IQOO Z9S: IQOO कंपनी भारतीय मार्केट में जल्द ही IQOO Z9 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में हैं। कंपनी पिछले कई दिनों से इस सीरीज को लगातार टिज करते हुए दिख रही हैं। इस सीरीज में IQOO Z9s और IQOO Z9s Pro लॉन्च होने जा रहे हैं। इस लेख में हम IQOO Z9s के बारे में जानकारी देंगे।
IQOO Z9S कैमरा
Z9s में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया हैं। जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए यह तगड़ा स्मार्टफोन माना जा रहा हैं।
IQOO Z9S डिस्प्ले और प्रोसेसर
IQOO के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 पावरफुल प्रोसेसर दिया हैं। स्मार्टफोन को TSMC और 3rd Gen Process के साथ लाया गया हैं। स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 nits दी गयी हैं।
IQOO Z9S बैटरी
स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी होने की संभावना हैं। इसी के साथ 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता हैं। दमदार बैटरी के साथ स्मार्टफोन की चार्जिंग लंबे समय तक चलेगी।
IQOO Z9S कीमत
IQOO Z9s की कीमत 20000 के आसपास हो सकती हैं। लॉन्च होने के बाद इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट और IQOO के ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हों।
IQOO Z9s लॉन्चिंग डेट
21 अगस्त को यह स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होगा।
इसे भी पढ़ें:
Realme Narzo N61 पर मिल रहा बाद डिस्काउंट, सिर्फ 7000 देकर ले जाए घर