अपने मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकाले, जानें क्यों जरुरी होता है IMEI नंबर | IMEI Number kaise nikale

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IMEI Number kaise nikale: IMEI नंबर मोबाइल के साथ आता हैं। IMEI नंबर का फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity होता हैं IMEI नंबर 15 से 17 अंकों का होता हैं। IMEI नंबर मोबाइल की पहचान पत्र की तरह माना जाता हैं। अक्सर मोबाइल चोरी होने पर या गूम होने पर IMEI नंबर की जरुरत पड़ती हैं। मोबाइल का IMEI नंबर निकालने के अनेक आसान तरीकें हैं। जिन्हें हम इस लेख में जानेंगे।

कई लोगों को अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता नहीं होता। मोबाइल का IMEI नंबर पता करना बहुत आवश्यक होता हैं। जिससे मोबाइल की वर्तमान स्थिति, मोबाइल वैध या अवैध यह पता चलता हैं। इसी के साथ मोबाइल चोरी होने पर खो जाने पर IMEI नंबर की मदद से हम मोबाइल ट्रैक कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं मोबाइल का IMEI Number kaise nikale

IMEI Number kaise nikale

USSD कोड डायल करे

USSD कोड की मदद से मोबाइल का IMEI नंबर निकालना सबसे आसान हैं। नीचे दिए कोड को डायल करके आप मोबाइल से 2 सेकंड में IMEI नंबर निकाल सकते हों।

  • स्टेप 1: मोबाइल का डायलर पैड ओपन करें।
  • स्टेप 2: अब *#06# डायल करें।
  • स्टेप 3: अब आपके मोबाइल पर IMEI कोड के साथ अन्य कई कोड दिखाई देंगे।
  • स्टेप 4: उसमें से पहले वाला कोड आपके मोबाइल का IMEI नंबर होगा।
  • स्टेप 5: उस नंबर का स्क्रीनशॉट लें और कहीं नोट करके भी रखें।

इसे भी पढ़ें:

चोरी हुआ मोबाइल अब मिलेगा चुटकियों में वापस, ये हैं आसान तरीकें

मोबाइल की सेटिंग में जाएं

मोबाइल की सेटिंग में जाकर आप मोबाइल का IMEI नंबर निकाल सकते हों। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: मोबाइल की Settings में जाएं
  • स्टेप 2: About devise पर क्लीक करें।
  • स्टेप 3: अब Status पर क्लीक करें।
  • स्टेप 4: अब आपको यहां पर मोबाइल का IMEI नंबर दिखाई देगा।
  • स्टेप 5: इस नंबर का स्क्रीनशॉट ले या कहीं पर नोट करके रखें।

फोन के बॉक्स पर देखें

नया मोबाइल लेते समय मोबाइल के साथ जो बॉक्स आता है उस पर भी IMEI नंबर का एक स्टीकर लगाया होता हैं। मोबाइल का बॉक्स देख कर भी आप मोबाइल का IMEI नंबर निकाल सकते हों।

सिम कार्ड ट्रे पर देखें

मोबाइल के सिम कार्ड ट्रे पर भी IMEI नंबर लिखा होता हैं। मोबाइल से सिम कार्ड ट्रे निकाल कर देखें उस पर IMEI नंबर लिखा हुआ होता हैं।

IMEI नंबर के फायदे

  • चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए IMEI नंबर की आवश्यकता होती हैं।
  • मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखने के लिए भी IMEI नंबर की जरूरत पड़ती हैं।
  • आपका फोन को जाने पर नेटवर्क ब्लॉक करने के लिए भी IMEI नंबर की आवश्यकता होती हैं।
  • फोन ओरिजिनल है या डुप्लीकेट यह पता लगाने के लिए IMEI नंबर की आवश्यकता होती हैं।
  • पुलिस भी किसी केस में मोबाइल इस्तेमाल हुआ है तो IMEI नंबर की मदद लेती हैं।
  • IMEI नंबर मोबाइल का identity certificate की तरह होता हैंं।

IMEI नंबर पता होना क्यों जरूरी होता है

आपको आपके मोबाइल का IMEI नंबर पता होना आवश्यक होता हैं। मोबाइल चोरी होने पर या गुम होने पर IMEI नंबर से मोबाइल ट्रैक किया जा सकता है इसीलिए आपके पास पहले ही मोबाइल का IMEI नंबर होना आवश्यक होता हैं। इसीलिए मोबाइल का IMEI नंबर मोबाइल में सेव रखने के साथ कहीं नोट करके भी रखें।

इस लेख में हमने आपको IMEI Number kaise nikale इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

Leave a Comment