आपके मोबाइल में भी फेसबुक नहीं चल रहा, इन 11 तरीकों से करें ठीक | Facebook kyu nahi chal raha hai

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Facebook kyu nahi chal raha hai: क्या आपके मोबाइल में भी फेसबुक ठीक से नही चल रहा तो यह लेख आपके लिए हैं। फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं। फेसबुक दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं। फेसबुक पर हम पोस्ट, रील और स्टोरीज अक्सर डालते रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं की फेसबुक ठीक से नही चलता।

फेसबुक चलने में कभी कभी प्रोब्लेम देता हैं। स्लो चलने लगता हैं। इंटरनेट कनेक्शन, सर्वर प्रोब्लेम जैसे अनेक प्रोब्लेम्स होते है जिनके कारण फेसबुक नही चलता। आज हम फेसबुक ना चलने के कारण क्या होते हैं और इसका सोलूशन क्या हैं इसके बारें में जानेंगे।

Facebook kyu nahi chal raha hai

फेसबुक अपडेट करें

अक्सर हम मोबाइल के ऐप्स अपडेट नही करते। इसलिए मोबाइल के साथ ऐप्स भी ठीक से काम नही करते‌। ऐप की कार्यक्षमता बढ़ाने और यूजर की सुरक्षा बेहतर करने के लिए ऐप्स पर अपडेट लाए जाते हैं‌। समय समय पर फेसबुक अपडेट करना बहुत जरुरी हैं। जिससे फेसबुक बेहतर चलेगा।

इसे भी पढ़ें:

क्या आप कभी यूट्यूब नहीं चल रहा, ऐसे करें ठीक, यह है 12 आसान तरीकें

फेसबुक का कैशे क्लिअर करें

हम जो ऐप जितना ज्यादा चलाते हैं उतना ही उस ऐप में कैशे बढ़ने लगता हैं। समय पर कॅशे क्लियर करने से ऐप स्लो नहीं चलता। इसीलिए समय-समय पर फेसबुक का कैशे क्लियर करते रहें जिससे फेसबुक फास्ट चलेगा और अच्छी परफॉर्मेंस देगा।

फेसबुक का सर्वर चेक करें

कभी कभी सर्वर का प्रोब्लेम होने के कारण फेसबुक नही चलता। टेक्निकल प्रोब्लेम के कारण कई बार फेसबुक का सर्वर कुछ समय के लिए बंद हो सकता हैं। दूसरे मोबाइल में चेक करें कि उसपर फेसबुक चल रहा है या नहीं। अगर दूसरे मोबाइल में भी फेसबुक नहीं चल रहा तो सर्वर का प्रॉब्लेम हो सकता हैं। यह प्रोब्लेम कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाएगा।

इंटरनेट कनेक्शन चेक करें

आपके मोबाइल का इंटरनेट डाटा ऑन है या नहीं इसे जरूर देखें। कई लोग मोबाइल का मोबाइल डाटा ऑफ करके रखते हैं। और मोबाइल चालू करने के बाद कई बार मोबाइल डाटा ऑन करना भूल जाते हैं। अगर आपका भी फेसबुक नही चल रहा है तो मोबाइल डाटा ऑन हैं या ऑफ इसे जरुर चेक करें।

नेटवर्क चेक करें

कई जगह पर नेटवर्क की समस्या होती है जिससे नेटवर्क की स्पीड बहुत कम हो जाती हैं। ऐसी जगह पर फेसबुक नहीं चलेगा। कम नेटवर्क होने के कारण फेसबुक नहीं चलेगा। ऐसी स्थिति में बाकी ऐप्स भी चला कर देखें। अगर वह ऐप्स भी नहीं चल रहे हैं तो किसी ऐसे स्थान पर जाए जहां पर नेटवर्क की स्पीड अच्छी हों‌।

फेसबुक डिलीट करके फिर से डाउनलोड करें

अगर आपका फेसबुक नहीं चल रहा तो इसे डिलीट करके फिर से डाउनलोड कर सकते हों। कई बार ऐप में बग्स आ जाते हैं। जिसे डिलीट करके फिर से डाउनलोड करने से फिक्स किया जा सकता हैं। ऐप अपडेट ना होने पर भी डिलीट करके डाउनलोड करने से नया वर्जन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

मोबाइल रिस्टार्ट करें

लगातार मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल करने से मोबाइल लोड ले सकता हैं। जिस कारण आपके मोबाइल में फेसबुक ठीक से नही चल रहा होगा। इसीलिए समय समय पर मोबाइल रिस्टार्ट करते रहे जिससे मोबाइल रिफ्रेश हो जाता है और अच्छी परफॉर्मेंस देता हैं।

मोबाइल में ज्यादा लोड ना रखें

मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा भर जाने से मोबाइल ज्यादा लोड लेता है और बहुत स्लो चलने लगता हैं। इसलिए मोबाइल में बिना काम के फोटोस, वीडियोस, ऐप्स और फाइल्स डिलीट करें। जिससे मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा नहीं भरेगा और मोबाइल स्मूथ चलेगा।

मोबाइल में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें

कई बार थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने से या किसी अवैध लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल में वायरस आ सकता हैं। जो मोबाइल को बहुत नुकसान पहुंचाता हैं। जिससे मोबाइल ठीक से काम नहीं करता। इसी के साथ मोबाइल के ऐप्स भी ठीक से नहीं चलते। इसीलिए मोबाइल में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके रखें। जिससे मोबाइल सुरक्षित रहेगा।

मोबाइल की सेटिंग चेक करें

कई बार हम मोबाइल की सेटिंग के साथ छेड़छाड़ करते हैं। जिससे मोबाइल की सेटिंग में बदलाव हो जाता हैं। इसीलिए फेसबुक अकाउंट में और मोबाइल की सेटिंग में जाकर देखे की सभी परमिशन्स ठीक से दी गई है या नहीं। इसी के साथ अन्य सेटिंग्स भी चेक करें‌।

फेसबुक हेल्प सेंटर से संपर्क करें

ऊपर दिए गए सभी तरीके इस्तेमाल करने के बाद भी आपके मोबाइल में फेसबुक नहीं चल रहा है तो आप फेसबुक हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हों। उन्हें अपनी समस्या बताएं उसके बाद वह आपके फेसबुक अकाउंट में क्या समस्या आ रही है इसके बारे में जांच करेंगे और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में फेसबुक चालू हो जाएगा।

इस लेख में हमने Facebook kyu nahi chal raha इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से फेसबुक को ठीक कर सकते हों। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो आप हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हों जिससे आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी‌।

Leave a Comment