Call history delete kaise kare: आज के इस डिजिटल युग में मोबाइल का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है. मोबाइल का निर्माण मुख्यत्वे कॉलिंग के लिए किया गया था. आज भी मोबाइल का कॉलिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाता है. हम अक्सर कॉल पर बात करते करते हैं लेकिन कई ऐसे कॉल्स होते हैं जिन्हें हम प्रायवेट रखना चाहते हैं. घरवाले और दोस्त लोग अक्सर हमारा मोबाइल मोबाइल देखते रहते हैं. इसीलिए इस लेख में हम Call history delete kaise kare इसके बारें में विस्तार से जानेंगे.
कॉल हिस्ट्री निकालने के अनेक तरीकें हैं. जिनकी मदत से हम आसानी से कॉल हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं. इससे आपके अलावा किसी भी व्यक्ति को यह पता नही चलेगा की आपने किससे बात की हैं. तो आइए जानते हैं Call history delete kaise kare.
Call history delete kaise kare
एक कॉल की हिस्ट्री डिलीट कैसे करे
- स्टेप 1: सबसे पहले कॉलिंग ऐप ओपन करें
- स्टेप 2: अब जिस कॉल को डिलीट करना हैं उसपर ज्यादा देर क्लीक करके रखें
- स्टेप 3: Delete पर क्लीक करें.
- स्टेप 4: और एक बार delete पर क्लीक करें.
अब आपकी कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.
सारे कॉल्स की हिस्ट्री डीलेट कैसे करें
- स्टेप 1: कॉलिंग ऐप ओपन करें.
- स्टेप 2: ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब Call history पर क्लीक करें
- स्टेप 4: अब ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लीक करें
- स्टेप 5: Clear call history पर क्लीक करें.
अब आपकी पुरे कॉल्स की हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.
मिस्ड कॉल की हिस्ट्री डिलीट कैसे करें
ऊपर हमने कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले इसके बारें में जानकारी दी हैं. अब हम मिस्ड कॉल की हिस्ट्री कैसे निकाले इसके बारें में जानेंगे.
एक मिस्ड कॉल की हिस्ट्री डिलीट कैसे करें
- स्टेप 1: पहले कॉलिंग ऐप ओपन करें.
- स्टेप 2: जिस मिस्ड कॉल की हिस्ट्री निकालनी हैं उसपर क्लीक करें.
- स्टेप 3: अब Delete पर क्लीक करें.
- स्टेप 4: और एक बार Delete पर क्लीक करें.
अब आपकी मिस्ड कॉल की हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.
सारे मिस्ड कॉल्स की हिस्ट्री डिलीट कैसे करें
- स्टेप 1: कॉलिंग ऐप ओपन करें.
- स्टेप 2: ऊपर दिए 3 डॉट्स पर क्लीक करें.
- स्टेप 3: अब Call history पर क्लीक करें.
- स्टेप 4: Missed पर क्लीक करें.
- स्टेप 5: ऊपर दिये 3 डॉट्स पर क्लीक करें.
- स्टेप 6: Clear call history पर क्लीक करें
Factory reset करके call history delete kaise kare
Factory reset करके आप कॉल हिस्ट्री डिलीट कर सकते हो लेकिन फैक्ट्री रिसेट से आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा. अगर आप फैक्ट्री रिसेट करना चाहते हो तो मोबाइल में जो जरूरी डेटा है उसे दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करना या बैकअप लेना जरूरी हो जाता है.
फैक्ट्री सेट करने से पहले कांटेक्ट का बैकअप लेना जरूरी होता है. नीचे दिए गए लेख को पढ़कर आप स्मार्टफोन में कांटेक्ट का बैकअप ले सकते हो.
अब मोबाइल के कांटेक्ट नंबर रहेंगे सुरक्षित, कांटेक्ट बैकअप करना सीखे
फैक्ट्री रिसेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाकर System setting पर क्लिक करें
- स्टेप 2: Back up & reset पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: Reset phone पर क्लीक करें.
- स्टेप 4: अब Erase all data पर क्लीक करें
- स्टेप 5: अब मोबाइल का लॉक स्क्रीन पासवर्ड डालें
अब आपका मोबाइल फैक्ट्री रिसेट हो जाएगा और सारी कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.
इस लेख में हमने Contact history delete kaise kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें.