मोबाइल का स्टोरेज बार- बार हो जाता है फुल ? इन तरीकों का करे इस्तेमाल | Mobile ka storage khali kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mobile ka storage khali kaise kare: वर्तमान समय में मोबाइल का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका हैं। बिजली का बिल भरने से लेकर ऑनलाइन अर्निंग तक बहुत से काम मोबाइल से आसानी से हो जाते हैं। फोटोस, वीडियोस, फाइल्स इनकी वजह से मोबाइल का स्टोरेज फुल हो जाता हैं। इसी कारण मोबाइल हैंग होने लगता हैं। इसलिए इस लेख में हम मोबाइल का स्टोरेज कम कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

मोबाइल हैंग होने के कारण हमें अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। स्टोरेज फुल होने से कॉलिंग में भी परेशानी आती हैं। ऐसे में हम सोच में पड़ जाते हैं कि क्या किया जाए जिससे मोबाइल का भरा हुआ स्टोरेज काम हो सकें। इसीलिए इस लेख में हमने मोबाइल का स्टोरेज कम करने के कुछ आसान तरीका बताएं हैं।

Mobile ka storage khali kaise kare

फाइल्स क्लियर करें

हमारे मोबाइल में बेवजह अनेक कैसे फाइल्स जमा हो जाती हैं। इन फाइल्स में वायरस होता हैं। इन्हें तुरंत डिलीट कर दें। जिससे मोबाइल का वायरस चला जाता है और स्टोरेज भी कम हो जाता हैं।

ऐप्स का Cashe क्लिअर करें

मोबाइल का पूरा काम ऐप्स के तहत चलता हैं। मोबाइल में हर काम के लिए अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल होता हैं। कुछ ऐप्स का हम ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए इन ऐप्स में Cashe भर जाता हैं। इसके साथ-साथ मोबाइल की स्पीड कम हो जाती हैं। इन फाइल्स को क्लियर करने से मोबाइल का स्टोरेज कम हो जाता हैं।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए ऐप्स को कैसे क्लियर कैसे करें।

  • स्टेप 1: किसी एक ऐप पर क्लिक करके रखें।
Mobile ka storage khali kaise kare
  • स्टेप 2: App info पर क्लिक करें।
Mobile ka storage khali kaise kare
  • स्टेप 3: अब storage usage पर क्लिक करें।
Mobile ka storage khali kaise kare
  • स्टेप 4: clear cache पर क्लिक करें।
Mobile ka storage khali kaise kare

फोन मैनेजर ऐप

Phone Manager App- Download link

ऊपर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करके प्ले स्टोअर से Phone Manager App डाउनलोड करें। इस ऐप से मोबाइल का वायरस कम होने में मदत मिलती हैं। वायरस भी एक महत्वपूर्ण कारण हैं। मोबाइल का स्टोरेज खाली करने के लिए इस ऐप की मदद से आप फालतू फोटोज और फाइल्स भी डिलीट कर सकते हों।

इसे भी पढ़े:

फैक्ट्री रिसेट करें

मोबाइल का स्टोरेज कम करने के लिए फैक्ट्री रिसेट सबसे आसान और असरदार तरीका हैं। फैक्ट्री रिसेट करके आप कितने भी पुराने मोबाइल को नए जैसा बना सकते हों। फैक्ट्री रिसेट करने से पहले मोबाइल के महत्वपूर्ण फाइल्स, फोटोज, विडियोज, म्यूजिक को गूगल ड्राइव में स्टोअर कर सकते हों। कंप्यूटर में मोबाइल का आवश्यक डाटा स्टोअर कर सकते हों।

मोबाइल कंपनी के अनुसार हर मोबाइल की सेटिंग में थोडा बहुत बदलाव हो सकता है इसका ध्यान रखें।

नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कीजिये और जानिये फैक्ट्री रिसेट कैसे करें।

  • स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग ओपन करें।
  • स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल लार्के System settings पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: और नीचे स्क्रॉल करके Backup and reset पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब Reset phone पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: Erase all data पर क्लिक करके होम स्क्रीन पासवर्ड डाल दें।

अब आपके मोबाइल का पूरा डाटा चला जाएगा। कुछ ही देर में मोबाइल रिस्टार्ट होगा और नए जैसा चलेगा।

गेम्स डिलीट करें

वर्तमान समय में काफी लोग मोबाइल में गेम्स खेलना पसंद करते हैं। पबजी और फ्री फायर आने से मोबाइल यूजर्स काफी ज्यादा गेम खेलते हैं। कई गेम्स हेवी होती हैं। इसीलिए मोबाइल क स्टोरेज ज्यादा भर जाता जाता हैं। इसीलिए ज्यादा गेम्स मोबाइल में ना रखें।

कई मोबाइल यूजर्स अनेक गेम्स डाउनलोड करके रखते हैं। इसलिए मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं। मोबाइल में कम से कम गेम्स रखें।

फोटोस और वीडिओस डिलीट करें

हमारे मोबाइल में अक्सर कई सारे फोटोस और वीडियोस होते हैं। किसी काम से हम मोबाइल में समय-समय पर फोटोस खींचते रहते हैं, स्क्रीनशॉट लेते हैं, फोटोस डाउनलोड करके गैलरी में सेव करते हैं। बाद में हम उन फोटोस को डिलीट करना भूल जाते हैं। इससे मोबाइल का काफी स्टोरेज भर जाता हैं। इसीलिए मोबाइल में कम से कम फोटोस और वीडियोस रखें।

फाइल्स डिलीट करें

किसी काम से हम मोबाइल में अनेक फाइल्स डाउनलोड कर लेते हैं। जिनमें ज्यादातर पीडीएफ फाइल्स होती हैं। बाद में हम उन फाइल्स को डिलीट करना भूल जातें हैं। इसलिए मोबाइल का काफी स्टोरेज भर जाता हैं। ऐसे में महत्वपूर्ण एवं काम की फाइल्स ही मोबाइल में रखें बाकी फाइल्स डिलीट कर दें।

व्हाट्सएप ऑटो डाउनलोड बंद करें

आज के समय में हर स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता हैं। फोटोस, फाइल्स, वीडिओस, डॉक्यूमेंट्स भेजने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता हैं। व्हाट्सएप ग्रुप के कारण मोबाइल में काफी फोटोस सेव होते हैं। इसीलिए व्हाट्सएप सेटिंग में जाकर इस सिस्टम को बंद करें।

गूगल ड्राइव

गूगल ड्राइव की मदद से आप मोबाइल का डाटा ऑनलाइन स्टोअर कर सकते होउ। फोटोस, वीडिओस, फाइल्स को गूगल ड्राइव में अपलोड करें और मोबाइल में फाइल्स डिलीट करें। जिससे मोबाइल का स्टोरेज खाली होने में मदद मिलेगी।

चैटिंग ऐप्स क्लियर करें

आजकल लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता हैं। काफी लोग चैटिंग करने के लिए इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। ज्यादा चैटिंग करने की वजह से मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं। इसीलिए इन ऐप्स की चैट समय-समय पर डिलीट करते रहें।

ऊपर दिए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से मोबाइल का स्टोरेज कम कर सकते हों। जिससे मोबाइल काफी स्मूथ चलता हैं।

इस लेख में हमने Mobile ka storage khali kaise kare के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।

Leave a Comment