Facebook par lock kaise lagaye: फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क हैं। प्ले स्टोर पर इसके बिलियंस में डाउनलोड्स हैं। अक्सर हम फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक पर हम पोस्ट, रील्स और विडियोज अक्सर डालते रहते हैं। हम अपनी पर्सनल चैट सुरक्षित रखने के लिए फेसबुक पर लॉक लगाना चाहते हैं परंतु फेसबुक पर लॉक कैसे लगाया जाता है इसके बारे में अनेक लोगों को जानकारी नहीं होती। इस लेख में हम फेसबुक पर लॉक लगाने का अनेक तरीके बताने वाले हैं।
Facebook par lock kaise lagaye
फेसबुक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के साथ एक ऑनलाइन अर्निंग का भी अच्छा सोर्स बन चुका हैं। दुनिया भर में अनेक लोग फेसबुक पर कंटेंट डालकर पैसा कमा रहे हैं। हम अक्सर फेसबुक में अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करते हैं। लेकिन कई बार हमें लगता है कि हमारे पर्सनल चैट्स में कोई दखल ना दें। इसीलिए फेसबुक पर लॉक लगाना जरूरी हो जाता हैं। तो आईए जानते हैं Facebook par lock kaise lagaye
मोबाइल की सेटिंग से Facebook par lock kaise lagaye
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
- स्टेप 2: नीचे स्क्रोल करके Privacy पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: अब App lock पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: अब अपना Privacy password डालें।
- स्टेप 5: अब App lock ऑप्शन इनेबल करें।

- स्टेप 6: अब Facebook का ऑप्शन इनेबल करें।

इसे भी पढ़ें:
अब नहीं होगी व्हाट्सऐप की पर्सनल चैट लीक, व्हाट्सऐप पर लॉक लगाना सीखें
मोबाइल की सेटिंग से Facebook se lock kaise hataye
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
- स्टेप 2: नीचे स्क्रोल करें और Privacy पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: App lock पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: अब अपना Privacy password डालें।
- स्टेप 5: अब App lock का ऑप्शन डिसेबल करें।

अब आपके फेसबुक पर लॉक लग चुका हैं। अब फेसबुक ओपन करने के लिए आपको आपका प्राइवेसी पासवर्ड डालना पड़ेगा। उसके बाद फेसबुक ओपन होगा।
अब आपके फेसबुक अकाउंट का लॉक खुल चूका हैं।
ऐप डाउनलोड करके Facebook par lock kaise lagaye
Applock- download link
- स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
- स्टेप 2: अब दो बार New Pin डालें और वह पिन ध्यान में रखें।
- स्टेप 3: अब Applock पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: अब Facebook पर क्लीक करें।

अब आपके फेसबुक पर लॉक लग चुका हैं। अब आपको फेसबुक ओपन करने के लिए आपने सेट किया हुआ पिन डालना होगा उसके बाद ही फेसबुक ओपन होगा। आपने अभी जो पिन डाला है वह ध्यान में रखें या कहीं नोट करके रखें। जिससे बाद में पिन भूलने पर ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
ऐप से Facebook se lock kaise hataye
- स्टेप 1: Applock ऐप ओपन करें।
- स्टेप 2: आपने सेट किया हुआ पासवर्ड डालें।
- स्टेप 3: अब Applock पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: अब Facebook पर क्लीक करें।

- स्टेप 5: अब Facebook के नीचे आपको Tap to lock/unlock ऑप्शन दिखाई देगा।

अब आपके फेसबुक अकाउंट का लॉक खुल चूका हैं।
इस लेख में हमने आपको Facebook par lock kaise lagaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी समय समय पर अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप, टेलीग्राम एवं इंस्टाग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।