अगर आप भी जानना चाहते हैं की instagram par Stylish Name kaise likhe तो यह लेख आपके लिए हैं. दोस्तों, इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को स्टाइलिश नेम डालने का कोई ऑप्शन नहीं देता. इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम रखना हम सब पसंद करते हैं. इससे हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखता है.
instagram par Stylish Name kaise likhe
इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम रखना कोन नहीं चाहता ? हम सब लोग इंस्टाग्राम पर अपना एक स्टाइलिश और यूनिक नाम रखना चाहते हैं. जिसके लिए आपको नाम का फोंट चेंज करना पड़ता है. इसके लिए आपको Font Changer वेबसाइट का सहारा लेना पड़ता है. इस लेख में हम आपको इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश कैसे लिखते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे.
ऑनलाइन वेबसाइट की मदद लें
- स्टेप 1: सबसे पहले lingojam.com इस लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 2: अब यहाँ पर अपना नाम लिखें

- स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करके अपनी पसंदीदा स्टाइल चुनकर उसे कॉपी करें.
- स्टेप 4: अब इंस्टाग्राम पर क्लिक करें
- स्टेप 5: प्रोफाइल पर क्लिक करें
- स्टेप 6: अब Edit profile पर क्लीक करें

- स्टेप 7: अब Name पर क्लिक करके वह नाम हटाए

- स्टेप 8: आपने जो नाम कॉपी किया है उसे यहां पर पेस्ट करके Done ऑप्शन पर क्लीक करें.

अब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम स्टाइलिश हो चुका है.
इसे भी पढ़ें:
इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा लाइक कैसे बढ़ाएं
मोबाइल ऐप की मदत लें
Nickname Generator- download link
- स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके ऐप डाउनलोड करके ओपन करें
- स्टेप 2: अब Enter Name पर क्लीक करके अपना नाम डालकर Auto Generate पर क्लिक करें

- स्टेप 3: अब यहां पर आपका नाम के संदर्भ में अनेक स्टाइलिश नेम आएंगे उनमें से अपना पसंदीदा नाम पर क्लीक करें
- स्टेप 4: Copy पर क्लिक करें
- स्टेप 5: अब इंस्टाग्राम में जाए
- स्टेप 6: जिस अकाउंट का नाम बदलना है उसे लॉगिन करके प्रोफाइल पर क्लिक करें
- स्टेप 7: अब Edit profile पर क्लिक करें

- स्टेप 8: Name पर क्लिक करके आपका नाम वहां से हटा दे

- स्टेप 9: अब आपने कॉपी किया हुआ नाम पेस्ट करके Done के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम स्टाइलिश हो चुका है.
इस लेख में हमने instagram par stylish name kaise likhe इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले. ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें