मोबाइल नंबर से ट्रैक करना चाहते हों लोकेशन, तो काम आएंगे यह तरीकें | Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare: वर्तमान समय में बड़ी तादाद में लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। घर पर भी और बाहर भी जाते समय हमें मोबाइल की अधिक जरूरत पड़ती है। कई बार हर बड़ी में हम फोन किसी पर जगह पर रखकर भूल जाते हैं। और हमें याद नहीं रहता या फिर बाद में हमें याद आता है कि हमने किसी जगह फोन रखा था। उस समय हमें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

मोबाइल कई बार चोरी हो जाता है तो हमें पता लगाना आवश्यक होता है कि मोबाइल इस वक्त कहां हैं। इसके अलावा कोई बार-बार अनजान नंबर से हमें कॉल करके परेशान करता है तो हमारा यह जानना आवश्यक होता है कि वह व्यक्ति कौन हैं।

अब आप इस चिंता में हो की Mobile number se location kaise pata kare तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नही हैं। ऐसे कई एंड्राइड ऐप्स है जिनके माध्यम से आप आसानी से किसी भी नंबर का लाइव लोकेशन देख सकते हैं।

ऐसी कोई ऐप्स और वेबसाइट से जिनके माध्यम से आप मोबाइल नंबर की लोकेशन आसानी से पता लगाया जा सकता हैं।

Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

Google Find my devise से Location Kaise Pata Kare

अगर आपका फोन चोरी हो गया है या कहीं गुम हो गया है तो Google find my devise की मदद से आप आसानी से अपना मोबाइल का लोकेशन पता कर सकते हैं। परंतु उसके लिए कई शर्त है उन्हें जानना आवश्यक हैं।

  1. सबसे पहले वह फोन ऑन होना चाहिए।
  2. आपको उसे फोन का Gmail और Password पता होना चाहिए।
  3. फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
  4. Find my devise का ऑप्शन ऑन होना चाहिए।

अब हम जानेंगे कि Google find my devise से लोकेशन कैसे पता करें।

  • स्टेप 1: सबसे पहले इस वेबसाइट पर https://www.google.com/android/find क्लिक करें।
  • स्टेप 2: जिसका फोन का लोकेशन ट्रैक करना है उसका Gmail और Password डालिए और Login करें।
  • स्टेप 3: अब आपको फोन में उस फोन की करंट लोकेशन पता लग जाएगी।
  • स्टेप 4: लोकेशन को ठीक से देखकर आप एग्जैक्ट लोकेशन पता कर सकते हैं।

Google find my devise में मोबाइल कंपनी, चार्जिंग परसेंट और आखरी बार फोन कब देखा गया है यह जान सकते हैं। नीचे play sound, secure devise, factory reset devise इनका उपयोग जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं।

मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी की मदद से Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

यह सबसे आसान तरीका है जिससे आप आसानी से मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते हैं। अगर आपका फोन चोरी हो गया है या कहीं गुम हो गया है तो आप आप मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी से अनुवाद करके मोबाइल नंबर के आधार पर मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सकते हैं‌।

मोबाइल नंबर का मालिक कंफर्म करने के लिए वह आपसे कुछ पर्सनल जानकारी पूछ सकते हैं। जैसे की- आधार नंबर। उन्हें सही जानकारी दें।

Google Map से Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

कई बार हम ऐसी जगह फंस जाते हैं, उसे जगह का एड्रेस हमें मालूम नहीं होता। तो मुसीबत के समय अगला यूजर या आप एक दूसरे को लोकेशन भेज सकते हैं। जैसे की- आप किसी मुसीबत में फंस चुके है, और आपको उस जगह का एड्रेस पता नहीं है. तो आप आसानी से Google map से किसी को लोकेशन भेज सकते हैं।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानी ये गूगल मैप से लोकेशन कैसे पता करें।

वैसे तो सभी स्मार्टफोन यूजर्स के फोन मे whatsapp इंस्टॉल होता हैं। अगर आपके मोबाइल में whatsapp नहीं है तो उसे इंस्टॉल कीजिए और सभी Permissions को Allow कीजिए।

  • स्टेप 1: सबसे पहले whatsapp ओपन करें।
  • स्टेप 2: जिसे आप लोकेशन भेजना चाहते हैं, उस चैट को ओपन करें।
  • स्टेप 3: अब नीचे इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Mobile number se location kaise pata kare
  • स्टेप 4: अब Location पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: send your currant location पर क्लिक करें।
Mobile number se location kaise pata kare
  • स्टेप 6: आपका currant location भेजा गया हैं।
  • स्टेप 7: अब जैसे ही सामने वाला यूजर भेजे गए मैसेज को ओपन करेगा उसे आपका लाइव लोकेशन पता चलेगा।

इसमें और एक ऑप्शन है जिससे आप आप सामने वाले यूजर को 15 मिनट, 1 घंटा, या 8 घंटे तक आपकी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप 1: सबसे पहले Whatsapp ओपन करें।
  • स्टेप 2: जिसे लोकेशन भेजना चाहते हैं वह चैट ओपन करें।
  • स्टेप 3: नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब Location पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: share live location पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: टाइम सिलेक्ट क‌रें।
  • स्टेप 7: Add comment मैं कुछ मैसेज भेजना चाहते फोटो मैसेज टाइप करें और इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7: जैसे ही सामने वाला यूजर आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को ओपन करेगा उसे आपका लाइव लोकेशन पता चलेगा।
  • स्टेप 8: अगर आप लोकेशन शेयरिंग बंद करना चाहते हैं तो stop sharing पर क्लिक करे और कंफर्म करें। अब आपकी लोकेशन शेयरिंग बंद हो जाएगी।

क़ानूनी तरीको से Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

फोन चोरी या गुम होने के बाद यह सबसे आसान तरीका है मोबाइल की लोकेशन पता करने का। मोबाइल चोरी होने के बाद आप पुलिस थाने में जाकर आप फोन की चोरी होने की कंप्लेंट कर सकते हैं। पुलिस को आप कुछ जरूरी जानकारी दे दे जैसे की- आधार नंबर, मोबाइल नंबर, IMEI नंबर। जिनसे वह जल्द ही आपके मोबाइल का पता लगा सकते हैं।

IMEI Number से Location Kaise Pata Kare

IMEI Number मोबाइल का लोकेशन पता करने का आसान तरीका हैं। अगर आपको आपके फोन का IMEI Number पता करना है तो *#06# डायल करें। मोबाइल स्क्रीन पर तुरंत IMEI Number दिखाई देगा उसका स्क्रीनशॉट लें। अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो मोबाइल के बॉक्स पर चेक करें। स्टीकर पर IMEI Number दिया होता हैं।

फोन चोरी होने पर IMEI Number का उपयोग किया जाता हैं। फोन चोरी होने पर पुलिस थाने में जाकर कंप्लेंट करें और उन्हें IMEI Number प्रदान करें।

वैसे तो अनेक ऐप्स और वेबसाइट्स यह दावा करते हैं कि IMEI Number से मोबाइल नंबर ट्रैक किया जा सकता हैं। लेकिन ये तरीके अक्षर गलत और असुरक्षित हो सकते हैं। इसीलिए किसी भी ऐप या वेबसाइट का उपयोग न करें।

मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी से आप IMEI Number से लोकेशन पता कर सकते हैं। संबंधित मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी से संपर्क करके लोकेशन पता करने के लिए आप उन्हें अनुरोध कर सकते हैं।

हम आपसे अनुरोध करते है की गलत कामों के लिए इसका उपयोग ना करें। किसी भी मोबाइल का लोकेशन ट्रेक करना कानूनी अपराध माना जाता हैं।

हमने इस लेख में आपको Mobile number se location kaise pata kare के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment