call waiting enable or disable kaise kare: वर्तमान समय में स्मार्टफोन में काफी ज्यादा फीचर्स पाए जाते हैं। फीचर्स की मदद से हमारे काफी काम आसानी से हो जाते हैं। कई ऐसे फीचर्स होते हैं जो हमारे लिए काफी मददगार साबित होते हैं लेकिन कई फीचर्स के बारे में हमें पता नहीं होता।
कॉल वेटिंग एक ऐसा फीचर है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। कॉल वेटिंग क्या है, इसकी सेटिंग कैसे करें और इसके फायदे क्या है इसके बारे में हम इस लेख में जानेंगे।
अगर आप किसी से फोन पर बात कर रहे हो और किसी दूसरे व्यक्ति ने आपको कॉल किया तो कॉल वेटिंग फीचर से हमें तुरंत पता चलता है कि किसका कॉल आया हैं। कॉल वेटिंग फीचर डिसेबल हो तो दूसरे व्यक्ति को पता चलता है कि हम किसी अन्य कॉल पर व्यस्त है और हमें पता नहीं चलता कि हमें किसका कॉल आ रहा हैं।
जब हम कॉल वेटिंग सेटिंग इनेबल करते हैं तो हम कॉल पर बात कर रहे हो तो भी अगर किसी का कॉल आया तो हमें तुरंत पता चल जाएगा किसका कॉल है और हम वह कॉल रिसीव कर सकते हैं। वर्तमान कॉल होल्ड पर रखकर हम इनकमिंग कॉल पर बात कर सकते हैं। जब दूसरे व्यक्ति से बात पूरी हो जाएगी तो कॉल कट करके पहले व्यक्ति से बात कर सकते हैं।
Call waiting enable or disable kaise kare के कई तरीके हम इस लेख में जानेंगे। कई आसान तरीको से आप स्मार्टफोन में कॉल वेटिंग की सेटिंग ऑन सकते हैं।
Call waiting enable or disable kaise kare
USSD Code से call waiting enable or disable kaise kare
USSD Code आपके नेटवर्क ऑपरेटर के हिसाब से अलग अलग हो सकते हैं। नीचे सभी सिम के USSD Code कोड दिए गए हैं।
Airtel, Vodafone Idea (VI):
- कॉल वेटिंग इनेबल करने के लिए *43# नंबर डायल करें और कॉल लगायें। अब आपको कॉल वेटिंग सक्रिय है यह एक SMS प्राप्त होगा। अब आपकी कॉल वेटिंग चालू हो चुकी हैं।
- कॉल वेटिंग डिसेबल करने के लिए #43# नंबर पर डायल करें और कॉल लगायें। अब आपको कॉल वेटिंग निष्क्रिय हो चुकी है यह एक SMS प्राप्त होगा। अब आपकी कॉल वेटिंग बंद हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें:
Call Bomber क्या होता हैं ? इससे फेक कॉल कैसे किया जाता है, जानें डिटेल में
Jio:
- कॉल वेटिंग इनेबल करने के लिए *411# डायल करें और कॉल लगायें। अब आपकी कॉल वेटिंग चालू हो चुकी हैं।
- कॉल वेटिंग डिसेबल करने के लिए *412# डायल करें और कॉल लगायें। अब आपकी कॉल वेटिंग बंद हो चुकी हैं।
मोबाइल की सेटिंग से Call waiting enable or disable kaise kare
मोबाइल की सेटिंग से आप आसानी से कॉल वेटिंग इनेबल/ डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
अलग-अलग ब्रांड के फोन के सेटिंग में थोड़ा बदलाव हो सकता है उसे ध्यान में रखें।
- स्टेप 1: सबसे पहले आपके मोबाइल की सेटिंग मे जायें।
- स्टेप 2: Mobile network पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: अब Call settings पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: Advanced settings पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: Additional settings पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: सही सिम चुने और सिम पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: Call waiting on/ off करें।
इस तरह से आप मोबाइल सेटिंग से कॉल वेटिंग ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
कॉल वेटिंग ऑन करने के फायदे
- कम समय में ज्यादा कॉल अटेंड कर सकते हैं।
- संकटकालीन स्थिति में मददगार साबित हो सकता हैं।
- किसी से फोन पर बात करते समय इनकमिंग किसकी कॉल आ रही है यह मालूम पड़ता हैं।
- महत्वपूर्ण कॉल्स मिस नहीं होती।
- वर्तमान कॉल को होल्ड करके इनकमिंग कॉल को चला सकते हैं।
- एक साथ कई कॉल को Merge करके अनेक व्यक्तियों से संवाद कर सकते हैं।
कॉल वेटिंग ऑन करने के नुकसान
- कई बार महत्वपूर्ण कॉल के बीच बाधा आती हैं।
- कॉल के बीच बार-बार कॉल आने से परेशानी होती हैं।
- कॉल के बीच बार-बार कॉल आने से मोबाइल के हैंग होने की संभावनाये बढ़ जाती हैं।
कॉल वेटिंग को इनेबल करना ही आपके लिए आदर्श विकल्प हो सकता है क्योंकि आपातकालीन स्थिति में यह आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं।
इस लेख में हमने आपको Call waiting enable or disable kaise kare के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।