किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ? जाने ये तरीके | Mobile ka Lock kaise tode

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mobile ka Lock Kaise tode: कई बार हम अपने मोबाइल में मुश्किल पासवर्ड सेट कर देते है और उसे भूल जाते हैं। पासवर्ड खोलने में हमें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। फ़ोन का पासवर्ड भूल जाने पर कई लोग शॉप पहुंच जाते है और उन्हें पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

हम आज आपको कुछ ऐसें तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल का लॉक खोल सकते हैं। मोबाइल में जो डाटा सेव है उसे बिना खोये मोबाइल का लॉक खोलना चाहते हो तो इस लेख से आपको काफी मदत मिल सकती हैं।

Mobile ka Lock kaise tode

वैसे तो ऐसे अनेक तरीके है जिससे आप किसी भी मोबाइल का लॉक आसानी से तोड़ सकते हैं। इसमें कई तरीके ऐसे है जिससे आप अपने मोबाईल में सेव्ह डेटा को रिस्टोअर कर सकते है और कई ऐसे तरीके है जिससे मोबाइल में सेव डेटा डिलीट हो जाता है और मोबाइल पूरी तरह से नए तरीके से काम करना शुरू करता हैं। इन्ही तरीको के बारे में हम इस लेख में जानेंगे।

Factory Reset करके Mobile ka Lock kaise tode

किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ने का सबसे आसान तरीका है फैक्ट्री रिसेट करना। अगर आपका मोबाइल पुराना है तो फैक्ट्री रिसेट से आपके मोबाइल में जो डेटा सेव है वह डिलीट हो जायेगा। Android 5.1 Version और अगले जो फ़ोन है उनमे Restore Data का ऑप्शन आता हैं।

आपके फोन में मेमोरी कार्ड है तो आप उसे बाहर निकालें। इस प्रक्रिया में मेमोरी कार्ड का डेटा डिलीट होने की संभावनाये कम है किंतु खबरदारी के लिए मेमोरी कार्ड बाहर निकलना ही ठीक रहेगा।

  • स्टेप 1: सबसे पहले फ़ोन switch off करे और 1/2 मिनट का इंतजार करें।
  • स्टेप 2: Volume up और Power बटन दोनों को एक साथ दबाए।
  • स्टेप 3: अब आपका मोबाइल रिकवरी मोड़ में चला जाएगा।
  • स्टेप 4: अब आपको 4/5 ऑप्शन दिखाई देंगे उस में से Wipe Data/ Factory Reset ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं।
  • स्टेप 5: Wipe Data/ Factory Reset ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Conform का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करना हैं।
  • स्टेप 6: स्क्रोल करके थोडा नीचे आने के बाद Yes- delete all user data सिलेक्ट करे और कन्फर्म करें।
  • स्टेप 7: अब reboot system now ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपका फ़ोन switch off होकर कुछ देर बाद Restart हो जाएगा और आप देख सकते है की आपके फ़ोन का लॉक टूट चूका है और फ़ोन बिलकुल नए जैसा वर्क कर रहा हैं। Factory Reset का एक और फायदा है की आपके मोबाइल में जो वायरस है वह चला जाएगा और आपका फ़ोन पहले से बेहतर चलेगा।

इसे भी पढ़ें:

चोरी हुआ मोबाइल अब मिलेगा चुटकियों में वापस, ये है आसान तरीकें

ADB के द्वारा Mobile ka Lock Kaise tode

ADB (Android Debug Bridge) से मोबाइल का लॉक तोडने के लिये आपके पास कॉम्पुटर का होना आवश्यक हैं। आपको बता दें कि इस प्रक्रिया के अनुसार अगर आप मोबाइल का लॉक तोड़ना चाहते हैं तो आपके मोबाइल का सारा डाटा मिट जाएगा।

Mobile ka lock kaise tode
  • स्टेप 1: सबसे पहले अपने कॉम्पुटर में Android Debug Bridge (ADB) इंस्टाल करें।
  • स्टेप 2: अपने मोबाईल को USB Cable से कॉम्पुटर से कनेक्ट करें।
  • स्टेप 3: connect करणे के लिये सेटिंग में जाये और Build Number पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब सेटिंग में USB Debugging के ऑप्शन को Enable करें।
  • स्टेप 5: इसके बाद Command Prompt विंडो खोलें।
  • स्टेप 6: अब आगे दी गयी command को टाईप करे- adb shell rm/ data/ system/ gesture. key
  • अब Enter प्रेस करें।

