Facebook account delete kaise kare: आजकल सोशल मीडिया का प्रभाव काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। हम ज्यादा से ज्यादा सोशल मिडिया पर सक्रीय रहते हैं। उन्ही में से फेसबुक एक फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। फेसबुक पर हम एक से ज्यादा अकाउंट बना सकते है लेकिन कई बार हमें फेसबुक से अकाउंट डिलीट करना पड़ता हैं। लेकिन हमें उसके बारे में जानकारी नहीं होती। इस लेख में हम फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का तरीका बताने वाले हैं।
Facebook account delete kaise kare
मोबाइल से Facebook Account delete kaise kare
- स्टेप 1: सबसे पहले Facebook ओपन करें।
- स्टेप 2: जो फेसबुक अकाउंट डिलीट करना है उसे लॉगिन करें।
- स्टेप 3: अब Profile पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: अब Setting पर क्लीक करें।

- स्टेप 5: See more in Account Centre पर क्लीक करें।

- स्टेप 6: Personal details पर क्लीक करें।

- स्टेप 7: Account ownership and control पर क्लीक करें।

- स्टेप 8: अब Deactivation or deletion पर क्लीक करें।

- स्टेप 9: अब जो अकाउंट डिलीट करना हैं उसे सिलेक्ट करें।
- स्टेप 10: अब Delete account पर क्लीक करके Continue पर क्लीक करें।

- स्टेप 11: अब इसमें से कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट करके Continue पर क्लीक करें।

- स्टेप 12: जो अकाउंट डिलीट करना है उसका पासवर्ड एंटर करें।

अब आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो चूका हैं।
इसे भी पढ़ें:
फेसबुक से किसी का भी नंबर के निकालने के लिए काम आएंगे यह ट्रिक्स
कंप्यूटर से Facebook account delete kaise kare
- स्टेप 1: सबसे पहले कंप्यूटर पर फेसबुक ओपन करें।
- स्टेप 2: जो अकाउंट डिलीट करना हैं उसे लॉग इन करें।
- स्टेप 3: अब Profile पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: अब Settings and privacy पर क्लीक करें।

- स्टेप 5: Settings पर क्लीक करें।

- स्टेप 6: अब see more in accounts centre पर क्लीक करें।

- स्टेप 7: अब Personal details पर क्लीक करें।

- स्टेप 8: Account ownership and control पर क्लीक करें।

- स्टेप 9: Deactivation or deletion पर क्लीक करें।

- स्टेप 10: अब जो फेसबुक अकाउंट डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करें।
- स्टेप 11: अब Delete Account पर क्लीक करके Continue पर क्लीक करें।

- स्टेप 12: अभी इनमें से कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट करें।

- स्टेप 13: अब Continue पर क्लीक करें।

- स्टेप 14: अब अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालें।

अब आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो चुका हैं।
इस लेख में हमने मोबाइल और कंप्यूटर से Facebook account delete kaise kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
अगर आपके मन में टेक्नोलॉजी से कोई सवाल है तो आप हमसे व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम पर कांटेक्ट कर सकते हों। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।