एयरटेल का बैलेंस चेक करने के यह है आसान तरीकें। Airtel ka balance kaise check kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Airtel ka balance kaise check kare: एयरटेल अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स और मजबूत कार्यक्षमता के दम पर आज भारत की महत्वपूर्ण टेलीकॉम कंपनी बनकर उभरी हैं। भारत में लाखों लोग एयरटेल सिम इस्तेमाल करते हैं। हम अक्सर किसी कारण से अपनी सिम का बैलेंस जानना चाहते हैं। इसलिए इस लेख में हम एयरटेल का SMS, पोस्टपेड और प्रीपेड सभी तरह का बैलेंस चेक करने के अनेक तरीके बताने वाले हैं।

बहुतांश स्मार्टफोन यूजर्स लिमिटेड प्लेन वाला रिचार्ज करते हैं। इसमें एक दिन के लिए सीमित इंटरनेट दिया जाता हैं। हम कई बार ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल कर लेते हैं। तब हमें आज के लिए कितना इंटरनेट डाटा बचा है यह जानना आवश्यक हो जाता हैं। तो आईए जानते हैं Airtel ka balance kaise check kare

Airtel ka balance kaise check kare

एयरटेल का डाटा बैलेंस, SMS बैलेंस, एयरटेल प्लान वैलिडिटी, टॉक टाइम, और एयरटेल पोस्टपेड बैलेंस चेक करने के अलग-अलग तरीके हैं। इन्हीं तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी हैं।

इसे भी पढ़ें:

जिओ का बैलेंस चेक करें आसानी से, जानें यह आसान तरीकें

Airtel डाटा बैलेंस चेक कैसे करें

एयरटेल में प्रीपेड ग्राहकों के लिए अपना डाटा बैलेंस चेक करने एक USSD Code दिया हैं। डाटा बैलेंस चेक करने के लिए एयरटेल यूजर्स को *123*10# कोड डायल करना होगा। अब आपका डाटा बैलेंस आसानी से चेक हो जाएगा।

Airtel टॉक टाइम बैलेंस कैसे चेक करें

टॉकटाइम बैलेंस चेक करने के लिए भी एयरटेल की तरफ से एक USSD Code दिया गया हैं। *123# डायल करें अब आपको एयरटेल का टॉकटाइम बैलेंस मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Airtel प्लान वैलिडिटी कैसे चेक करें

एयरटेल का प्लान वैलिडिटी चेक करने के लिए प्रीपेड यूजर्स के लिए USSD Code दिया गया हैं। *121*2# डायल करते ही आपको एयरटेल की प्लान वैलिडिटी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Airtel SMS बैलेंस कैसे चेक करें

एयरटेल यूजर्स के लिए SMS बैलेंस चेक करने के लिए एयरटेल ने USSD Code दिया हैं। *121*7# डायल करने के बाद एयरटेल का SMS बैलेंस आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Airtel पोस्टपेड का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए डाटा बैलेंस चेक करने के अनेक तरीके हैं। जिसमें से यह एक तरीका हैं। *121# डायल करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एयरटेल का डाटा बैलेंस दिखाई देगा।

Airtel की वेबसाइट से Airtel ka balance kaise check kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले airtel.in इस लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: अब अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • स्टेप 3: आपके एयरटेल मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर लॉगिन करें।
  • स्टेप 4: अब हम स्क्रीन पर आपको डाटा बैलेंस चेक करने का ऑप्शन आएगा। इसी के साथ आप उसमें प्लान वैलिडिटी भी चेक कर सकते हों।

Airtel Thanks App से Airtel ka balance kaise check kare

Airtel Thanks App- download link

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Airtel Thanks App डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: अपना एयरटेल नंबर डालें।
  • स्टेप 3: अब आपके एयरटेल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर लॉगिन करें।
  • स्टेप 4: अब प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
Airtel ka balance kaise check kare
  • स्टेप 5: My services पर क्लिक करें।
Airtel ka balance kaise check kare
  • स्टेप 6: यहां पर आपको नंबर के साथ आपका डाटा बैलेंस दिखाई देगा।
  • स्टेप 7: पूरी प्लान डीटेल्स जाननी हों तो नंबर पर क्लिक करें।

Airtel कस्टमर केयर से Airtel ka balance kaise check kare

एयरटेल का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका है कस्टमर केयर से कांटेक्ट करना। 121 पर कॉल करने के बाद आपको पूरी रिचार्ज प्लान के डीटेल्स के बारे में बता दिया जाएगा।

इस लेख में हमने आपको Airtel ka balance kaise check kare इसके बारें में विस्तार से जानकारी दी हैं. अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें.

अगर आपके मन में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई सवाल हैं तो आप हमसे व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम पर कांटेक्ट कर सकते हों.

Leave a Comment