर्स कम होते हैं और कई फोन सस्ते होने के बावजूद सभी फीचर्स से लेस होते हैं। ऐसे में हमें बजट के हिसाब से स्मार्टफोन की तुलना करके देखना आवश्यक हो जाता हैं। नया स्मार्टफोन खरीदते समय किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए इसके बारे में हम जानेंगे।

Naya mobile kharidte samay kya dekhe

बजट

मोबाइल लेते वक्त सबसे पहले आपका बजट निश्चित करें। उस बजट में कौन से मोबाइल्स मिल सकते हैं उन सभी मोबाइल्स के फीचर्स के बारे में जानकारी लें। लगभग 5 हजार से 60 हजार तक आपको एक से एक बढ़िया स्मार्टफोन मिल जाएंगे। उनमें से अपना बजट तय करें और सभी फीचर्स देखकर खरीददारी के लिए कोई अच्छा मोबाइल चुनें।

ब्रांड

मोबाइल खरीदते समय अच्छा ब्रांड का चुनाव हमेशा फायदेमंद रहता हैं। अच्छे ब्रांड के साथ हमेशा कस्टमर सपोर्ट बेहतर जुड़ा होता हैं। OPPO, Redmi, Realme, Vivo और भी ढेर सारे ब्रांड है‌। उनमें से एक अच्छा ब्रांड ले सकते हों।

रैम

स्मार्टफोन की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए RAM की साइज महत्वपूर्ण होती हैं। बड़ी-बड़ी फाइल्स डाउनलोड करने के लिए, हैवी गेम्स चलाने के लिए मोबाइल का रैम ज्यादा आवश्यक होता हैं।

हमारे अधिकतर काम मोबाइल के माध्यम से हो पाते हैं। इसीलिए ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल करना पड़ता हैं। मोबाइल का रैम जितना ज्यादा होगा मोबाइल उतना ही स्मूथ चलेगा। इसीलिए कम से कम 6GB रैम अवश्य ले। जरूरत के हिसाब से उससे ज्यादा भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

स्टोरेज

स्मार्टफोन का स्टोरेज जितना बड़ा होगा उतनी चीजे उसमें स्टोर हो सकती हैं। आजकल मोबाइल का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका हैं। इसीलिए Photos, Vidios, Documents, Contacts, Apps मोबाइल में रखने पड़ते हैं। इसलिए मोबाइल का स्टोरेज 64 या उससे ज्यादा होना आवश्यक हैं।

अगर मोबाइल का स्टोरेज कम है तो ज्यादा चीजे मोबाइल में सेव करने से मोबाइल हैंग होता है और मोबाइल बार-बार रिसेट करना पड़ता हैं। मोबाइल का इस्तेमाल बहुत कम होने वाला हो तो 32 GB स्टोरेज ले नहीं तो 64 GB या उससे ज्यादा स्टोरेज वाला ही स्मार्टफोन खरीदें।

कैमरा

मोबाइल का सबसे अहम हिस्सा कैमरा हैं। आजकल कैमरा के आधार पर अधिकतर मोबाइल कंपनियां मार्केटिंग कर रही हैं। मोबाइल का कैमरा अच्छा होना मोबाइल यूजर के लिए फायदेमंद होता हैं। हमें समय-समय पर कैमरा की जरूरत पड़ती हैं। डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए, अच्छी अच्छी पिक्चर्स लेने के लिए, वीडियो बनाने के लिए कैमरा काफी महत्वपूर्ण होता हैं। हमेशा मोबाइल खरीदने से पहले मोबाइल का रिव्यू देखें जिससे आपको कैमरा की क्वालिटी बेहतर पता चलेगी।

बैटरी

स्मार्टफोन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बैटरी होता हैं। मोबाइल की बैटरी लाइफ जितनी ज्यादा होगी उतना ही यूजर को फायदा होता हैं। कम से कम 5000 mAh या उससे ज्यादा mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदें।

फास्ट चार्जिंग

आज के भाग दौड़ वाले युग में मोबाइल जल्दी चार्ज होना बहुत आवश्यक हैं। मोबाइल जल्दी चार्ज होने से बहुत से फायदे होते हैं। दिन भर में अधिकतर कार्य हम मोबाइल से कर पाते हैं इसीलिए मोबाइल जल्दी चार्ज होने से बहुत से काम जल्दी हो पाते हैं। स्मार्टफोन खरीदते समय हमेशा 30W चार्जर वाले मोबाइल खरीदें। 30W चार्जर वाले मोबाइल लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज होते हैं। ऐसे में ऐसा स्मार्टफोन खरीदना फायदे का सौदा हैं।

डिस्प्ले

मोबाइल में डिस्प्ले महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं। इसलिए मोबाइल खरीदते समय लेटेस्ट डिस्प्ले का चयन करें। वर्तमान समय में OLED और AMOLED डिस्प्ले ज्यादातर यूजर्स की पसंद हैं। बैटरी खपत, ब्राइटनेस, फोटोस की गुणवत्ता डिस्प्ले पर निर्भर करती हैं। इसलिए मोबाइल खरीदते समय अच्छे डिस्प्ले वाले मोबाइल का चुनाव करें।

सर्विस सेंटर की उपलब्धता देखें

भाग दौड़ में अक्सर हमारे हाथ से मोबाइल गिर जाता है और उसका नुकसान हो जाता हैं। हमारे आसपास अनेक लोकल सर्विस सेंटर होते हैं लेकिन मोबाइल कंपनी का स्टोर आसपास होगा तो हमेशा फायदेमंद रहता हैं। जिससे मोबाइल के लिए ओरिजिनल पार्ट्स मिल पाते हैं। इसीलिए नया मोबाइल खरीदते समय आस पास सर्विस सेंटर की उपलब्धता के बारे में अवश्य जानें।

रिव्यू देखें

आजकल एक से बढ़कर एक अलग-अलग ब्रांड के फोन रिलीज हो रहे हैं। ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं कि कौन सा फोन बेहतर रहेगा। ऐसे में यूट्यूब या गूगल पर मोबाइल के रिव्यू देखना हमेशा फायदेमंद रहता हैं। रिव्यू देखने से आपकी काफी कंफ्यूजन दूर हो जाएगी और आप बेहतर मोबाइल खरीद पाओगे।

इन वेबसाइट्स पर जाकर आप मोबाइल रिव्यूज देख सकते हों।

  1. gadgets 360
  2. 91 Mobiles

पुराने यूजर से सलाह लें

जो मोबाइल आप खरीदना चाहते हो वह अगर आपके पहचान में किसी ने खरीदा है तो उससे सलाह लें। इस मोबाइल से आप कितने संतुष्ट हैं इसके बारे में उससे पूछें। मोबाइल की परफॉर्मेंस, बैटरी, कैमरा इन सभी की जानकारी लें। पुराने यूजर से सलाह लेने से मोबाइल खरीदने में आपको काफी मदद मिलेगी।

इस लेख में हमने Naya mobile kharidte samay kya dekhe इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।

Leave a Comment