Moto G45 5G: मोटरोला अपनी G सीरीज का विस्तार करते हुए जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Moto G45 5G मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा हैं। 21 अगस्त को भारत में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन प्रीमियम वेगन लेदर डिजाइन से लेस होगा। 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स भी शानदार हैं।
लिस्टिंग में स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी मिली हैं। स्मार्टफोन की लूक और डिजाइन के बारे में काफी चर्चा हो रही हैं। लॉन्च होने के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Moto G45 5G में 6.5 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता हैं। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसी के साथ Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 का प्रोसेसर दिया जा सकता हैं।
कंपनी के इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट ब्रिलिएंट ब्लू, विवा मैजेंटा और ब्रिलिएंट ग्रीन में उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन वेगन लेदर डिज़ाइन के साथ आएगा। स्मार्टफ़ोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा अन्य वेरिएंट्स की जानकारी लॉन्चिंग के समय मिल जाएगी।
Moto G45 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 4500mAh की बैटरी दी जाएगी। स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली होगा। जिसकी कीमत लभग 15000 रुपये हो सकती हैं। 21 अगस्त को स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद आप इस फोन को Flipkart से खरीद सकते हों।