बार- बार मोबाइल चार्ज करने से हो चुके हो परेशान ? तो अपनायें ये आसान तरीके| Mobile ki battery kaise bachaye

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mobile ki battery kaise bachaye: मोबाइल अगर शरीर है तो बैटरी उसका दिल हैं। मोबाइल को चलने के लिए सबसे पहले बैटरी की आवश्यकता होती हैं। हम मोबाइल पर कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं और मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है‌ ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं। बार-बार मोबाइल चार्ज करने पर भी बैटरी उतर जाती हैं। इसीलिए आज के इस लेख के माध्यम से बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ा सकते हैं इसके बारे में जानें।

मोबाइल पुराना हो जाता है तो उसकी बैटरी लाइफ कम हो जाती हैं। लेकिन हर बार पुराने मोबाइल का भी दोष नहीं होता। हमारी कुछ गलतियों की वजह से भी मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती हैं। जाने अनजाने में हम मोबाइल में ऐसी अनेक छोटी-छोटी सेटिंग करते हैं जिससे मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती हैं।

मोबाइल की सेटिंग में बदलाव करके हम मोबाइल की लाइफ बचा सकते है। मोबाइल की बैटरी को होने पर भी कुछ सेटिंग करके आप मोबाइल को अधिक समय चला सकते हैं। नीचे कुछ आसान टिप्स दिए हैं उन्हें फॉलो करके मोबाइल की बैटरी लाइफ और बेहतर बना सकते हैं।

Mobile ki battery kaise bachaye

मोबाइल की बैटरी बचने के आसान तरीके

ब्राइटनेस कम रखे

हम कई बार मोबाइल का ब्राइटनेस बढ़ा देते हैं। जिस से मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती हैं। मोबाइल का Auto brightness system ऑन रखें। जिससे ब्राइटनेस परिस्थिति अनुसार काम ज्यादा होता रहता हैं। ज्यादा ब्राइटनेस रखने से हमारे आंखों को तकलीफ हो सकती हैं। इसीलिए ब्राइटनेस कम रखना ही हमारे और मोबाइल के सेहत के लिए अनुकूल हैं।

Auto screen off में कम टाइम सिलेक्ट करें

हम मोबाइल इस्तेमाल करने के बाद कई बार स्क्रीन ऑफ करना भूल जाते हैं। इससे हमारे मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती हैं। इसीलिए मोबाइल की सेटिंग में जाकर Auto screen off में कम टाइम सेट करें। जिस से अगर हम मोबाइल की स्क्रीन ऑफ करना भूल जाते हैं तो तय समय पर स्क्रीन अपने आप बंद हो जाती हैं।

वाइब्रेशन बंद करें

मोबाइल की रिंगटोन के साथ-साथ हम वाइब्रेशन ऑन रखते हैं। मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होने का यह भी एक कारण हैं। मैसेज आने पर या कॉल आने पर मोबाइल रिंगटोन बजाने के साथ वाइब्रेट होता हैं। अपने मोबाइल का वाइब्रेशन मोड ऑफ कर दें। जिससे मोबाइल की बैटरी ज्यादा समय चलेगी।

इसे भी पढ़े:

कीबोर्ड की आवाज और वाइब्रेशन बंद करें

जब हम कीबोर्ड पर टाइपिंग करते हैं तो कीबोर्ड वाइब्रेट होता हैं। और कुछ कीबोर्ड में से टाइपिंग की आवाज पर आती हैं। इससे भी मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो सकती हैं। इसीलिए कीबोर्ड की आवाज और वाइब्रेशन बंद करें।

पॉवर सेविंग मोड ऑन रखें

अगर मोबाइल में बैटरी कम है तो मोबाइल का पॉवर सेविंग मोड ऑन रखें। जिस से बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स बंद हो जाते हैं। मोबाइल की स्क्रीन जल्दी ऑफ हो जाती हैं। नोटिफिकेशन आना बंद हो जाते हैं। रिंगटोन के सिवा बाकि आवाजे बंद हो जाती हैं। जिस से बैटरी की बचत होती हैं। पॉवर सेविंग मोड ऑन करने से मोबाइल की कम से कम बैटरी ज्यादा देर तक चलती हैं।

नोटिफिकेशन बंद करें

मोबाइल के इंस्टॉल ऐप्स की नोटिफिकेशन बंद करके रखें।समय-समय पर आने वाली नोटिफिकेशन से काफी बैटरी खर्च हो जाती है। इसीलिए बैटरी बचाने के लिए नोटिफिकेशन बंद करके रखें‌।

वॉलपेपर सिंपल रखें

हाई क्वालिटी वॉलपेपर रखने से मोबाइल की बैटरी की ज्यादा खपत होती है इसीलिए सिंपल वॉलपेपर रखें।

Wifi Hotspot, Blutooth बंद रखें

कई बार हम वाई-फाई हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ ऑन कर लेते है और बंद करना भूल जाते हैं। या कई बार गलती से मोबाइल डाटा ऑन करते समय इन ऑप्शन पर क्लिक हो जाता हैं। वाई-फाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ ऑन रखने से मोबाइल की बैटरी की खपत ज्यादा होती हैं। हॉटस्पॉट से तो कुछ ज्यादा ही बैटरी खर्च हो जाती है इसीलिए वाई-फाई और हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ जरूरत के समय पर ही ऑन करें और बाद में बंद करके रखें।

लोकेशन बंद रखें

कई बार हम मोबाइल की लोकेशन ऑन कर लेते हैं। या कई ऐप्स ओपन करने के बाद लोकेशन की एक्सेस मांगते हैं। तब हम लोकेशन ऑन कर लेते हैं। इससे भी मोबाइल की बैटरी खर्च हो जाती है। इसीलिए जरूरत के समय ही लोकेशन ऑन रखें।

Accubattery ऐप डाउनलोड करें

Accubattery app download link- play.google.com/store/.accubattery

Accubattery ऐप के इस्तेमाल से मोबाइल की बैटरी सुरक्षित रहती हैं। बैटरी की क्षमता मापने में यह ऐप आपकी मदद करता हैं। साथ ही बैटरी की हेल्थ का ख्याल रखता है। यह ऐप की मदद से आप एक अलार्म सेट कर सकते हैं। जिससे तो इस समय पर बैटरी की चार्जिंग बंद हो जाती हैं। यह ऐप मोबाइल की बैटरी के लिए अनुकूल हैं।

इंटरनेट बंद रखें

हम अक्सर मोबाइल का नेट चालू रखते हैं। जिससे मोबाइल की बैटरी खर्च हो जाती हैं। जरूरत के समय पर ही नेट ऑन रखने से मोबाइल की बैटरी की काफी बचत हो हैं। इसीलिए मोबाइल की स्क्रीन ऑफ करते समय नेट बंद करें।

अनावश्यक ऐप्स हटा दे

हमारे मोबाइल में कुछ ऐसे एप्स होते हैं जो कभी काम नहीं आते। या कई बार हम कुछ एप्स डाउनलोड कर लेते हैं और कम होने के बाद डिलीट करना भूल जाते हैं। यह ऐप्स बैकग्राउंड में बैटरी खर्च करते हैं। इन एप्स को मोबाइल से हटा दें। कभी-कभी काम आने वाले एप्स जरूरत के समय डाउनलोड कर लें और बाद में हटा दें।

डार्क मॉड ऑन रखें

हमारे मोबाइल में अक्सर डार्क मॉड ऑफ होता है और व्हाइट मोड ऑन रहता हैं। डार्क मॉड ऑन करने से बैटरी की काफी बचत होती हैं। इसीलिए हम हमेशा डार्क मॉड ऑन रखें।

नकली चार्जर का इस्तेमाल ना करें

कोई बार खराब इलेक्ट्रिसिटी के कारण मोबाइल के चार्जर या केबल खराब हो जाते हैं। इसी कारण हम दुकान से लोकल चार्जर ले आते हैं। जिससे मोबाइल धीरे-धीरे चार्ज होता है और मोबाइल की बैटरी में नुकसान पहुंचाता हैं। इसीलिए हमेशा कंपनी के ओरिजिनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें।

मोबाइल धूप में ना रखें

मोबाइल धुप में रखने से मोबाइल की बैटरी की हेल्थ खराब हो जाती हैं। बैटरी जल्दी चार्ज ना होना और जल्दी खत्म हो जाना यह समस्याएं आती हैं। इसीलिए कभी भी मोबाइल धूप में ना रखें।

गलत फोन चार्जिंग ना करें

कई लोग फोन की चार्जिंग 100% करना पसंद करते हैं। इस वजह से मोबाइल की बैटरी खराब हो जाती हैं और बैटरी लगभग 20/ 25% होने के बाद तुरंत चार्जिंग लगा दें। कई लोग मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद ही चार्जिंग लगाते हैं। मोबाइल चार्जिंग करते समय ऊपर दिए गए नियमों का पालन करें‌।

रात भर मोबाइल चार्जिंग ना करें

कई बार इलेक्ट्रिसिटी के प्रॉब्लम के कारण हम सोते समय मोबाइल चार्जिंग पर लगाते हैं और सुबह उठने के बाद ही चार्जर बंद करते हैं‌ ऐसा करना मोबाइल की बैटरी लाइफ के लिए हानिकारक हैं। इसीलिए हमेशा मोबाइल चार्जिंग होने पर जल्दी से हटाएं।

चार्जिंग करते समय मोबाइल ऑफ रखें

हम अक्सर मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर लोग गेम खेलते समय मोबाइल चार्जिंग पर लगाते हैं। इससे मोबाइल का तापमान बढ़ जाता हैं। इससे बैटरी में काफी हानि पहुंचती है और बैटरी फूटने की भी संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसीलिए संतुलित वातावरण में फोन चार्जिंग पर लगायें।

मोबाइल का तापमान बढ़ने पर इस्तेमाल ना करें

गर्मी में मोबाइल चार्जिंग पर लगाने से मोबाइल का तापमान बढ़ जाता हैं। धुप में मोबाइल इस्तेमाल करने भी मोबाइल का तापमान बढ़ जाता हैं। ऐसे समय में मोबाइल ठंडी जगह पर रखें। मोबाइल का तापमान संतुलित होने पर ही मोबाइल इस्तेमाल करें।

ऊपर दिए गए सभी नियमों का पालन करके अपनी मोबाइल की बैटरी लाइफ और बेहतर बना सकते हों।

हमने इस लेख में mobile ki battery kaise bachaye के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।

Leave a Comment