instagram reel kaise download kare: पिछले कुछ सालों में इंस्टाग्राम एक फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया हैं। भारत में लगभग सभी एंड्रॉयड यूजर्स का इंस्टाग्राम पर अकाउंट हैं। हम अक्सर इंस्टाग्राम रील्स देखते हैं। इसमें से कई रील्स हमें पसंद आती है और उसे हम डाउनलोड करना चाहते हैं। इंस्टाग्राम से रील डाउनलोड करने का तरीका हमें पता नहीं होता ऐसे में हमें काफी परेशानी आती हैं। इस लेख में हम इंस्टाग्राम से डायरेक्ट गैलरी में रील डाउनलोड करने के कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं।
instagram reel kaise download kare
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए इंस्टाग्राम से रील डाउनलोड करने के कुछ खास तरीकें।
instagram से instagram reel kaise download kare
- स्टेप 1: सबसे पहले इन्स्टाग्राम ओपन करें।
- स्टेप 2: reels सेक्शन में जाएं।
- स्टेप 3: उसमें से जो रील डाउनलोड करनी हैं वह रील चलाएं।
- स्टेप 4: अब Share बटन पर क्लीक करें।
- स्टेप 5: अब Add to story पर क्लीक करें।
- स्टेप 6: अब ऊपर दिए 3 डॉट्स पर क्लीक करें।
- स्टेप 7: अब Save पर क्लीक करें।
- स्टेप 8: अब कुछ ही देर में आपके मोबाइल की गैलरी में रील सेव हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:
किसी की भी इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें, सिर्फ 1 मिनट में
Vidmate से instagram reel download kaise kare
Vidmate- download link
- स्टेप 1: सबसे पहले इन्स्टाग्राम ओपन करें।
- स्टेप 2: reels सेक्शन में जाएं।
- स्टेप 3: अब उसमें से जो रील डाउनलोड करनी है उसे प्ले करें।
- स्टेप 4: अब Share बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: Share ऑप्शन पर क्लीक करें।
- स्टेप 6: यहां पर Vidmate पर क्लीक करें।
- स्टेप 7: इसमें ऑडियो और वीडियो दो ऑप्शन आएंगे।
- स्टेप 8: ऑडियो डाउनलोड करनी है तो ऑडियो पर क्लिक करें और वीडियो डाउनलोड करनी है तो वीडियो पर क्लिक करें।
- स्टेप 9: वीडियो ऑप्शन में वीडियो क्वालिटी के भी ऑप्शन आते हैं। उसमें से अपने हिसाब से वीडियो क्वालिटी चुनें।
- स्टेप 10: अब Download पर क्लीक करें।
वेबसाइट से instagram reel kaise download kare
- स्टेप 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें।
- स्टेप 2: Reels सेक्शन में जाएं।
- स्टेप 3: जो रील डाउनलोड करनी है उसे प्ले करें।
- स्टेप 4: अब Share बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: अब Copy link पर क्लीक करें।
- स्टेप 6: अब इस sssinstagram.com वेबसाइट पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: कॉपी की हुई लिंक यहां पर पेस्ट करें।
- स्टेप 8: अब Download पर क्लीक करें।
- स्टेप 9: अब नीचे वह रील दिखाई देगी उसके नीचे Download बटन होगा उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 10: अब कुछ ही देर में आपने डाउनलोड की हुई रील गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी।
instagram Pro से instagram reel kaise download kare
इंस्टाग्राम की रील डाउनलोड करने का यह सबसे आसान तरीका हैं। इंस्टाग्राम प्रो के माध्यम से आप सिर्फ दो सेकंड में कोई भी रियल डायरेक्ट अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हो. इंस्टाग्राम प्रो और इंस्टाग्राम दोनों एक ही मोबाइल में आप इस्तेमाल कर सकते हों। इसीलिए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए इंस्टाग्राम प्रो से रील कैसे डाउनलोड करें।
instagram pro- download link
- स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके इंस्टाग्राम प्रो डाउनलोड करें।
- स्टेप 2: अभी यहां पर आपका इंस्टाग्राम आईडी दिखाई देगा उसे लॉगिन करें।
- स्टेप 3: अब Reels सेक्शन में जाएं।
- स्टेप 4: जो रील डाउनलोड करनी है उसे प्ले करें।
- स्टेप 5: अब 3 डॉट्स पर क्लीक करें।
- स्टेप 6: अब Download पर क्लीक करें।
- स्टेप 7: अब अपने डाउनलोड की हुई रील सीधा गैलरी में सेव हो जाएगी।
इस लेख में हमने instagram reel kaise download kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।