गेस्ट मोड क्या हैं, क्या हैं इसके फीचर्स जानियें इस लेख में | Guest Mode kya hai

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Guest Mode kya hai

Guest Mode kya hai: आज कल मोबाइल आल राउंडर बन चूका हैं। फोटोज, विडीयोस, फाइल्स, डाक्यूमेंट्स, कॉन्टेक्ट्स और अन्य कई महत्वपूर्ण चीजें मोबाइल मे सेव होती हैं। इनमें से कई फोटोज, विडीयोस और चैट पर्सनल होती हैं। जिन्हें हम अक्सर सीक्रेट रखना चाहते हैं। ऐसे में एंड्राइड का एक फीचर आपके बड़े काम आ सकता हैं। इसमें आप मोबाइल का सारा डेटा छुपा सकते हों। इस फीचर को ओंन करने से मोबाइल नए जैसा बन जाता हैं। उस फीचर का नाम हैं गेस्ट मोड़। इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगें।

कई बार हमारा मोबाइल फॅमिली, रिश्तेदार, दोस्त के पास होता हैं। ऐसे में मोबाइल में सेव पर्सनल डेटा लीक होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसी स्थिति में हम परेशान हो जाते हैं। इस लेख के माध्यम से इस परेशानी का समाधान लेकर आज हम आयें हैं।

Guest Mode क्या है

गेस्ट मोड एंड्राइड में ऐसा फीचर हैं जिससे में हम मोबाइल का पूरा सिस्टम बदल सकते हैं। गेस्ट मोड ओंन करने के बाद मोबाइल का सारा डाटा गायब हो जाता हैं। पुराना मोबाइल नया मोबाइल जैसा ही मोबाइल बन जाता हैं। एंड्राइड में गेस्ट मोड़ ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन मौजूद होता हैं। जिसकी मदत से आप गेस्ट मोड़ ऑन और ऑफ कर सकते हों। प्रायवेसी के लिए यह सबसे असरदार फीचर हैंं।

Guest mode ऑन कैसे करें

गेस्ट मोड ऑन करने का तरीका काफी आसान हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी के अनुसार मोबाइल में गेस्ट मोड ऑन करने की सेटिंग में थोड़ा बदलाव हो सकता हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए एंड्राइड मोबाइल में गेस्ट मोड ऑन कैसे करें।

  • स्टेप 1: मोबाइल ओपन करें।
  • स्टेप 2: ऊपर से नीचे स्क्रॉल करके इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Guest Mode kya hai
  • स्टेप 3: ऊपर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से Guest पर क्लिक करें।
Guest Mode kya hai
  • स्टेप 4: अब OK पर क्लिक करें।
Guest Mode kya hai

अब आपके मोबाइल की सेटिंग पूरी चेंज हो जाएगी और मोबाइल का पूरा डेटा गायब हो जाएगा।

अगर आप गेस्ट मोड में Calls को Allow करना चाहते हो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: ऊपर से नीचे स्क्रॉल करके इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Guest Mode kya hai
  • स्टेप 2: अब More पर क्लिक करें।
Guest Mode kya hai
  • स्टेप 3: Guest के आगे setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Guest Mode kya hai
  • स्टेप 4: Allow calls के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Guest Mode kya hai

अब मोबाइल में कॉल्स सुरु हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:

Guest Mode ऑफ कैसे करें

गेस्ट मोड ऑन और ऑफ करने की प्रक्रिया मैं ज्यादा अंतर नहीं है। गेस्ट मोड ऑफ करने के बाद आपका मोबाइल पहले जैसा हो जाएगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानियें गेस्टमोड ऑफ कैसे करें।

  • स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल ओपन करें।
  • स्टेप 2: ऊपर से नीचे स्क्रॉल करें।
  • स्टेप 3: ऊपर दिए इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Guest Mode kya hai
  • स्टेप 4: Admin पर क्लिक करें।
Guest Mode kya hai

स्टेप 5: अब OK पर क्लिक करें

Guest Mode kya hai

अब आपके मोबाइल का गेस्ट मोड़ बंद हो जाएगा।

Guest Mode के फायदे

  • बिना फ़िक्र के किसी को भी मोबाइल देना आसान हो जाता हैं।
  • मोबाइल का डेटा सेफ रहता हैं।
  • पर्सनल डेटा सेफ रहता हैं।
  • ब्राउजिंग हिस्ट्री सुरक्षित रहती हैं।
  • मोबाइल में की हुई Activities कोई नही देख सकता।

Guest Mode के नुकसान

  • गेस्ट मोड़ ऑन करने से मोबाइल की सुविधाएँ काफी सिमित हो जाती हैं।
  • कोई भी ऐप ओपन करने से पहले Sign in करना पड़ता हैं।
  • Hotspot का उपयोग नही कर सकतें।
  • गेस्ट मोड में मोबाइल का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता हैं।

इस लेख में हमने Guest Mode kya hai, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं इसके बारें में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।

Leave a Comment