Ad block kaise kare: क्या आप भी आपके मोबाइल पर आने वाले Ads से परेशान हो और आप भी यह जानना चाहते हों की मोबाइल में Ad block kaise kare तो यह लेख आपके लिए हैं। फोन पर अक्सर Ads आने से हम भी परेशान हो चुके होते हैं। हद तो तब हो जाती हैं जब किसी जरुरी काम के बिच में Ad आती हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की हम यह Ads बंद कर सकते हैं? अगर जवाब हैं नहीं, तो जानिएं इस लेख में….
मोबाइल पर आने वाली Ads को हमेशा के लिए ब्लॉक किया जा सकता हैं। जिससे आप के काम में बाधा ना आयें। मोबाइल में ऐक ऐसी सेटिंग हैं जिसकी मदत से आप आसानी से मोबाइल पर आने सारी Ads ब्लॉक सकते हों।
Ad block kaise kare
- स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएँ।
- स्टेप 2: google पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: अब All services पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: अब नीचे स्क्रोल करके Ads पर क्लीक करें।

- स्टेप 5: अब Delete advertising ID पर क्लीक करें।

- स्टेप 6: अब और एक बार Delete advertising ID पर क्लीक करें।

अब आपके मोबाइल में आने वाले Ads बंद हो जायेंगे।
इसे भी पढ़ें:
गूगल मैप से पैसे कमाने के यह है आसान तरीकें
Ad block क्यों किये जाते हैं
हमारे मोबाइल में कई बार ज्यादा Ads दिखने लगते हैं। जिससे हमें काम करते समय काफी परेशानी आती हैं। ज्यादा Ads दिखने पर हमारा मोबाइल स्लो चलने लगता हैं। इसी के साथ मोबाइल भी हैंग होने लगता हैं। जिन्हें हम बंद करना चाहते हैं।
Ad block करने के फायदे
- ज्यादा Ads हमारे मोबाइल की स्पीड कम होने लगती हैं।
- ज्यादा Ads दिखने से हमारे मोबाइल का डाटा ज्यादा खर्च होता हैं।
- कई Ads 18+ होती हैं जो हमें विचलित करती हैं।
- ज्यादा Ads दिखने से मोबाइल हैंग होने लगता हैं।
- बार बार मोबाइल स्क्रीन पर Ads आने पर हम मोबाइल में जो काम कर रहे हैं उसमें बाधा आती हैं।
- कई Ads हमारे मोबाइल के लिए मेलवेयर और अन्य खतरा लेकर आ सकती हैं।
इस लेख में हमने आपको अपने मोबाइल में आने वाले Ads block kaise kare इसके बारें में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें। अगर आपके मन में टेक्नोलोजी से रिलेटेड कोई सवाल हैं तो आप हमसे व्हाट्सऐप या टेलीग्राम से जुड़कर सवाल पूछ सकते हैं।