Gmail और Email में क्या फर्क होता हैं? नही पता तो जनिएं यहां | Difference between email and gmail in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Difference between email and gmail in hindi: इंटरनेट जगत में Gmail और Email के बारे में हम अक्सर सुनते रहते हैं। Gmail और Email सुनने में एक जैसे होते हैं लेकिन लगभग 90% लोगों को इन दोनों के बीच का अंतर नहीं पता होता। आज के इस ऑनलाइन युग में आपको इन दोनों के बीच का अंतर जानना बहुत आवश्यक हैं। तो आईए जानते हैं Gmail और Email के बीच क्या अंतर होता हैं।

Difference between email and gmail in hindi

Email क्या है

Email का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) होता हैं। पूर्व काल में जैसे पत्र व्यवहार होता था। लेकिन उसमें बहुत समय लगता था। जिससे अनेक काम रुक जाने के कारण जल्दी संदेश पहुंचाने के लिए ईमेल का आविष्कार 1971 में हुआ था।

किसी भी व्यक्ति को संदेश भेजने के लिए उसके ईमेल आईडी पर भेजना पड़ता हैं। जो दो से तीन सेकंड में उस व्यक्ति तक पहुंच जाता हैं‌।

Gmail क्या हैं

Gmail गूगल द्वारा बनाया गया एक फ्री ईमेल सर्विस हैं। जो गूगल ने 4 अप्रैल 2004 को लॉन्च किया था। Gmail का पूरा नाम Google Mail इसके माध्यम से हम किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेज सकते हैं। आपको किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेजने के लिए एक माध्यम की आवश्यकता होती हैं। जीमेल किसी का माध्यम बनाकर उसे व्यक्ति तक आपका ईमेल पहुंचना हैं।

Gmail अकाउंट के फायदे

आज की इस ऑनलाइन युग में आपके पास Gmail id होना काफी आवश्यक होता है। आजकल कॉलेज, परीक्षाएं, सरकारी डाक्यूमेंट्स के लिए अक्सर Gmail id की जरूरत पड़ती है। Gmail id बनाने के बाद आप किसी भी दूसरे व्यक्ति को आसानी से Email भेज सकते हों। फाइल्स शेयर करने में बाकी शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स में काफी समय लगता हैं लेकिन Gmail id के माध्यम से आप आसानी से कुछ ही सेकंड्स में शेयरिंग कर सकते हों।

संबंधित पोस्ट:

Gmail ID का पासवर्ड देखें, बड़े आसानी से

Email और Gmail में क्या अंतर होता हैं

Email का उपयोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक संदेश पहुंचने के लिए किया जाता हैं। इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती हैं। आजकल Email का उपयोग काफी बढ़ चुका हैं। मैसेज के साथ फोटोस, फाइल्स, डॉक्यूमेंट भी आज के समय में Email से बड़ी संख्या में भेजे जाते हैं।

किसी भी व्यक्ति को Email भेजने के लिए आपको Gmail अकाउंट बनाना पड़ता हैं। यह एक गूगल द्वारा दी गई मुफ्त सेवा हैं। इसमें आपको Gmail id बनानी पड़ती है और जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हो उसे व्यक्ति के मोबाइल में भी Gmail id होना आवश्यक होता हैं।

आजकल Email id की आवश्यकता और उपयोगिता के बारे में हम सब जानते हैं। लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें Email id बनाना नहीं आता। Email id बनाना काफी आसान है और इसे सीखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें जिसमें हमने स्टेप बाय स्टेप Email id कैसे बनाते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं।

ईमेल आईडी कैसे बनाएं

इस लेख में हमने Gmail और Email में क्या फर्क होता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें‌।

Leave a Comment