Mobile me lock kaise lagaye: आज के समय में लगभग सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. मोबाइल से आजकल बिल भरने से लेकर शॉपिंग करने तक हर काम हम आसानी से कर लेते हैं. हमारे मोबाइल में इंर्पोटेंट डॉक्युमेंट्स, फोटोस, वीडियो, पर्सनल डीटेल्स सेव रहते हैं. इसलिए मोबाइल में लॉक लगाना बहुत आवश्यक होता है.
Mobile me lock kaise lagaye
मोबाइल में लॉक लगाने से मोबाइल सुरक्षित रहता है. कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल को आसानी से नहीं खोल सकता. इस लेख में हम आपको मोबाइल में लॉक लगाने के अनेक आसान तरीके बताने वाले हैं. जिसे फॉलो करके आप अपने मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हो. तो आईए जानते हैं Mobile me lock kaise lagaye
मोबाइल में Pattern लॉक कैसे लगाएं
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाए
- स्टेप 2: अब Password & security पर क्लीक करें
- स्टेप 3: अब Lock screen password पर क्लीक करके अपने मोबाइल का पासवर्ड डालें
- स्टेप 4: अब Pattren पर क्लिक करें
- स्टेप 5: अब फिर से अपने मोबाइल का पासवर्ड डालें
- स्टेप 6: अब आपको जो पैटर्न लॉक लगाना है उसे लगातार दो बार डाले
इसे भी पढ़ें:
किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ? जाने ये तरीके
अब आपके मोबाइल में Pattern लॉक सेट हो चुका है
मोबाइल में पासवर्ड लॉक कैसे लगाएं
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाए
- स्टेप 2: Password & security पर क्लीक करें
- स्टेप 3: अब Lock screen password पर क्लीक करके अपने मोबाइल का पासवर्ड डालें
- स्टेप 4: अब Numberic पर क्लीक करें
- स्टेप 5: अब अपने मोबाइल का पुराना पासवर्ड डालें
- स्टेप 6: अब लगातार दो बार आपको जो पासवर्ड सेट करना है उसे डालें
अब आपके मोबाइल में पासवर्ड लॉक सेट हो चुका है
मोबाइल में फेस लॉक कैसे लगाएं
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाए
- स्टेप 2: Password & security पर क्लीक करें
- स्टेप 3: Face पर क्लीक करें
- स्टेप 4: अब अपने मोबाइल का पासवर्ड डालें
- स्टेप 5: अब Continue पर क्लिक करके अपना फेस दिखाएं
- स्टेप 6: आपका फेस सेट होने के बाद Done पर क्लिक करें
मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाए
- स्टेप 2: Password & security पर क्लीक करें
- स्टेप 3: अब Fingerprint पर क्लीक करें
- स्टेप 4: अब अपने मोबाइल का पासवर्ड डालें
- स्टेप 5: अब अपनी फिंगर मोबाइल के फिंगरप्रिंट सेंसर पर लगाए
- स्टेप 6: फिंगरप्रिंट लगाने का प्रोसेस पूरा होने के बाद Done पर क्लिक करें
अब आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक लग चुका है
मोबाइल में डिस्ले फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाएं
- स्टेप 2: अब Password & security पर क्लीक करें
- स्टेप 3: अब Fingerprint पर क्लीक करें
- स्टेप 4: अब अपने मोबाइल का पासवर्ड डालें
- स्टेप 5: Start पर क्लीक करें
- स्टेप 6: अब अपने मोबाइल के डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर पर अपना फिंगर रखें
- स्टेप 7: फिंगरप्रिंट मैच होने के बाद Done पर क्लिक करें
अब आपके मोबाइल पर फिंगरप्रिंट लॉक लग चुका है
मोबाइल में App लॉक कैसे लगाएं
- स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए
- स्टेप 2: Privacy पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब App lock पर क्लीक करें
- स्टेप 4: अब अपने मोबाइल का Privacy password डालें
- स्टेप 5: अब App lock इनेबल करें
- स्टेप 6: अब जिस App पर लॉक लगाना है उस पर क्लीक करें
अब आपने जिस App पर लॉक लगाया है उस App पर लॉक लग चुका है.
इस लेख में हमने आपको Mobile me lock kaise lagaye के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले. ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें.