Google Account kaise banaye: गूगल का नाम आज कोन नही जानता। गूगल के अनेक ऐप्स हैं। जिनका इस्तेमाल हम रोजमर्रा के जीवन में करते हैं। Google Playstore, Google Pay, Google Maps, Google Docs, Google Drive जैसे अनेक ऐप्स हैं जो Google के द्वारा निर्मित हैं। इन सभी ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए हमें गूगल अकाउंट बनाना पड़ता हैं। इस लेख में हम गूगल अकाउंट बनाने के कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं। जिन्हें जानकर आप आसानी से गूगल अकाउंट बना सकते हैं।
गूगल अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कुछ बेसिक जानकारी होना आवश्यक हैं। जिनकी मदद से हम आसानी से गूगल में अकाउंट बना सकते हैं।हम पर्सनल युज के लिए और बिजनेस के लिए अलग-अलग गूगल अकाउंट बना सकते हैं। तो स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए स्टेप बाय स्टेप Google Account kaise banaye
Google Account kaise banaye
Google Account क्या होता हैं
Google एक ऑनलाइन सेवा हैं। जिसमें हमें अनेक सेवाएं मिलती हैं। गूगल के अनेक से ऐप्स हैं। जिन्हें हम अक्सर इस्तेमाल करते हैं। गूगल के सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए हमें Google में एक Account बनाना पड़ता हैं। जिसमें हमें एक Email id और पासवर्ड बनाना पड़ता हैं। जिनका इस्तेमाल करके हम गूगल के सभी ऐप्स में अपना अकाउंट बना सकते हैं और गूगल की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
मोबाइल में Google Account kaise banaye
- स्टेप 1: गूगल में जाकर प्रोफाइल पर क्लीक करें।
- स्टेप 2: अब Email id पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करके Add another account पर क्लीक करें।
- स्टेप 4: Google पर क्लीक करें।
- स्टेप 4: अब Create Account पर क्लीक करें।
- स्टेप 5: For My Personal Use पर क्लीक करें।
- स्टेप 6: अब अपना नाम एंटर करें।
- स्टेप 7: अब अपना Birth Date और Gender डालें।
- स्टेप 8: अब अपना नाम डालकर आगे कुछ अंक डालें। (जैसे- shyampandit7389)
- स्टेप 9: अब एक पासवर्ड बनायें। (जैसे- shyam124pandit)
- स्टेप 10: अब आपकी Email id बन चुकी हैं।
- स्टेप 11: अब Next पर क्लीक करें।
- स्टेप 12: अब i agree पर क्लीक करें।
अब आपका गूगल अकाउंट बन चूका हैं।
इसे भी पढ़ें:
Gmail ID का पासवर्ड देखें, बड़े आसानी से
कंप्यूटर में Google Account kaise banaye
- स्टेप 1: गूगल पर क्लीक करके प्रोफाइल पर क्लीक करें।
- स्टेप 2: अब Add पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: अब Sign in पर क्लीक करें।
- स्टेप 4: अब Create Account पर क्लीक करें।
- स्टेप 5: अब For my personal use पर क्लीक करें।
- स्टेप 6: अब अपना नाम डालें।
- स्टेप 7: अपनी Birth date और Gender डालें
- स्टेप 8: अब एक Email id बनायें। जैसे- suhassharma1789
- स्टेप 9: अब एक पासवर्ड बनायें। जैसे – suhas128sharma
- स्टेप 10: वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें।
- स्टेप 11: आपके मोबाइल पर एक कोड प्राप्त होगा उसे यहां डालें।
- स्टेप 12: अगर रिकवरी के लिए दूसरा Email id डालना चाहते हों तो डालें वरना Skip पर क्लीक करें।
- स्टेप 13: अब आपने जो मोबाइल नंबर रिकवरी के लिए इंटर किया हैं वह दिखाई देगा।
- स्टेप 14: अब नीचे स्क्रॉल करके i agree पर क्लीक करें।
- स्टेप 15: अब Yes, iam पर क्लीक करें।
अब आपका गूगल अकाउंट बन चुका हैं।
Google Account के फायदे
- गूगल के ऐप्स ओपन करने Google Account की जरुरत पड़ती हैं।
- गूगल की अनेक सेवाएं हैं जो हम रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते हैं।
- Email id का उपयोग अनेक कामों के लिए होता हैं।
- Google Maps, Google Playstore, Google Photos, Google search जैसे अनेक प्लेटफार्म है। जिन्हें इस्तेमाल करना हमने फायदेमंद होता हैं।
- खोया हुआ मोबाइल ढूंढने के लिए भी Google Account का उपयोग होता हैं।
- मोबाइल का डेटा क्लाउड में स्टोर करने के लिए Google Drive का उपयोग कर सकते हैं।
इस लेख में हमने आपको Google Account kaise banaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी समय पर अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।