फ़ोन को रूट करने के ये हैं आसान तरीकें | Android Phone Root kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Android Phone root kaise kare: आपको भी कभी ऐसा लगा होगा कि कोई ऐसा फोन होना चाहिए जिससे हम हमारे हिसाब से मोबाइल कस्टमाइज कर सकते हैं, मन चाहे ऐप्स डाउनलोड और डिलीट कर सकें। जिन फीचर्स की आपको जरूरत नहीं है वह फीचर्स डिलीट कर सकें। तो हां ये सब संभव हैं क्योंकि एक ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से आप अपने हिसाब से मोबाइल कस्टमाइज कर सकते हो. इस लेख के माध्यम से हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे।

यह फीचर है फोन रूट करना। Android Phone Root kaise kare, फोन रूट करना क्या होता है, क्या आपके फोन रूट करने की जरूरत है ? और इसके फायदे और नुकसान इसके बारे में इस लेख में हम विस्तार से चर्चा करेंगे।

Android Phone Root kaise kare

Phone Root क्या होता है

नया मोबाइल खरीदने के बाद मोबाइल में बहुत से फीचर्स और ऐप्स आते हैं जिन्हें आप चाहकर भी हटा नहीं सकते। कुछ फीचर्स और ऐप्स ऐसे भी होते हैं जो हमारे किसी काम के नहीं होते फिर भी हमें उन्हें मोबाइल में रखना पड़ता हैं। लेकिन फोन रूट ऐसा सिस्टम है आप जिससे आप मोबाइल को कस्टमाइज कर सकते हो, सेटिंग में बदलाव कर सकते हो, एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हो, मोबाइल में मन चाहे बदलाव कर सकते हो और पूरी तरह से मोबाइल को कंट्रोल कर सकते हों।

Android Phone Root kaise kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले Kingroot ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
  • स्टेप 2: अब One Clik Root पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: कुछ समय बाद Root Succeeded या Failed लिखा हुआ दिखाई देगा. अगर Failed होता है तो और 2/3 बार सेम प्रोसेस फॉलो करें।

अब आप का फोन रूट हो जाएगा।

Computer से Android Phone Root Kaise kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले कंप्यूटर में KingoRoot ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
  • स्टेप 2: फोन को कनेक्ट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर Developer पर क्लिक करके USB Debugging पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
  • स्टेप 4: फोन को रूट करने का ऑप्शन आ जाएगा उस पर क्लिक करके आगे कन्फर्मेशन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: पूरी प्रक्रिया होने के बाद Root Succeeded हो जाएगा।

अब आपका मोबाइल सक्सेसफुली रूट हो चुका हैं।

Phone Root करने से पहले क्या ध्यान रखें

  • फोन में मौजूद महत्वपूर्ण फोटोस, वीडियोस, फाइल्स डॉक्यूमेंटस का बैकअप जरूर लें।
  • दूसरे डिवाइस में या कंप्यूटर में फाइल्स ट्रांसफर करें.
  • फोन में सेव Contacts का बैकअप लें।
  • फोन 50% से ज्यादा चार्ज होना आवश्यक हैं।

मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गया लेख पढियें।

मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल्स ट्रांसफर करने के ये है आसान तरीकें

Phone Root करने के फायदे

फोन की परफॉर्मेंस बढ़ना

कई लोगों के पास पुराना फोन होता हैं। फोन की परफॉर्मेंस से आप ना खुश हो तो मोबाइल रूट करना आपके लिए फायदेमंद हैं। फोन रूट करने के बाद आप फोन का सॉफ्टवेयर बदल सकते हो जिससे फोन की परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी आती हैं। बैटरी सेविंग में भी इससे आपको काफी फायदा मिलता हैं।

मनचाहे ऐप्स का इस्तेमाल करना

कई ऐसे ऐप्स होते हैं जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होते। कई अनाधिकृत ऐप्स जिन्हे नॉर्मल फोन डाउनलोड करने के अनुमति नहीं देता। फोन रूट करने के बाद आप उन्हें भी डाउनलोड कर सकते हों। ऐप्स में अनेक बदलाव कर सकते हों। जैसे की- एड्स बंद करना, ऐप्स के स्वरूप को बदलना‌

फोन कस्टमाइज करना

फोन रूट करने के बाद Apps, Themes, Wallpapers, Settings, Fonts ऐसे अनेक फीचर्स को आसानी से कस्टमाइज्ड कर सकते हों। मोबाइल का पूरा कंट्रोल आपके हाथ में होता हैं। मोबाइल में मनचाहे बदलाव कर सकते हों। फोन रूट करने के बाद आप उसे पूरी तरह कस्टमाइज कर सकते हों। फोन में ढेरों बदलाव कर सकते हों।

इसे भी पढ़ें

Phone Root करने के नुकसान

वारंटी रद्द होना

फोन रूट करने से फोन की वारंटी खत्म हो जाती हैं। रूट करने के बाद फोन खराब होने पर सर्विस सेंटर में फ्री सर्विस नहीं मिल पाती। उसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। वारंटी डेट चल रही हो फिर भी आपको फ्री सर्विस नहीं मिलती। फोन रूट करने का यह सबसे बड़ा नुकसान हैं।

सिक्योरिटी खत्म हो जाना

फोन रूट करने के बाद फोन की सिक्योरिटी खत्म हो जाती हैं। मोबाइल निर्माता मोबाइल सिक्योरिटी पर आधारित मोबाइल में अधिक बदलाव करते रहते हैं। जिससे आपका मोबाइल हैक होने से या डाटा चोरी होने से बचता हैं। किंतु फोन रूट करने के बाद मोबाइल में सिक्योरिटी नहीं होती। इससे मोबाइल में Malware घुसने की की संभावनाएं बढ़ जाती है जिससे मोबाइल को खतरा हो सकता हैं।

अपडेट्स ना आना

फोन रूट करने के बाद नॉर्मल फोन की तरह समय-समय पर अपडेट्स नहीं आ पाती। अपडेट्स ना आने पर फोन की सुरक्षा पर काफी बुरा असर पड़ता हैं। वैसे तो अपने फोन को अपडेट कर सकते हो लेकिन कंपनी की तरफ से अपडेट आना बंद हो जाता हैं।

ऐप्स ना चलना

फोन रूट करने के बाद फोन में कई ऐप्स काम नहीं करते। वैसे तो फोन रूट करने के बाद हम मनचाहे अनेक ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन कई ऐसे एप्स होते हैं जिन्हें अधिक सिक्योरिटी प्रदान होती हैंं। कई बैंकिंग ऐप्स, ट्रेडिंग से संबंधित ऐप्स, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ऐप्स रूट किए हुए फोन में नहीं चल पातें।

किन फोन्स को रूट करना चाहिए

ज्यादातर पुराने फोन रूट करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं। नए स्मार्टफोंस में अनेक फीचर्स मौजूद होते हैं। नए फोन को रूट ना करें। फोन रूट करना मोबाइल की सुरक्षा के लिए हानिकारक होता हैं। इससे कई बार मोबाइल खराब हो जाता है इसीलिए हमेशा पुराना मोबाइल रूट करे जिससे आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

Phone Root करना चाहिए या नहीं ?

फोन को रूट करने से फायदे के साथ-साथ अनेक नुकसान भी होते हैं। आपको सॉफ्टवेयर, मोबाइल, फोन रूट की जानकारी हो तभी फोन रूट करें। आवश्यकता ना होने पर फोन रूट ना करें।

इस लेख में हमने Android Phone Root kaise kare के बारे में विस्तार से चर्चा की हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment