Google Gmail Scam: वर्तमान समय में साइबर ठगी का प्रमाण बढ़ता जा रहा हैं। गूगल के मुताबिक पिछले साल में 2.1 करोड़ लोग अमेरिका में साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। इस टेक्नोलोजी के युग में लोगे पास ज्यादातर ऑनलाइन पैसे होते हैं इसीलिए चोरी का तरीका भी बदल चूका हैं। इसीलिए आपको सतर्क रहना बहुत आवश्यक हैं।
गूगल यूजर्स की सुरक्षा को ज्यादा महत्व देता हैं फिर भी हमें कई बार फ्रॉड का सामना करना पड सकता हैं। इससे हमें पता चलता है कि ऑनलाइन रहते समय हम बड़े खतरे के बीच रहते हैं। पिछले साल भर में अमेरिका में लगभग 2.1 करोड़ लोगों के साथ जो स्कैम हुआ हैं उसमें ज्यादातर ईमेल, फोन, कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए किया गया साइबर फ्रॉड का डाटा शामिल हैं।
Google Gmail Scam
वर्तमान समय में हम ज्यादातर समय ऑनलाइन रहते इसीलिए ऐसी ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं इसलिए में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप ऐसे साइबर स्कैन में ना फसें।
अनजान लोगों के ईमेल से सावधान रहे
हमारे मोबाइल पर अक्सर फेक ईमेल आते रहते हैं। उन ईमेल्स में हमें कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती हैं उसे देने से बचें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी पर्सनल डिटेल ईमेल की द्वारा ना भेजें।
इसे भी पढ़ें:
व्हाट्सऐप पर आ रहे फेक शादी के कार्ड से हो रहे बैंक अकाउंट खाली, जानें स्कैम का नया तरीका
ईमेल भेजने समय एड्रेस चेक करें
किसी भी अंजान ईमेल एड्रेस पर ईमेल भेजने समय सावधानी बरतें। आप जिस ईमेल एड्रेस पर ईमेल भेजना चाहते हो उसे ईमेल की अच्छे से छानबीन करें। Google Gmail scam करने वाले ईमेल्स एड्रेस फेक होते हैं।
वेबसाइट का डॉक्यूमेंट ठीक से चेक करें
फ्रॉड करने वाले लोग अक्सर वेबसाइट से मिलते जुलते डोमेन नेम का इस्तेमाल करते हैं जिससे बडी आसानी से हम उनके झांसे फंस सकें। अगर किसी वेबसाईट का नाम mysmartlink.com तो फ्रॉड करने वाले लोग उनकी वेबसाइट का नाम mysmartlinkweb.com ऐसा रखते हैं। इसीलिए डोमेन नेम का हमेशा चेक करें।
किसी भी लिंक पर तुरंत क्लिक ना करें
अगर कोई ईमेल आया है और उस पर लिंक दिया गया है तो उस पर तुरंत क्लिक न करें। पहले चेक करें कि आपको आया हुआ ईमेल फेक है या रियल हैं। उसके बाद किसी भी लिंक पर क्लिक करें।
किसी को पर्सनल डिटेल्स ना भेजें
अगर कोई व्यक्ति आपसे ईमेल के द्वारा कोई पर्सनल डिटेल्स मांग रहा है तो पहले उस मेल के बारे में ठीक से जांच करें। पर्सनल डीटेल्स मांगने के क्या कारण है के बारे में जानें।
पासवर्ड रिसेट रिक्वेस्ट Accept ना करें
कई बार कई फेक ईमेल आपको पासवर्ड रिसेट करने के लिए रिक्वेस्ट भेजते हैं। उसे Accept ना करें और वह इमेज तुरंत डिलीट कर दें।
ग्रामर और स्पेलिंग मिस्टेक्स पर ध्यान दें
नकली ईमेल्स में फ्रॉड करने वाले लोग अक्सर ग्रामर और स्पेलिंग में कई गलतियां करते हैं। इसीलिए अगर आपको कोई ईमेल आया है तो ग्रामर और स्पेलिंग मिस्टेक पर ध्यान दें।
इस लेख में हमने Google Gmail Scam से बचने के कुछ आसान तरीका बताएं हैं। इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें जिससे इस फ्रॉड में कोई भी ना फसें।