अब फ़ोन Restart करें। अब आप बिना किसी परेशानी के अपने फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Find my devise से Mobile ka Lock Kaise tode

Find my devise से मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए आपको दुसरे मोबाइल या कंप्यूटर की आवश्यकता होगी। नीचे दिए गए स्टेप्स से आप आसानी से मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं। इस चीज का ध्यान रखे की इस प्रक्रिया के अनुसार आपके मोबाइल का लॉक आसानी से टूट जाएगा लेकिन मोबाइल में सेव्ह सारा डाटा मिट जाएगा।

  • स्टेप 1: सबसे पहले किसी दुसरे मोबाइल या कंप्यूटर पर https://www.google.com/android/find यह वेबसाइट ओपन करें।
  • स्टेप 2: आपके खोये हुए मोबाइल में जिस email id से log in किया है उसी email id से गूगल में sign in करें।
  • स्टेप 3: इसके बाद आपको Devise select करना हैं।
  • स्टेप 4: Devise Select करने के बाद Erase Devise के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: Erase ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपका मोबाइल बिना किसी पासवर्ड के अनलॉक हो जाएगा। आप Find my devise के मदत से फोन के पासवर्ड को बदल भी सकते है एवं खोये हुये फोन को भी ढूंढ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

एंड्राइड मोबाइल के ये ट्रिक्स है बहुत काम के

Google Assistant के द्वारा Mobile Ka Lock Kaise tode

अगर आपने फ़ोन में पहले ही गूगल असिस्टेंट को सेट किया हुआ है तो आप गूगल असिस्टंट की मदत से मोबाइल का लॉक खोल सकते हैं।

आपके फ़ोन के Google Assistant में Unlock with Voice का ऑप्शन Enable है तो आप ‘Ok Google’ कह सकते है और आपका फ़ोन खुद ब खुद अनलॉक हो जाएगा। फ़ोन अनलॉक होने के बाद आप पासवर्ड या पिन भूल चुके हैं तो सेटिंग में जाकर पासवर्ड एवं पिन चेंज कर सकते हैं।

Forgot Pattern Feature से Mobile ka Lock kaise tode

इस मेथड में अगर आपके पास गूगल अकाउंट की डिटेल है तो आप मोबाइल का लॉक खोल सकते हैं. इस मेथड से आप आसानी से मोबाइल का लॉक खोल सकते हैं।

  • स्टेप 1: अपने मोबाइल में 4/5 बार गलत पासवर्ड या पैटर्न डालें।
  • स्टेप 2: अब आपको Try again in 30 seconds मैसेज के नीचे दो और मैसेज दिखेंगे उसमें से आपको Forgot Pattern पर क्लिक करना हैं।
  • स्टेप 3: अब गूगल अकाउंट की सही जानकारी भरें।

अब आपका फोन अनलॉक हो जाएगा। अगर आप पासवर्ड या पैटर्न को रिसेट करना चाहते हैं तो Gmail अकाउंट का लिंक आएगा उस पर क्लिक कर सकते हैं।

Samsung के Mobile ka Lock Kaise tode

अगर आप Samsung का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो बिना डाटा गवाये आप अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं। अगर आप अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल चुके हैं तो अपने मोबाइल को अनलॉक करने का यह आसान तरीका हैं। यह प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: सबसे पहले https://smartthingsfind.samsung.com/login इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: अब आपको Samsung Account से लॉगिन करना हैं।
  • स्टेप 3: Lock My Screen ऑप्शन पर क्लिक करके कोई भी New pin डालना है और Lock पर Click करना हैं।
  • अब मोबाइल नए पासवर्ड से अनलॉक हो जाएगा।
  • अब नया पासवर्ड डालकर आप आसानी से मोबाइल अनलॉक कर सकते हैं।

अब आपका सैमसंग का मोबाइल अनलॉक हो जाएगा। अगर आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो सेटिंग में जाकर पासवर्ड चेंज कर सकते हैं‌।

जरुरी सुचना: अगर आप अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल जाये तो उपर दिए गए तरीकों से अपने मोबाइल को आसानी से अनलॉक कर सकते हों। किसी दुसरे के मोबाइल के साथ छेड़खानी न करें। इसे अपराध माना जाता हैं।

इस लेख में हमने आपको किसी भी Mobile Ka Lock kaise tode के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।

इसे भी पढ़े:

ऐसे निकाले किसी नंबर की कॉल डिटेल्स 

1 thought on “किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ? जाने ये तरीके | Mobile ka Lock kaise tode”

Leave a Comment