Infinix Inbook Y3 Max भारतीय बाजार में एंट्री ले चुका हैं। बड़ी डिस्प्ले और लंबी बैटरी वाला यह लैपटॉप अनेक दमदार फीचर्स के साथ आता हैं। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 30000 रुपए से कम रखी गई हैं। तीन प्रीमियम कलर्स के साथ प्रोसेसर भी तगड़ा दिया गया हैं। तो आईए जानते हैं इस लैपटॉप की स्पेसिफिकेशंस के बारे में…
डिस्प्ले
Inbook Y3 Max में 16 इंच FHD IPS डिस्प्ले दिया गया हैं। 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ लैपटॉप में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 87 प्रतिशत स्क्रीन तो बॉडी रेशियो और 60 प्रतिशत NTSC वाइड कलर गेमिट मिलता हैं।
प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें 12th जेनरेशन का Intel प्रोसेसर मिलता हैं। Inbook Y3 Max विंडो 11 पर चलता हैं। इसमें Intel Core i3, Core i5 और Core i7 प्रोसेसर का विकल्प भी मिलता हैं। लैपटॉप में इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स दिए गए हैं।
बैटरी और चार्जिंग
Infinix के इस लैपटॉप में 70Wh की बैटरी दी गई हैं। जो 65W फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं। कंपनी में दावा किया है कि यह लैपटॉप एक बार चार्ज करने से 14.6 घंटे तक का स्टैंड बाय टाइम और 8.5 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देता हैं।
रैम और स्टोरेज
इसे 16GB तक रैम और LTDDRX रैम और 1TB तक PCIe 3.0 SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया हैं। लैपटॉप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं।
कीमत
Infinix Inbook Y3 Max की पर शुरुआती कीमत 29999 रुपये दी गई हैं। खरीददारी के लिए 21 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
अन्य स्पेसिफिकेशंस
Infinix Y3 Max में अल्युमिनियम एलॉय बॉडी का इस्तेमाल किया गया हैं। इसके अलावा के साथ मेटल फिनिश भी दिया गया हैं। 3.5mm हेडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें:
6999 रुपये में खरीदें 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफीकेशंस और उपलब्धता