Mobile ka data kaise bachaye | मोबाइल का डाटा बचाने के तरीके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mobile ka data kaise bachaye: मोबाइल अगर शरीर हैं तो डाटा उसकी आत्मा हैं। बिना इंटरनेट के बिना मोबाइल चलाया नही जा सकता ऐसा नही है किंतु आजकल बिना इंटरनेट के मोबाइल की सुविधाएँ सिमित होकर रह जाती हैं। रिचार्ज करते समय हम 1 GB, 1.5 GB या ज्यादातर 2 GB का रिचार्ज करवाते हैं। तो कई लोगों के मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म हो जाता हैं। डाटा जल्दी खत्म होने के कारण, उपाय और खबरदारी के बारे में हम इस लेख में जानेंगे।

वैसे तो इंटरनेट की उपयोगिता के बारे में हम सब परिचित हैं। आज के डिजिटल युग में इंटरनेट से हम क्या कुछ नहीं कर सकतें। इंटरनेट ने पूरी दुनिया को एक साथ जोड़ दिया हैं। इसकी वजह से हमें यह आभास होता है कि यह दुनिया बहुत छोटी हैं। जगत में घट रही हर घटनाएं हम तक इंटरनेट के माध्यम से पहुंच जाती हैं।

अधिकतर लोगों का रिचार्ज 1, 1.5 या 2 GB तक सीमित होता हैं। कई लोग जल्दी डाटा खत्म होने के कारण चिंतित रहते हैं। जल्दी डाटा खत्म होने के कई कारण हो सकते हैं। दिनभर डाटा चलाने के लिए डाटा की बचत किस तरह की जाए इसके बारे में हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे।

Mobile ka data kaise bachaye

मोबाइल का डाटा खत्म होने के कारण

ऑटो अपडेट्स

अगर आपके मोबाइल की ऑपरेटिंग सेटिंग ऑटो अपडेट्स पर सेट है तो आपके मोबाइल का डाटा जल्दी ख़त्म होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं‌। इसलिए मोबाइल की सेटिंग में जाकर ऑटो अपडेट्स ऑफ़ करके रखें। बहुत से लोगो का प्ले स्टोअर पर ऑटो अपडेट्स की सेटिंग ऑन रहती हैं।

मोबाइल का ऑटो अपडेट्स ऑन रहने की वजह से किसी भी ऐप का अपडेट जब भी आता है तो ऐप अपने आप अपडेट हो जाता हैं। इसीलिए आपके मोबाइल का डाटा अपने आप खत्म हो जाता हैं। इसीलिए मोबाइल की सेटिंग में जाकर ऑटो अपडेट्स की सेटिंग ऑफ कर दें।

हेवी ऐप्स डाउनलोड करना

आज के युग में गेमिंग का काफी क्रेज हैं। काफी लोग अपना पूरा समय गेम खेलने में बिता देते हैं। पबजी और फ्री फायर गेम आने के बाद तो गेमिंग का क्रेज काफी बढ़ चूका हैं‌। ऑनलाइन गेम्स और जिन गेम्स में ज्यादा फीचर्स होते है वह गेम्स डाउनलोड और अपडेट करते समय ज्यादा डाटा खर्च हो जाता हैं‌ इसीकारण मोबाइल में ज्यादा हेवी गेम्स डाउनलोड ना करें।

हाई क्वालिटी विडिओस देखना

हम मोबाइल में यूट्यूब, गूगल, फेसबुक के द्वारा मुवीज, वेबसीरिज, शोर्ट विडियोज देखते हैं। कई लोगों के मोबाइल में हाई क्वालिटी विडियोज की सेटिंग इनेबल होती हैं। इसीकारण मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म हो जाता हैं। हर ऐप में विडिओ की क्वालिटी में बदलाव करने का विकल्प होता हैं। डाटा के अनुसार हम विडिओ की क्वालिटी में बदलाव कर सकते हैं।

हर समय मोबाइल का डाटा चालू रखना

कई बार हमें जरूरी मैसेज आते रहते है इसकी वजह से हम मोबाइल का डाटा चालू रखते हैं। इसी कारण धीरे-धीरे हमारे मोबाइल का डाटा खत्म हो जाता हैं। इसीकारण काम पूरा हो जाने पर मोबाइल का डाटा ऑफ़ कर दें‌‌। जरुरत के समय में ही डाटा ऑन करें।

मोबाइल का डाटा बचाने के उपाय

बैकग्राउंड डाटा को डिसेबल कर दे

कई ऐसे ऐप्स होते है जो बैकग्राउंड में डाटा खीचते रहते हैं। बैकग्राउंड डाटा खीचने का मतलब जब कोई ऐप इस्तेमाल नही करने के बावजूद वह ऐप डाटा खीच लेता हैं‌। अगर आपके मोबाइल में बैकग्राउंड डाटा का ऑप्शन इनेबल है तो आपका डाटा जल्दी ख़त्म हो जाता होगा।

मोबाइल के सेटिंग में जाकर बैकग्राउंड डाटा ऑन और ऑफ कर सकते हैं‌। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप 1: किसी भी ऐप पर क्लिक करके रखें।
  • स्टेप 2: अब App info पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: Data usage पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: Background data के ऑप्शन को डिसेबल करें।

अब मोबाइल में कोई भी ऐप बैकग्राउंड से डाटा नही खिचेगा और डाटा की बचत होगी।

Data usage देखें

कौन सा ऐप ज्यादा डाटा खर्च करता है यह अगर पता पता चल जाये तो हम काफी हद तक डाटा बचा सकते हैं। मोबाइल में एक चार्ट होता है जिसकी मदद से पिछले 30 दिनों में कौन से ऐप ने कितना डाटा खर्च किया है यह दिखाता हैं। चार्ट देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की कौन सा ऐप कितना डाटा खर्च कर रहा हैं‌।

चार्ट को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल डाटा के ऑप्शन पर क्लिक करके रखें‌।
  • स्टेप 2: अब Data usage पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: नीचे पूरा चार्ट दिया है जिसकी मदद से Data usage देख सकते हैं।

डाटा सेविंग ऑन करें

डाटा सेविंग ऑन करने के बाद मोबाइल जरूरत के हिसाब से कम से कम डाटा खर्च करता हैं। डाटा बचाने के लिए यह सेटिंग सबसे मददगार हैं।

डाटा सेविंग ऑन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल डाटा के ऑप्शन पर क्लिक करके रखें‌।
  • स्टेप 2: Data usage पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करके Data Saving पर क्लिक करे और Data saving ऑप्शन इनेबल करें।

अब आपके मोबाइल का डाटा कम से कम इस्तेमाल होगा। जिससे बैकग्राउंड में खर्च होने वाला डाटा भी बचेगा। लेकिन इससे सभी ऐप्स से नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएंगे इस बात का ध्यान रखें‌।

Low quality विडिओस देखें

कोई भी सिनेमा, वेबसिरिज, शोर्ट विडिओस देखते समय ऐप की सेटिंग में जाकर विडिओ क्वालिटी लो करें। जिससे मोबाइल डाटा की बचत होगी और कम से कम डाटा इस्तेमाल होगा।

म्यूजिक ऐप्स इस्तेमाल करें

हम अक्सर यूट्यूब पर गाने सुनते हैं. गाने देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करना सही है लेकिन गाने सुनने के लिए हम अक्सर यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं। जिससे हमारे मोबाइल का डाटा खर्च हो जाता हैं‌। गाने सुनने के लिए किसी म्यूजिक ऐप को डाउनलोड करें। जिससे आपके मोबाइल का डाटा कम से कम खर्च होगा‌।

वाई-फाई का फायदा उठाएं

वाई-फाई की मौजूदगी में तुरंत ही मोबाइल को वाई-फ़ाय से कनेक्ट करें। मूवी, गाने डाउनलोड कर लें। बाद में ऑफलाइन मोड में सुनने के लिए काम आएंगे। जिससे आपका मोबाइल का डाटा बचने में मदद होगी‌

इस लेख में हमने आपको Mobile ka data kaise bachaye के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment