ई-सिम क्या हैं, कैसे काम करता हैं, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान | eSIM kya hai

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

eSIM kya hai

eSIM kya hai: eSIM इन दिनों का फिर चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन अभी भी कई लोग इसके बारे में नहीं जानते।eSIM सिम कार्ड का नया वर्जन हैं। दरअसल अब सिम कार्ड डायरेक्ट मोबाइल के मदरबोर्ड में इनस्टॉल किया जाएगा. eSIM सामान्य सिम कार्ड की तरह मोबाइल में डाला नही जा सकता। उसकी प्रोसेस अलग हैं. इस लेख में हम eSIM के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

eSIM क्या है, कैसे काम करता है, कौन से मोबाइल में ये काम करता है और eSIM के फायदे और नुकसान के बारें में जानेंगे। आपके मोबाइल में eSIM टेक्नोलॉजी है या नहीं, eSIM इंस्टॉल करते समय क्या ध्यान रखें और सभी टेलीकॉम कंपनियों के eSIM कैसे इनस्टॉल करें इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

eSIM क्या हैं

eSIM सिम कार्ड का नया वर्जन हैं. आपको लग रहा होगा की eSIM मतलब कोई इलेक्ट्रोनिक सिम हैं लेकिन ऐसा नही हैं। eSIM का फुल फॉर्म Embedded Subscriber Identity Module हैं। eSIM सामान्य सिम की तरह मोबाइल में डालने का सिस्टम नही होता। मोबाइल का स्पेस कम करने के लिए eSIM लौंच किया गया हैं। मोबाइल में eSIM डालने के लिए QR कोड या Manual system का उपयोग किया जाता हैं।

eSIM मोबाइल में कैसे डालें

eSIM मोबाइल में डालने के लिए आसान प्रोसेस हैं. सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में eSIM की सुविधा दी गयी है या नही इसकी पुष्टि करना आवश्यक हैं क्योकि आवश्यक है क्योंकि ये नई टेक्नोलॉजी हैं और अभी तक महंगे फोन्स में ही इस्तेमाल हो रही हैं। eSIM मोबाइल मे एक्टिव के लिए QR कोड या Manual system का उपयोग करना पड़ता हैं।

इसे भी पढ़ें:

eSIM के फायदे

  • मोबाइल में स्पेस कम होने के कारन मोबाइल थोडासा हल्का हो जाता हैं।
  • सिम गुम होने की समस्या ख़त्म हो जाएगी‌।
  • सिम ख़राब होने की समस्या ख़त्म हो जाएगी।
  • फिजिकल सिम कार्ड से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए eSIM बेहतर ऑप्शन हैं।
  • सिम कार्ड के साथ छेड़खानी नही हो सकती।

eSIM के नुकसान

  • मोबाइल बदलते समय eSIM की वजह से परेशानी हो सकती हैं।
  • फिजिकल सिम की तरह एक मोबाइल से सिम निकालकर दुसरे मोबाइल में डाल नही सकतें

eSIM कन्वर्ट करते समय क्या ध्यान दें

  • फिजिकल सिम eSIM में कन्वर्ट करते समय अपने मोबाइल के डेटा का बैकअप लें।
  • सबसे पहले आपका मोबाइल eSIM को सपोर्ट करता है या नहीं ये देखें।
  • ईमेल आयडी ध्यान में रखें।

eSIM की सुविधा कोनसी कंपनीयां देती हैं

भारत की तीन मुख्य सिम प्रोवाइडर कंपनीयां Jio, Airtel और VI फिजिकल सिम को eSIM में को कन्वर्ट करने का ऑप्शन देती हैं. सिम को eSIM में कन्वर्ट करना ज्यादा मुश्किल नहीं हैं। बस संबंधित सिम प्रोवाईडर कंपनी को SMS भेजकर आप आसानी से सिम कन्वर्ट कर सकते हों।

इस लेख में हमने eSIM Kya hai इसके बारे में विस्तार जानकारी दी है। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।

Leave a Comment