BSNL ka number kaise nikale: अगर आपके पास BSNL का सिम है और क्या आप भी अपना मोबाइल नंबर भूल चुके हैं? यह अक्सर तब होता है जब हम कोई भी नया सिम खरीदने हैं और कुछ दिनों तक उसे इस्तेमाल नहीं करते और रिचार्ज भी नहीं करते। ऐसे में हम अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं। अब आपको ऐसी स्थिति में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए इसी परेशानी का तोड़ लेकर आए हैं।
मोबाइल नंबर भूल जाना आम बात हैं। अपना मोबाइल नंबर याद ना रहने पर कई लोग बहुत परेशान हो जाते है लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हम आपको ऐसे अनेक तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना BSNL का नंबर निकाल सकते हों।
BSNL ka number kaise nikale
USSD Code से BSNL ka number kaise nikale
USSD Code से BSNL का नंबर काफी आसानी से निकाला जा सकता हैं। BSNL की तरफ से ऐसे अनेक USSD Code दिए गए हैं जिनके माध्यम से हम कुछ ही सेकंड में अपना BSNL का नंबर निकाल सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिएं BSNL का एयर नंबर निकालने का आसान तरीका।
सबसे पहले आपको मोबाइल का डायलर पेड़ ओपन करना हैं। अब नीचे अनेक USSD Code दिए गए हैं इनमें से कोई भी कोड डालकर आप BSNL आपका नंबर निकाल सकते हों।
इस बात का ध्यान रखें कि कई मोबाइल्स में कई USSD Codes काम नहीं करते। इसीलिए जब तक मोबाइल नंबर ना दिखाई दे तब तक एक-एक करके सभी USSD Codes डालते रहें।
- *555#
- *555*2#
- *888#
- *888*1#
- *222#
- *1#
- *2#
- *785#
इसे भी पढ़ें:
अपना Jio का नंबर पता करें 10 आसान तरीकों से
दूसरे को कॉल करके BSNL ka number kaise nikale
कई बार सिम कार्ड हमारे मोबाइल में होता है पर फिर भी हमें उसका नंबर पता नहीं होता। ऐसे समय में आप किसी भी व्यक्ति को कॉल लगा सकते हैं और उसे अपना नंबर पूछ सकते हैं।
कस्टमर केयर से BSNL ka number kaise nikale
BSNL नंबर कस्टमर केयर की मदद से आसानी से निकाला जा सकता हैं। BSNL कस्टमर एग्जीक्यूटिव से बात करके आप अपना मोबाइल नंबर जान सकते हों। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए कस्टमर केयर की मदद से BSNL नंबर कैसे निकालें।
- स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल के डायलर पेड़ पर 1503 डायल करें।
- स्टेप 2: अब आगे कुछ टिप्स फॉलो करके आपका कॉल कस्टमर केयर से कनेक्ट हो जाएगा।
- स्टेप 3: अब भी आपसे कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी देने के लिए कहेंगे जैसे- आधार कार्ड
- स्टेप 4: अब कस्टमर केयर कुछ ही समय में आपका मोबाइल नंबर बता देगा।
मोबाइल की सेटिंग से BSNL ka number kaise nikale
आजकल मोबाइल फोन्स काफी मॉडर्न हो चुके हैं। आज कल के स्मार्टफोन अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस हैं। इसमें एक बहुत शानदार फीचर है जो आपकी बहुत काम आ सकता हैं। अगर आप अपना मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर आसानी से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हों।
- स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग ओपन करें।
- स्टेप 2: अब Mobile Network पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: अब यहां पर आपको आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
व्हाट्सऐप की मदद से BSNL ka number kaise निकालें
व्हाट्सऐप की मदद से भी आसानी से भूला हुआ BSNL का नंबर पता चल सकता हैं। इसी के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिएं।
- स्टेप 1: मोबाइल में व्हाट्सऐप ओपन करें।
- स्टेप 2: ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: Settings पर क्लीक करें।
- स्टेप 4: अब Profile पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: अब यहां पर आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
सिम कार्ड के पैकेजिंग से BSNL ka number kaise nikale
जब आप नया सिम खरीदने हैं तो सिम कार्ड के साथ एक पैकेजिंग बॉक्स भी आता हैं। जिसमें सिम कार्ड रखा होता हैं। जब हम नया सिम खरीदते हैं तो सिम विक्रेता अक्सर सिम कार्ड के पैकेजिंग पर मोबाइल नंबर लिखते हैं। अगर आप अपना मोबाइल नंबर भूल चुके हैं तो सिम कार्ड के पैकेजिंग पर जाकर देखें वहां आपको आपका नंबर मिल जाएगा।
BSNL स्टोर से BSNL ka number kaise nikale
अगर आप ऊपर वाले सभी तरीके आजमा चुके हो और फिर भी आपको अपना मोबाइल नंबर नहीं मिल रहा है तो आप आसानी से अपने आसपास के किसी भी BSNL स्टोर में जाकर अपने मोबाइल नंबर के बारे में पता कर सकते हों। वह आपसे आधार कार्ड मांगेंगे। अब वह लोग कुछ ही समय में आपको आपका मोबाइल नंबर बता देंगे।
इस लेख में हमने आपको BSNL ka number kaise nikale इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।