instagram ka username kaise change kare: इन्स्टाग्राम एक सोशल मिडिया का लोकप्रिय ऐप है. जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है. जिसकी मदत से हम अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते है. हम अपनी अच्छी फोटोज और विडिओ इन्स्टाग्राम पर अपलोड कर सकते है.
इन्स्टाग्राम पर हर किसी का username होता है. इन्स्टाग्राम को जब अहम पहली बार इंस्टाल करते है तो हमें इन्स्टाग्राम की तरफ से एक username मिलता है. कुछ दिन बात हमें अगर username पसंद नही आता तो हम उसे बदल सकते है. तो आज हम इस लेख में जानेंगे की instagram ka username kaise change kare
instagram क्या हैं
इन्स्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं. वर्तमान समय में इन्स्टाग्राम दुनिया का सबसे पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं. भारत में तो इन्स्टाग्राम पर लगभग हर स्मार्टफोन यूजर का अकाउंट हैं. आजकल लोग घंटो अक इन्स्टाग्राम पर Active रहते हैं. वर्तमान समय में प्ले स्टोर पर इन्स्टाग्राम के 500cr+ डाउनलोड हैं. इससे हा अंदाजा लगा सकते हैं की इस्टाग्राम कितना ज्यादा पोपुलर ऐप हैं.
इन्स्टाग्राम पर हम अक्सर फोटोज और रील्स डालते रहते हैं. इन्स्टाग्राम रील्स के लिए सबसे ज्यादा फेमस हैं.
instagram ka username kaise change Kare
- स्टेप 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करे
- स्टेप 2: अब प्रोफाइल पर क्लिक करे
- स्टेप 3: Edit Profile पर क्लिक करे
- स्टेप 4: अब username पर क्लिक करके जो username डाले हैं वह डाले
- स्टेप 5: अब उपर दिए गए राइट साइन पर क्लिक करे
अब थोडी देर इंतजार करने के बाद आपका यूजर नेम चेंज हो जायेगा
इसे भी पढ़ें:
इन्स्टाग्राम पर लास्ट सीन हाईड कैसे करे, जानें आसान तरीका
इस लेख में हमने instagram ka username kaise change kare इसके बारें में जानकारी दी हैं. अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने इसे दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.
ऐसी ही टेक्नोलोजी से जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें.