itel A50: itel ने अपना लो बजट स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया हैं। itel A50 स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता हैं। बहुत ही कम कीमत यह स्मार्टफोन खरीददारी के लिए उपलब्ध होगा। इस नयी सीरिज में itel A50 और itel A50C शामिल हैं। अनेक शानदार फीचर्स के साथ और यूनिक डिज़ाइन के साथ itel A50 आता हैं। तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
डिस्प्ले और प्रोसेसर
itel के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का का IPS HD+ डिस्प्ले दिया गया हैं। जो 720* 1612 पिक्सल्स के साथ आता हैं। डिस्प्ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया हैं। इसी के साथ स्मार्टफोन में T603 प्रोसेसर दिया गया हैं। जो बजट के हिसाब से अच्छा माना जाता हैं।
कैमरा
itel का यह दमदार स्मार्टफोन ड्यूअल रियर कैमरा के साथ आता हैं। यह स्मार्टफोन 8MP प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं।
बैटरी और चार्जिंग
itel A50 में 5000mAh दमदार की बैटरी दी गयी हैं। चार्जिंग के लिए 10W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं। इतने कम बजट में बड़ी बैटरी देखकर कंपनी ने बहुत बड़ा कदम लिया हैं।
कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स
itel का यह स्मार्टफोन 3GB+ 64GB स्टोरेज के साथ 6099 रुपये में आता हैं। इसी के साथ 4GB+ 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6499 रुपये हैं। स्मार्टफोन में 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता हैं। कुल मिलाकर लो बजट में दमदार बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन खरीददारी के लिए फायदेमंद हैं।