एंड्राइड मोबाइल के ये ट्रिक्स है बहुत काम के | Mobile tricks in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mobile tricks in hindi: आजकल स्मार्टफोन्स इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। स्मार्टफोन इस्तेमाल करते वक्त हमें कई बार दिक्कतें आती हैं। स्मार्टफोन में कई ऐसी ट्रिक्स होती हैं जिनका इस्तेमाल करके हम मोबाइल को आसान बना सकते हैं। इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप मोबाइल को चलाना और आसान बना सकते हों। इस लेख में हम मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिनकी आपको काफी मदद हो सकती हैं।

Mobile tricks in hindi

स्क्रीन रिकॉर्डिंग

एंड्राइड मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐसा फीचर है आप आसानी से स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हों। कई बार कई ऐप्स स्क्रीनशॉट लेने की परमिशन नहीं देते। ऐसे में स्क्रीन रिकॉर्डिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। स्क्रीन रिकॉर्डिंग बहुत यूज़ फुल हैं। इससे वीडियोस आवाज के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं।

ऑनलाइन मीटिंग्स, सेशंस, कोर्सेज में रिकॉर्डिंग की परमिशन नहीं मिलती। ऐसे में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के माध्यम से आप आसानी से स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हों। स्क्रीन रिकॉर्डिंग स्टॉप करने के बाद अपने आप मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाती हैं।

Code से IMEI Number निकालें

कई बार हमें मोबाइल की IMEI Number की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में IMEI Number ना मिलने पर हम परेशान हो जाते हैं। हम आपको एक ट्रिक बतायेंगे जिससे आप आसानी से मोबाइल का IMEI Number आसानी से निकल सकते हैं।

मोबाइल के डायलर पैड पर *#06# डालें। अब आपको अपने मोबाइल का IMEI Number स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें:

RAM बढ़ायें

मोबाइल में ज्यादा फोटोज, विडिओस, फाइल्स, ऐप्स की वजह से मोबाइल का स्टोरेज जल्दी भर जाता हैं। कई मोबाइल्स में यह दिक्कत नही आती परंतु कई मोबाइल ऐसे होते हैं जिनका रैम कम होता हैं। ऐसे में अनेक लोग बार-बार रैम भर जाने से परेशान हो जाते हैं। हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप मोबाइल का रैम बढ़ा सकते हो।

SD कार्ड में हम आसानी मोबाइल के फोटोस, वीडिओस, फाइल्स, ऐप्स ट्रांसफर कर सकते है। SD कार्ड एक बाहरी स्टोरेज हैं। जिससे मोबाइल का स्टोरेज खाली होने में मदत होती हैं। SD कार्ड के इस्तेमाल से मोबाइल की कार्यक्षमता बढ़ जाती हैं। इसीलिए मोबाइल का रैम बढ़ाने के लिए SD कार्ड का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हैं।

मोबाइल से TV कंट्रोल करें

मोबाइल से हम बहुत से काम कर सकते हैं यह भी उनमें से एक हैं। अगर आपके TV का रिमोट ख़राब हो गया है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नही हैं। अब आप मोबाइल से TV कंट्रोल कर सकते हों। मोबाइल मे ऐसे कई एप्लीकेशन्स है जिनकी मदत से आप मोबाइल को TV रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हों।

universal.tv.remote.control इस लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप से आप आसानी से मोबाइल को TV रिमोट बना सकते हों।

एयरफोन से फोटो खींचे

एयरफोन की मदद से मोबाइल में आसानी से फोटो खींच सकते हैं। अक्सर हम मोबाइल में फोटोस खींचते रहते हैं। अगर आप एयर फोन का इस्तेमाल करते हो तो फोटो खींचना और भी आसान हो जाएगा। मोबाइल को एयरफोन कनेक्ट करके कैमरा ओपन करें और एयर फोन का Volume बटन दबा दें। आपके मोबाइल में आसानी से फोटो खीच जाएगी।

Google Assistant का इस्तेमाल करें

Google Assistant हमारे मोबाइल के लिए बहुत काम का फीचर हैं। जिसके मदत से हम मोबाइल को बिना हाथ लगायें OK Google बोलकर मोबाइल से आने काम करवा सकते हैं। फोटो खीचना, गाने चलाना, कॉल लगाना, कोई भी ऐप ओपन करना, किसी भी सवाल का जवाब लेना, मेसेज भेजना यह सारे काम आप मोबाइल को बिना हाथ लगाये कर सकते हों।

Google Assistant ओपन करने के बाद वॉइस मैच ऑप्शन पर क्लिक करें और OK Google बोल दें।

अब आप OK Google कहकर निर्देश दे। जैसे- अभी कितना बजे है, मुझे 9:00 बजे जगाओ, आसपास घूमने के लिए कोई अच्छी जगह बताओ, संगीत चलाओ, इस नंबर पर कॉल करो, मैसेज भेजो ऐसे अनेक काम Google Assistant की मदद से आप आसानी से कर सकते हों।

Wi-fi का पासवर्ड पता करें

कई बार हमें डाटा खत्म होने के बाद वाईफाई की जरूरत पड़ती हैं। ऐसे में आसपास कहीं वाईफाई होते हैं लेकिन बिना पासवर्ड के हम उनसे कनेक्ट नहीं हो सकतें। ऐसी स्थिति में वाई-फाई का पासवर्ड पता करने की आसान ट्रिक हम आपको बता रहे हैं। जिसके लिए आपका एंड्राइड मोबाइल Rooted होना आवश्यक हैं।

WiFi Password Recover ऐप को डाउनलोड करके आप आसानी से किसी भी वाई-फाई का पासवर्ड जान सकते हों। लेकिन यह ऐप सभी मोबाइल में काम नहीं करता इस बात का ध्यान रखें।

मोबाइल की लोकेशन पता करें

मोबाइल चोरी होने के बाद भी आप मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हो‌ इसके माध्यम से आप चोरी हुए मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट भी कर सकते हों। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए चोरी या खोये हुए मोबाइल की लोकेशन आसानी से कैसे पता करें।

किसके लिए कुछ शर्ते हैं उन्हें जाना आवश्यक हैं।

  1. मोबाइल ऑन होना चाहिए।
  2. उस मोबाइल का Gmail और Password पता होना चाहिए।
  3. फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
  4. मोबाइल में Find my devise ऑप्शन ऑन होना चाहिए।

अब मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कैसे करें इसके बारे में जानें।

  • स्टेप 1: इस वेबसाइट google.com/android/find पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: जिस मोबाइल का लोकेशन ट्रैक करना है उसका Gmail और Password डालके login करें।
  • स्टेप 3: अब आपको मोबाइल में दुसरे मोबाइल की करंट लोकेशन पता चल जाएगी।

नीचे अनेक ऑप्शन दिए हैं उसमें Factory Reset का भी ऑप्शन हैं‌। उसे पर क्लिक करके आप मोबाइल रिसेट कर सकते हो।

इस लेख में हमने Mobile tricks in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment