Game download kaise kare: वर्तमान समय में मोबाइल में गेम खेलने के लिए काफी लोग उत्सुक होते हैं। आज के समय में गेम खेलना काफी लोग पसंद करते हैं। जब से एंड्रॉयड फोन आए हैं तब से अनेक गेम्स पॉपुलर हो रहे हैं। कई लोगों को कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने में प्रॉब्लम आती हैं। और ऐसी कई गेम्स होती है जो प्ले स्टोर में आसानी से नहीं मिल पाती। तो आज इस लेख में हम जानेंगे कि मोबाइल और कंप्यूटर से कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करें।
वर्तमान समय मे गेमिंग एक बड़ा बिजनेस बन चुका हैं। अनेक लोग गेमिंग से पैसा कमा रहे हैउ। Freefire, Pubg, BGMI जैसी गेम्स ने तो गेमिंग का ट्रेंड सेट किया हैं। कई गेम्स को इस कदर पसंद किया जाता है की लोगो को गेम की लत लग जाती हैं। किंतु टाइम पास के लिए गेम खेलना बुरी बात नहीं हैं।
गेम खेलने से इंसान की थकान दूर हो जाती है। रोजमर्रा के तनाव से इंसान मुक्त हो जाता हैं। गेम खेलते समय इंसान अलग ही दुनिया में खो जाता है। गेम इंसान का मूड फ्रेश करने में मदद करता हैं।
कंप्यूटर एवं मोबाइल से कोई भी Game download kaise kare के बारे में हम इस लेख में जानेंगे। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और आसानी से कोई भी गेम डाउनलोड करें।
इस बात का ध्यान रखें की टाइम पास के लिए गेम खेलना बुरी बात नहीं है, लेकिन किसी भी गेम की लत ना लगायें।
Game download kaise kare
मोबाइल में गेम डाउनलोड करने के अनेक तरीके हैं उसके बारे में हम जानेंगे।
प्ले स्टोर से Game download kaise kare
सभी के फोन में प्ले स्टोर ऐप होता हैं। क्योंकि नया मोबाइल लेते समय कई ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल होते हैं। प्ले स्टोर उन्ही में से एक हैं। प्ले स्टोर से गेम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर ऐप ओपन करें।
- स्टेप 2: Games ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: Search पर क्लिक करके गेम का नाम डालें।
- स्टेप 4: अब गेम की लिस्ट खुल जाएगी. जिस गेम को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: Install पर क्लिक करें।
अब गेम आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
गूगल से Game download kaise kare
- स्टेप 1: सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करें।
- स्टेप 2: Search पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: जिस गेम को डाउनलोड करना है उसका नाम लिखें।
- नीचे दिए गए किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: Free Download पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: अब Free APK Download पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: अब My File में जाकर APKs पर क्लिक करें।
- स्टेप 8: अब Install पर क्लिक करें।
स्टेप 9: अब Download anyway पर क्लिक करें।
अब गेम आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
व्हाट्सएप से Game download kaise kare
अब आप सोच रहे होंगे कि व्हाट्सएप से गेम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। तो आप किसी भी दूसरे मोबाइल से व्हाट्सएप से गेम शेयर करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। अब हम जानेंगे कि व्हाट्सएप से गेम कैसे डाउनलोड किया जा सकता हैं।
इसके लिए दोनों मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड होना जरूरी हैं।
- स्टेप 1: दूसरे मोबाइल में जिस भी गेम को शेयर करना है उस पर क्लिक करके रखें।
- स्टेप 2: अब Share ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब Whatsapp पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: जिसे शेयर करना है उस चैट पर क्लिक करें और Send ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: सेंड किया हुआ गेम डाउनलोड करें और ओपन करें।
टेलीग्राम से Game download kaise kare
किसी भी दूसरे मोबाइल से गेम शेयर करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। अब हम जानेंगे कि टेलीग्राम से गेम कैसे डाउनलोड किया जा सकता हैं।
इसके लिए दोनों मोबाइल में टेलीग्राम डाउनलोड होना जरूरी है।
- स्टेप: 1: जिस गेम को शेयर करना है उस पर क्लिक करके रखें।
- स्टेप 2: अब Share पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब Telegram पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: जिससे शेयर करना है उस पर क्लिक करें और send ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: सेंड किया हुआ गेम डाउनलोड करें और ओपन करें।
कंप्यूटर से Game download kaise kare
मोबाइल और कंप्यूटर में गेम खेलने में काफी अंतर होता हैं। कंप्यूटर की स्क्रीन बड़ी होती है इसलिए कंप्यूटर में गेम खेलने में अलग ही मजा आता हैं। इसीकारण काफी लोग कंप्यूटर मे गेम खेलना पसंद करते हैं। आजकल लोग कंप्यूटर पर गेम खेलके लाइव स्ट्रीम करते हैं।
लेकिन कंप्यूटर पर गेम डाउनलोड करने में काफी लोगो को परेशानी आती हैं। मोबाइल में गेम डाउनलोड करना कंप्यूटर के मुकाबले आसान होता हैं। इसीलिए हम जानेंगे की कंप्यूटर पर Game download kaise kare।
- स्टेप 1: सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करके Search पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: Game Top सर्च करें।
- स्टेप 3: सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: जिस गेम को डाउनलोड करना है उसे सर्च करके क्लिक करें।
- स्टेप 5: अब Download Now पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: गेम कंप्यूटर की फाइल्स में डाउनलोड हो जाएगी या फिर कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर दिखेगी।
- स्टेप 7: अब गेम पर क्लिक करें।
- स्टेप 8: अब I accept the agreement पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें।
- स्टेप 9: अब Next पर क्लिक करके Finish पर क्लिक करें।
- स्टेप 10: अब install पर क्लिक करें।
- स्टेप 11: अब Down and install this feature पर क्लिक करें।
- स्टेप 11: अब file installing का प्रोसेस पूरा होने के बाद गेम पर क्लिक करें।
अब आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर गेम खेल सकते हों।
माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से Game download kaise kare
- स्टेप 1: सबसे पहले Microsoft store पे जायें।
- स्टेप 2: अब games ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: Search पर क्लिक करके गेम चुनें।
- स्टेप 4: गेम पर क्लिक करके Get ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: गेम डाउनलोड होते ही आपके कंप्यूटर की फाइल्स में दिखेगा।
- स्टेप 6: अब गेम पर क्लिक करते ही गेम शुरू हो जाएगा।
हमने इस लेख में आपको मोबाइल एवं कंप्यूटर से Game download kaise kare इस बारे विस्तृत जानकारी दी हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़े: