मोबाइल और कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजा जाता हैं, जानें स्टेप बाय स्टेप | Email kaise bheje

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Email kaise bheje: वर्तमान समय में Email का उपयोग कॉलेज से लेकर अनेक सरकारी दफ्तर में किया जाता है. ऑनलाइन वर्किंग और अन्य अनेक कामों के लिए Email का उपयोग होता है. किसी को ईमेल भेजने के लिए हमें सबसे पहले Email ID बनाना पड़ता है. इस लेख में हम मोबाइल और कंप्यूटर से किसी को भी ईमेल कैसे भेज सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेकर आए हैं.

आज के इस डिजिटल युग में अनेक प्रोफेशनल कामों के लिए ईमेल का उपयोग किया जाता है. कॉलेज से लेकर अनेक सरकारी कामों के लिए ईमेल का उपयोग होता है. कई बार हमें किसी को ईमेल भेजना पड़ता है. लेकिन कई लोगों को आज भी ईमेल कैसे भेजा जाता है इसके बारे में पता नहीं है. तो आईए जानते हैं मोबाइल और कंप्यूटर से Email kaise bheje

Email kaise bheje

Email क्या होता हैं

ईमेल का फुल फॉर्म Electronic Mail होता हैं. किसी भी व्यक्ति को संदेश भेजने के लिए ईमेल का उपयोग किया जाता है. पूर्व काल में पत्र व्यवहार के द्वारा संदेश भेजें जाते थे लेकिन उसमें समय बहुत लगता था. आज के इस ऑनलाइन जगत में ईमेल की मदद से हम कुछ ही सेकंड्स में किसी को संदेश भेज सकते हैं.

ईमेल भेजने के लिए आपकी और जिसे ईमेल भेजना है उसकी ईमेल आईडी होना आवश्यक होता है. अगर आपको ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानकारी नहीं है तो नीचे दिए लेख को पढ़ कर आप आसानी से ईमेल आईडी बना सकते हो

ईमेल आईडी कैसे बनाएं

मोबाइल से Email kaise bheje

  • स्टेप 1: सबसे पहले Gmail ऐप ओपन करें
  • स्टेप 2: अब Compose पर क्लीक करें
Email kaise bheje
  • स्टेप 3: To के आगे जिसे ईमेल भेजना है उसकी ईमेल आईडी डालें
Email kaise bheje
  • स्टेप 4: Subject में इस बारे में ईमेल लिखना है उसे बारे में कुछ शब्दों में जानकारी दे
Email kaise bheje
  • स्टेप 5: अब यहांपर पूरी जानकारी लिखें
Email kaise bheje
  • स्टेप 6: अगर आपको कोई फोटो या फाइल साथ जोड़नी हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके फाइल सेलेक्ट करें.
  • स्टेप 7: अब इस ऑप्शन पर क्लीक करके ईमेल सेंड करे.
Email kaise bheje

अब आपका ईमेल भेजा जा चुका है.

कंप्यूटर से Email kaise bheje

mail.google.com

  • स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लीक करें
  • स्टेप 2: अब Compose पर क्लीक करें
Email kaise bheje
  • स्टेप 3: To के आगे जिसे ईमेल भेजना है उसकी ईमेल आईडी डालें
Email kaise bheje
  • स्टेप 4: Subject में जिसके बारें में ईमेल भेजना हैं उसके बारें में कुछ शब्दो में लिखें.
Email kaise bheje
  • स्टेप 5: अब नीचे संक्षिप्त में पूरी जानकारी लिखें.
Email kaise bheje
  • स्टेप 6: फाइल, फोटो, इमोजी या लिंक डालनी है तो नीचे ऑप्शन दिए गए हैं.
Email kaise bheje
  • स्टेप 7: अब Send पर क्लीक करें.
Email kaise bheje

अब आपका ईमेल भेजा जा चुका है.

संबंधित पोस्ट:

Gmail और Email में क्या फर्क होता हैं? नही पता तो जानिएं यहां

Email के फायदे

  • तुरंत किसी को संदेश पहुंचाने के लिए ईमेल उपयुक्त होता है
  • कम समय में ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए ईमेल उपयुक्त होता है
  • ईमेल में लिखित संदेश के साथ फोटोज या फाइल्स भी जोड़ सकते हैं.
  • ईमेल पेपरलेस होने के कारण पर्यावरण की सुरक्षा होती है

इस लेख में हमने Email kaise bheje इसके बारे में जानकारी दी हैं. अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के अपने मोबाइल में प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें

Leave a Comment