Jio, Airtel, Vi और BSNL में कॉलर ट्यून लगाने के तरीके जानें | Caller tune kaise lagaye

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Caller tune kaise lagaye: आजकल हम मोबाइल में बिजी रहते हैं‌‌। दिन भर में आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल्स चालू रहते हैं। ऐसे में हम फोन में आने वाली कॉल के लिए डिफ़ॉल्ट ट्रिंग- ट्रिंग की जगह अपना मनपसंद म्यूजिक लगा सकते हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियां कॉलर ट्यून सेट करने का कोई चार्ज नहीं लेती। अगर आप भी अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो आईए जानते हैं इसके तरीके।

इस लेख में हम Airtel, VI, BSNL और Jio में कॉलर ट्यून सेट करने के अलग-अलग तरीके लेकर आए हैं। कॉलर ट्यून में हम अपने मनपसंद गाने या धुन सेट कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं Caller tune kaise lagaye

Caller tune kaise lagaye

VI में Caller tune kaise lagaye

VI- download link

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके VI ऐप डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: अब अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें‌
  • स्टेप 3: अब Callertunes पर क्लीक करें‌
Caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 4: अब नीचे स्क्रोल करके आपको बहुत सारे कॉलर ट्यून्स दिखाई देंगे। उनमें से जो चाहे आप सेलेक्ट करके Set पर क्लीक करें।
Caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 5: कई कॉलर ट्यून फ्री है और कई पेड़ हैं‌।
  • स्टेप 6: उसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
  • स्टेप 7: सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपकी कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:

अपना Jio का नंबर पता करें इन 10 आसान तरीकों से

अगर आपको आपके नाम से कॉलर ट्यून सेट करनी है तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: VI ऐप ओपन करके Callertunes पर क्लिक करें।
Caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 2: नीचे स्क्रोल करके Search पर क्लिक करें।
Caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 3: यहां पर अपना नाम डालें।
Caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 4: अब नीचे बहुत सारी कॉलर ट्यून्स आएंगे उनमें से पसंदीदा कॉलर ट्यून चुनें।
  • स्टेप 5: अब Conform पर सब्सक्रिप्शन लें।
  • स्टेप 6: पेमेंट होने के बाद आपकी कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी‌।

Jio में Caller tune kaise lagaye

My Jio- download link

  • स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके My Jio ऐप डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: अब नीचे Jio Tunes पर क्लीक करें।
Caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 4: अभी यहां पर बहुत सारे गाने दिखाई देंगे उनमें से अपनी पसंदीदा कॉलर तूने पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: अब Set पर क्लीक करें।
Caller tune kaise lagaye
  • स्टेप 6: अब आपकी कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी‌।

Airtel में Caller tune kaise lagaye

Airtel thanks- download link

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Wynk ऐप डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: अब अपना एयरटेल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: नीचे Hello Tunes का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब search पर क्लीक करके पसंदीदा हेलो ट्यून चुनें।
  • स्टेप 5: Set Free hello tune पर क्लीक करें।
  • स्टेप 6: अब All Callers पर क्लीक करें।
  • स्टेप 7: अब ऐक ऐड प्ले होगा उसे पूरा देखें।
  • स्टेप 8: अब आपकी कॉलर ट्यून सेट हो चुकी हैं‌।

BSNL में Caller tune kaise lagaye

My BSNL Tunes- download link

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके My BSNL Tune ऐप डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: अब नीचे स्क्रॉल करें और BSNL Tunes पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून चुनें।
  • स्टेप 5: Set ऑप्शन पर क्लिक करें‌
  • स्टेप 6: proceed पर क्लीक करें।
  • स्टेप 7: अब आपकी कॉलर ट्यून सेट हो चुकी हैं।

इस लेख में हमने आपको Caller tune kaise set kare इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्रदान की हैं‌। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

अगर आपके टेक्नोलॉजी से रिलेटेड अन्य कोई सवाल है तो आप हमसे व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम पर कांटेक्ट कर सकते हो।

Leave a Comment