ईमेल आईडी कैसे बनाएं | Email ID kaise banaye

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Email ID kaise banaye: आजकल मोबाइल के साथ-साथ गूगल, युटुब, फेसबुक हमारे जीवन का अमूल्य भाग बन चुके हैं। नया मोबाइल खरीदने पर सबसे पहले हमें ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती हैं। उसके बाद ही हम सारे ऐप्स ओपन कर सकते हैं। मोबाइल में ईमेल आईडी का महत्व आपको बताने की जरूरत नहीं हैं। स्कूल, कॉलेज, स्कॉलरशिप, ऑनलाइन फॉर्म्स ऐसे अनेक ईमेल आईडी ऐसे अनेक क्षेत्र है जहां पर हमें ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती हैं। कई लोगों को ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं इसके बारे में पता नहीं हैं। इसीलिए इस लेख में ईमेल आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई हैं।

पूर्व काल में चिट्ठी से मैसेज भेजा जाता था। इस इंटरनेट के जमाने में ईमेल से मैसेज भेजा जाता है और कुछ सेकंड्स में ईमेल पहुंच जाता हैं। ईमेल से हम काफी आसानी से किसी को भी मेल भेज सकते हैं। सरकारी कार्यालय में मेल पर ही सारे मैसेज भेजे जाते हैं। इसीलिए मोबाइल में ईमेल आईडी होना काफी महत्वपूर्ण हैं। तो आईए जानते हैं ईमेल आईडी कैसे बनाएं।

Email ID kaise banaye

मोबाइल पर Email id kaise banaye

सावधानी के लिए ईमेल आयईडी और पासवर्ड का स्क्रीनशॉट लें

  • स्टेप 2: ऊपर वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल में Gmail ऐप ओपन करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 3: Add another account पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 4: Google पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 5: Create account पर क्लिक करें‌।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 6: दोनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 7: अपना नाम डालें और Next पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 8: अपना birth date और gender डालें और Next पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 9: अब एक ईमेल आईडी बनाये जैसे- suhas85249 अगर ये ईमेल आईडी ऑलरेडी रजिस्टर है तो नाम के आगे के नंबर्स बदल दें और मैच होने पर Next पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 10: अब एक पासवर्ड डालें। जैसे suhas47850Yadav पासवर्ड मैच होने तक बदलते रहें। पासवर्ड मैच होने पर Next पर क्लिक करें‌।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 11: अब आगे कुछ स्टेप्स आएंगे उन्हें कंप्लिट करें।
  • स्टेप 12: अब Gmail ऐप में जाकर इस आइकॉन पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 13: अभी बनाई हुई ईमेल आईडी यहाँ दिखाई देगी। आपकी ईमेल आईडी तैयार हो चुकी हैं।
Email ID kaise banaye

इसे भी पढ़े:

कंप्यूटर पर Email ID kaise banaye

कंप्यूटर और मोबाइल में ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया सेम हैं। थोड़े बदलाव करने हैं। उसे बारे में नीचे दिया गया हैं।

  • स्टेप 1: google में जाकर Gmail पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: स्टेप 10 तक सेम प्रोसेस फॉलो करें।
  • स्टेप 3:अब अपना मोबाइल नंबर डालें और Next पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 4: रेजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर पर गूगल का कोड आएगा उसे यहां डालें और Next पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 5: अगले पेज पर जाने के बाद skip पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: अब आगे कुछ स्टेप्स आएंगे उन्हें कंप्लीट करें।
  • स्टेप 7:अब Gmail में जाकर इस आइकॉन पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 8: नीचे आपको अभी क्रिएट की हुई ईमेल आईडी दिखाई देगी।

मोबाइल से Email कैसे भेजें

ईमेल आईडी कैसे बनाएं ये तो हमने जान लिया अब किसी को ईमेल कैसे भेजे इसके बारे में जानेंगे।

  • स्टेप 1: Gmail ऐप ओपन करें।
  • स्टेप 2: अब Compose पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 3: जिसे ईमेल भेजना है उसकी ईमेल आईडी यहां डालें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 4: Subject में किस बारे में लिखना है उसे कम शब्दों में लिखें। Compose email में संक्षेप्त मैसेज लिखें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 5: ऊपर इस ऑप्शन पर क्लिक करके File, PDF, Photo साथ मे भेज सकते हों।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 6: अब send ऑप्शन पर क्लिक करें।
Email ID kaise banaye

अब आपके द्वारा ईमेल भेज दिया गया हैं। जैसे ही सामने वाला यूजर ईमेल का रिप्लाई देगा। आपको तुरंत नोटिफिकेशन आएगा. या आप gmail ऐप में जाकर देख सकते हैं।

कंप्यूटर से Email कैसे भेजें

मोबाइल और कंप्यूटर में ईमेल भेजने का तरीका सेम है। कंप्यूटर से किसी को ईमेल भेजने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

Email के फायदे

वर्तमान समय में ईमेल आईडी का महत्व असाधारण हैं। किसी भी वेबसाइट या ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए हमें ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती हैं। किसी भी फॉर्म के रजिस्ट्रेशन के लिए, कॉलेज, जॉब अप्लाई फॉर्म, विविध योजनाओ के फॉर्म्स के लिए ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती हैं।

आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, इलेक्शन कार्ड, बहुत से सरकारी कामों के लिए ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती हैं। कोई भी फॉर्म भरने के लिए ईमेल आईडी होना आवश्यक होता है। इसलिए अपनी ईमेल आईडी क्रिएट करना बहुत जरूरी हैं।

हमने इस लेख में Email id kaise banaye के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment