ringtone kaise set kare: हमें जब भी किसी का कॉल आता है तो हमारे मोबाइल की रिंगटोन बजती हैं। हम कई बार दूसरे के फोन में अलग-अलग रिंगटोन सुनते हैं। उसमें से हमें एकाद रिंगटोन पसंद आती हैं। कई बार गाना सुनते समय भी हमें गाने का कुछ हिस्सा पसंद आता है और हम उसे अपने मोबाइल की रिंगटोन पर रखना चाहते हैं लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करते हैं इसके बारे में जानकारी नहीं हैं। इसलिए हम इसी के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर आए हैं।
आपके फोन की रिंगटोन कुछ हद तक आपका व्यक्तित्व दर्शाती हैं। इसीलिए आप लोगों को इंप्रेस करने के लिए अच्छी और इंप्रेसिव रिंगटोन रखना चाहते हैं इसीलिए रिंगटोन का महत्व काफी बढ़ जाता हैं। इस लेख में हम अनेक प्रकार बताएंगे जिसे आप अपनी पसंदीदा रिंगटोन मोबाइल में सेट कर सकते हों।
ringtone kaise set kare
मोबाइल की सेटिंग से ringtone kaise set kare
- स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जायें।
- स्टेप 2: Sound & vibration पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: अब Ringtone पर क्लीक करें।
- स्टेप 4: अब इसमें बहुत सारे रिंगटोन दिए है उसमें से जो रिंगटोन सेट करनी हैं उसपर क्लीक करें।
- स्टेप 5: अब आपकी रिंगटोन सेट हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें:
किसी भी WiFi का पासवर्ड कैसे पता करें, जानें यह आसान तरीकें
मोबाइल में Music ringtone kaise set kare
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
- स्टेप 2: Sound & vibration पर क्लीक करें।
- स्टेप 3: अब Ringtone पर क्लीक करें।
- स्टेप 4: अब On this devise पर क्लीक करें
- स्टेप 5: इसमें से जो रिंगटोन सेट करनी हैं उसपर क्लीक करें।
- स्टेप 6: अब आपकी रिंगटोन सेट हो चुकी हैं।
मोबाइल में Custom ringtone kaise set kare
किसी भी खास नंबर के लिए रिकॉर्डिंग सेट करना चाहते हों तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। किसी एक नंबर के लिए अलग रिंगटोन सेट करना उसे Custom ringtone कहा जाता हैं।
- स्टेप 1: मोबाइल में कांटेक्ट ऐप ओपन करें।
- स्टेप 2: अब ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब Set ringtone पर क्लीक करें।
- स्टेप 4: अब इसमें से कोई भी पसंदीदा रिंगटोन चुनें।
- स्टेप 5: अगर म्यूजिक रिंगटोन सेट करनी है तो On this devise पर क्लीक करें।
- स्टेप 6: अब जो रिंगटोन सेट करनी है उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: आपकी पसंदीदा रिंगटोन सेट हो चुकी हैं।
इस लेख में हमने आपको ringtone kaise set kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सऐप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।